Spread the love

हर देश के दो सर्वकालिक महान क्रिकेटर
आपका – विपुल

अगर किसी देश के दो सर्वकालिक महान क्रिकेटर चुनने हों तो वो कौन होंगे?
सिर्फ दो क्रिकेटर जिनसे उस देश के क्रिकेट इतिहास और ताकतवर होने का पता चल जाये।
मैंने थोड़ी कोशिश की हर देश के ऐसे दो क्रिकेटर चुनूं।
मेरी इस कोशिश पर नजर डालें तो जरा 🙏।
भारत के लिये मेरे अनुसार ये कपिल देव और सचिन तेंदुलकर होंगे।
सचिन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का, सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन,सबसे ज्यादा टेस्ट रन और सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन,सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड है इसलिये।


पर कपिल देव सचिन से ज्यादा विलक्षण हैं।
किसी दूसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के नाम 5000 टेस्ट रन के साथ 400 टेस्ट विकेट नहीं हैं।कपिल देव के पास इसके अलावा कप्तान के तौर पर भारत का पहला एकदिवसीय विश्वकप भी है। एक समय टेस्ट के सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड भी था।
पाकिस्तान के लिये ये मेरे अनुसार इमरान खान और वसीम अकरम होंगे।हालांकि हनीफ मोहम्मद जावेद मियांदाद अच्छे बल्लेबाज थे।यूनिस खान भी।
पर इमरान ने पाकिस्तान को कप्तान के तौर पर इकलौता विश्वकप जिताया साथ ही इमरान अविश्वसनीय टेस्ट आल राउंडर थे , जिनका 88 टेस्ट मैचों के बाद गेंदबाजी में 22 का और बल्लेबाजी में 37 का औसत रहा हो।


वसीम अकरम से बड़ा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अभी तक दिखा नहीं जिसने 900 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट मात्र 23 के औसत से ले रखे हों।
श्रीलंका के लिये ये मुथैया मुरलीधरन और अरविंद डिसिल्वा होंगे।
संगकारा ने भले रिकॉर्ड तोड़ रखे हों पर श्रीलंका क्रिकेट को विश्व पटल पर सबसे मजबूत टीमों के बीच जगह बनाने में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले मुरली को नजरअंदाज नहीं कर सकते।

और उन अरविंद डिसिल्वा को भी नहीं भूल सकते जिनकी बेखौफ और क्लासिक बल्लेबाजी का कमजोर श्रीलंका टीम को मजबूत टीमों में स्थापित करने में बड़ा योगदान था। अरविंद डिसिल्वा ने कभी भी मौके नहीं चूके बड़े अवसरों पर
बांग्लादेश को टेस्ट क्रिकेट में 20 साल हो गये पर बड़ा नाम नहीं बना पाये।
अभी भी 14730 अंतरराष्ट्रीय रन और 712 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन आल राउंडर शाकिब अल हसन और 15249 इंटरनेशनल रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को ही मैं इनके सबसे बड़े दो खिलाड़ी मानूंगा।


अफगानिस्तान की बात भी लगे हाथों।
पहला बड़ा खिलाड़ी मैं ऑफ स्पिन ऑल राउंडर मोहम्मद नबी को मानूंगा जो नेपाल भूटान के खिलाफ खेलते खेलते दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में हराने तक टीम के साथ था।
दूसरा लेग स्पिनर राशिद खान,जो हर बड़ी क्रिकेट लीग का पोस्टर बॉय है।


नबी -5798 अंतर्राष्ट्रीय रन,
276 अंतर्राष्ट्रीय विकेट
राशिद – 1912अंतर्राष्ट्रीय रन,
381अंतर्राष्ट्रीय विकेट
जिम्बावे के दो सबसे बड़े खिलाड़ी चुनना बिल्कुल कठिन नहीं है।पूरे क्रिकेट इतिहास के चुनिंदा महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक एंडी फ्लावर को चुनने में कोई तकलीफ नहीं।

50 से ज्यादा टेस्ट विकेटकीपर के तौर पर खेलने के बाद भी बल्लेबाजी में 50 से ज्यादा औसत है एंडी फ्लावर का।

वहीं मात्र 10 रनों से 2000 टेस्ट रन और 200 टेस्ट विकेट का डबल बनाने से चूके तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक इतने बड़े खिलाड़ी थे कि किसी और टीम से होते तो महान ऑलराउंडर की गिनती में नाम शुमार हो जाता इनका।
इसमें शायद ही कोई असहमत हो।
दक्षिण अफ्रीका के दो महानतम खिलाड़ियों में से पहले तो जैकस कालिस ही होंगे।उन्होंने इतने ज्यादा रन बना रखे हैं और विकेट भी ले रखे हैं जो कल्पनातीत हैं।


दूसरे नाम पर कई लोग कई नाम बता सकते हैं।पर मेरे अनुसार ये शॉन पोलॉक होंगे।
टेस्ट और वनडे दोनों में 3000 रन 300 विकेट किसी और के नाम हैं क्या? अकेले शॉन पोलॉक ही ऐसे खिलाड़ी हैं पूरे क्रिकेट जगत में।
न्यूजीलैंड के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक तो निश्चित तौर पर विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली ही रहेंगे जिनके नाम एक समय टेस्ट के सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रहा।3000 टेस्ट रन और 300 विकेट का डबल भी है हेडली के नाम जहां गेंदबाजी औसत मात्र 22 है और बल्लेबाजी औसत 27 का।

और दूसरे नाम पर मार्टिन क्रो और केन विलियमसन पर चर्चा हो सकती है।
मैं केन विलियमसन को चुनूंगा। उसने बहुत कुछ ऐसा प्राप्त किया जो उसे मार्टिन क्रो से आगे रखेगा। जैसे 8800 टेस्ट रन और दो एकदिवसीय विश्वकप फाइनल के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब


ऑस्ट्रेलिया का पहला बड़ा खिलाड़ी शेन वॉर्न ही होगा। जादुई लेग स्पिनर।
दूसरे नाम के लिये डेनिस लिली से लेकर स्टीव वॉग और पॉन्टिंग तक के नाम हैं।
पर मैं किसी भी पिच और किसी भी मौसम में एकदम निशाने पर रहने वाले तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को चुनूंगा।
वार्न और मैकग्रा के एक साथ खेले बिना ऑस्ट्रेलिया का स्वर्णयुग कभी नहीं आता।

इंग्लैंड का क्रिकेट इतिहास सबसे पुराना है।पर मुझे नहीं लगता इयान बॉथम जैसा स्तरीय आल राउंडर कभी इनके यहां और कोई आया जो बैटिंग और बोलिंग दोनों के दम पर टीम में आ सकता हो।
दूसरा खिलाड़ी एलिस्टर कुक जिनके टेस्ट रन के साथ कप्तान कुक की एशेज जीत और भारत में जीत भी मायने रखते हैं।

और अंत में वेस्टइंडीज।
इनका क्रिकेट इतिहास इतना गौरवशाली है कि आप कोई भी दो नाम चुनो, लोग असहमत होंगे।
पर मैं किंग विवियन रिचर्ड्स को चुनूंगा,जो गेंदबाजों के लिए दुस्वप्न थे और कप्तान के तौर पर 9 सालों में कोई टेस्ट सीरीज न हारे।


दूसरे ब्रायन लारा।


दो दो बार एक टेस्ट पारी के सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन।
कितने बनाये थे ?
501 नाबाद!
वो अभी अपने घर नहीं, इंग्लैंड में। काउंटी में।
🙏🙏
आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित – Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *