Spread the love

विपुल

विपुल

आज हम क्रिकेट में स्ट्राइक रेट के बारे में बात करेंगे।
यदि आप क्रिकेट के बारे में ज़्यादा नहीं जानते हैं तो औसत और स्ट्राइक रेट के बीच भी भ्रमित होंगे और गेंदबाजी स्ट्राइक रेट और बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट के बीच भी भ्रमित होंगे।

गेंदबाज़ी औसत

गेंदबाजी औसत

गेंदबाज़ी औसत दरअसल गेंदबाज द्वारा कुल दिए गए रनों की संख्या में गेंदबाज द्वारा कुल लिये गये विकेटों की संख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है।जैसे किसी गेंदबाज ने 20 रन देकर 5 विकेट लिये तो उसका गेंदबाज़ी औसत 20/5 = 4 होगा।

बल्लेबाज़ी औसत

बल्लेबाज़ी औसत किसी बल्लेबाज द्वारा कुल बनाये गए रनों में उसकी उन पारियों की संख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है ,जिन पारियों में वो खिलाड़ी आउट हुआ।


जैसे किसी बल्लेबाज ने 100 पारियां खेलीं 20 बार नॉट आउट रहा ,और 1600 रन बनाए तो उसका बल्लेबाजी औसत 1600/80= 20 होगा।

बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट

बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट दरअसल किसी बल्लेबाज के 100 गेंदों पर बनाये गए रनों की संख्या होता है।जैसे किसी बल्लेबाज ने 100 गेंदों पर 70 रन बनाए तो उस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 70 होगा।उसने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए तो स्ट्राइक रेट 80 होगा।
1 गेंद पर 6 रन बनाए तो स्ट्राइक रेट 600 होगा।

स्ट्राइक रेट =कुल बनाये गए रन ×100/खेली गई गेंदों की संख्या।
सीमित ओवर क्रिकेट में स्ट्राइक रेट बहुत महत्वपूर्ण है जहाँ गेंदों की सँख्या सीमित होती है।टेस्ट क्रिकेट में भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब निर्धारित ओवर्स में रनों का पीछा करना हो।स्ट्राइक रेट टेस्ट ओपनिंग के लिये भी महत्वपूर्ण है।

टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज (न्यूनतम 50 टेस्ट )

टेस्ट मैचों में अगर उन खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट पर नज़र डालें जिन्होंने कम से कम 50 मैच खेले हैं और 5000 से ज़्यादा टेस्ट रन बनाये हैं तो नंबर 1 पर आपको अपने वीरेंद्र सहवाग 108 मैचों में 8586 रन और 82.23 के स्ट्राइक रेट के साथ मिलेंगे जिनके ठीक पीछे आपको ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट मिलेंगे जिन्होंने 96 मैचों में 81.95 के स्ट्राइक रेट से 5570 रन बनाये थे।

एकदिवसीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज (न्यूनतम 100 वनडे )

एकदिवसीय में शाहिद अफरीदी ऐसे बल्लेबाज़ों की सूची में प्रथम स्थान पर हैं जिन्होंने कम से कम 100 वनडे खेले हैं और 5000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के अफरीदी ने 398 वनडे में 117 के स्ट्राइक रेट से 8064 रन1 बनाये हैं।
अपने वीरू यहाँ दूसरे नम्बर पर हैं जिन्होंने 251 वनडे में 104.33 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाये हैं।
धुंआधार खेलते दिखने वाले इंग्लैंड के जोनी बैरिस्टो का स्ट्राइक रेट वीरू से कम ही है।एबी डिविलियर्स वीरू से पीछे हैं जिन्होंने 228 मैचों में 101.09 के स्ट्राइक रेट से 9577 रन बनाये हैं ।
गिलक्रिस्ट एबी के बाद आते हैं जिन्होंने 287 मैचों में 96.94 के स्ट्राइक रेट से 9619 रन बनाये हैं।
तो आपने गौर किया ?

बेमिसाल वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग 100 से ज़्यादा टेस्ट मैचों में 8000 से ज़्यादा रन बनाने के बाद विस्फोटक गिलक्रिस्ट से आगे हैं।नंबर 1 पर हैं।डिविलियर्स ,पीटरसन जैसे दिग्गज लिस्ट में वीरू से बहुत पीछे हैं।
वहीं वनडे में वीरू प्रॉपर टिल्लेबाज अफरीदी ,जिन्हें बल्लेबाज़ मानने का गुनाह मैं नहीं कर सकता ,के ठीक बाद दूसरे नंबर पर हैं ।डिविलियर्स ,गिलक्रिस्ट यहाँ भी वीरू से पीछे हैं।
वीरू बेमिसाल थे।

सर विवियन रिचर्ड्स

बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट के सम्बंध में वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स का उल्लेख किये बिना बात पूरी नहीं होगी जिनका 70 80 के दशक में 100 से ज़्यादा टेस्ट और वनडे खेल कर 90 के स्ट्राइक रेट से 15000 से ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाये ।टेस्ट में 8000 और वनडे में 6000 ।


