आपका -विपुल
कहां पढ़ा था, पता नहीं लेकिन ये कहीं पढ़ा था कि एयरो डायनामिक्स के किसी भी नियम के अनुसार एक काला भौंरा उड़ नहीं सकता,उन नियमों के अनुसार भौंरे का शरीर उड़ने लायक़ नहीं लेकिन भौंरा उड़ता है क्योंकि उड़े बगैर उसका गुजारा नहीं।जीवन में भी वही देखते हैं आप।देखते हैं पर गौर नहीं करते
बहुत से उन लड़कों को मैंने ट्रेनों में धक्के खाते, सेल्समैन के तौर पर बकचोमड़ी के रिकॉर्ड तोड़ते देखा जो अच्छे घर के शांत और शर्मीले थे।हमेशा लड़ाई के मूड में रहने वालों को शांत चित्त होते देखा और घर में एक पल न रह सकने वालों को 24 घंटेऑफिस में देखा।वजह वही इसके बिना गुजारा नहीं।
विकल्प हीनता की स्थिति आपको मजबूत बना देती है और निर्णायक भी। जब आपको पता हो कि अब जो काम आपके सामने है, इसे किए बगैर गुजारा नहीं तो आपको झक मार कर करना होता है भले ही आपके लेवल से बहुत ऊपर का हो।
बहुत ज्यादा विकल्प बहुत ज्यादा कमजोर कर देते हैं व्यक्ति को ।
कैरियर क्षेत्र में भी यही है। आप पिकासो या लियोनार्डो द विंची नहीं हैं। हर क्षेत्र में हाथ पांव मत मारो। एक इंजीनियर डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं करता और एक हड्डी के डाक्टर को शेयर मार्केट की ज्ञान की जरूरत नहीं पड़ती। एक क्षेत्र तय करो अपने कैरियर के लिए शुरुआत से ही।
जब आप मान लोगे कि एक यही क्षेत्र आपका है तो ही कैरियर में तरक्की कर पाओगे ।
एक क्षेत्र पकड़ो। और उसी में तन मन धन से लग जाओ ।
एक दिन में सफलता नहीं मिलती।
लेकिन एक न एक दिन सफलता मिलती ज़रूर है।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com