रिचर्ड्स का स्ट्राइक रेट उस ज़माने में 90 था जब 65- 70 स्ट्राइक बेहद अच्छा माना जाता था।
वेस्टइंडीज की विश्वविजय में रिचर्ड्स इसीलिए सबसे बड़े महारथी थे।

गेंदबाज़ी स्ट्राइक रेट

गेंदबाज के लिये स्ट्राइक रेट को मैं एवरेज से ज़्यादा महत्वपूर्ण मानता हूँ।गेंदबाज़ी स्ट्राइक रेट बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट से अलग होता है।गेंदबाज़ी स्ट्राइक रेट दरअसल उन फेंकी गई गेंदों की संख्या होती है जितनी गेंदे फेंकने के बाद गेंदबाज एक विकेट लेता है।जैसे कोई गेंदबाज अगर हर 50 गेंदों के बाद एक विकेट लेता है तो उस गेंदबाज का स्ट्राइक रेट 50 होगा।

टेस्ट में अच्छे स्ट्राइक रेट वाला गेंदबाज़ हर कप्तान को चाहिए होता है ,जहां 20 विकेट लेना ज़्यादा महत्वपूर्ण है।रन कम देना ज़्यादातर इतना महत्व नहीं रखता।
आप ही बताइये टेस्ट 10 ओवर में 20 रन देकर कोई विकेट लेने वाला गेंदबाज अच्छा है या 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लेने वाला ?
हां अगर 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लेने वाला गेंदबाज मिल जाये तो सोने पे सुहागा।
स्पिन गेंदबाज अक्सर विकेट खरीदने की कोशिश करते हैं1 इसलिए उनका एवरेज ज़्यादा होता है पर स्ट्राइक रेट इतना खराब नहीं होता।

टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज (न्यूनतम 50 टेस्ट )

अगर ऐसे टेस्ट गेंदबाज़ों की बात की जाए जिन्होंने 50 से ज़्यादा टेस्ट खेलकर 200 से ज़्यादा विकेट लिये हैं तो दक्षिण अफ्रीका के पेसर कैगिसो रबाडा प्रथम स्थान पर हैं।
55 टेस्ट में 22.46 एवरेज और 40.20 स्ट्राइक रेट से 257 विकेट रबाडा के नाम हैं।

दक्षिण अफ्रीका के ही डेल स्टेन 93 टेस्ट में 22.95 एवरेज और 42.30 के स्ट्राइक रेट से 439 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं और पाकिस्तान के वकार यूनिस 87 टेस्ट में 43.40 स्ट्राइक रेट और 23.56 के एवरेज से 373 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय वर्तमान टेस्ट गेंदबाज़ों में बुमराह का का स्ट्राइक रेट 48.90 है ,शमी का 50.10 और अश्विन का 52.20

महारथी मैल्कम मार्शल

तमाम तेज़ गेंदबाज़ों के बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज मैल्कम मार्शल आपका ध्यान विशेष रूप से आकर्षित करते हैं ।80 से ज़्यादा टेस्ट मैच
21 से कम एवरेज ,47 से कम स्ट्राइक रेट।350 से ज्यादा विकेट |

मैल्कम मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 एवरेज और 46.70 एवरेज से 376 विकेट लिये हैं ।
महारथी मार्शल।

एकदिवसीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज (न्यूनतम 100 वनडे)

एकदिवसीय में ऐसे गेंदबाज जिन्होंने कम से कम 100 मैच खेले हों और कम से कम 150 विकेट लिए हों उनमें नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क हैं जिन्होंने 105 वनडे में 22.22 के एवरेज और 26.20 के स्ट्राइक रेट से 206 विकेट लिये हैं।ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली 221 वनडे में 23.36 एवरेज ,29.40 स्ट्राइक रेट से 380 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।सकलैन मुश्ताक 169 मैच 288 विकेट 30.4 स्ट्राइक रेट से तीसरे स्थान पर हैं।वकार 30.50 स्ट्राइक रेट से 416 विकेट लेकर यहाँ भी टॉप 5 में चौथे स्थान पर हैं ।


भारत के गेंदबाज़ों में अमित मिश्रा 29.90 स्ट्राइक रेट के साथ सर्वश्रेष्ठ हैं।
चहल का स्ट्राइक रेट 30.20 है।शार्दूल ठाकुर का 31.20,बुमराह का स्ट्राइक रेट 31.40 है जो पाकिस्तान के शोएब अख्तर के बराबर का है।

आशा है आपको ये लेख पसन्द आया होगा।


मेरी कोशिश हिंदी में क्रिकेट पर लिखने की है।यदि आप मेरे प्रयास को पसन्द कर रहे हैं तो कृपया exxcricketer.com के लेखों को अपने क्रिकेट प्रेमी साथियों को फॉरवर्ड करें।आपका एक छोटा सा सहयोग हमें बहुत मदद करेगा ।
धन्यवाद
विपुल

विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित-Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *