Spread the love

लेखक -विपुल @exx_cricketer

चलो !
आज केवल बाएं हाथ के खिलाड़ियों की टेस्ट एकादश बनाते हैं।
बल्लेबाजी या गेंदबाजी में जो खिलाड़ी की मुख्य विधा हो, उसमें बाएं हाथ का हो,
पार्ट टाइम गेंदबाजी सीधे हाथ से करता हो या सीधे हाथ का टेल एन्डर हो, उससे मतलब नहीं है।
अवधि ;95 से 2015
केवल सन्यास ले चुके खिलाड़ी।

मैथ्यू हेडेन

50 के एवरेज वाले मैथ्यू हेडेन मेरे पहले ओपनर होंगे
इन्हें कुक और जयसूर्या पर प्राथमिकता।
क्योंकि स्पिन और पेस दोनों गेंदबाजी तहस नहस कर सकते थे ।
जयसूर्या और कुक दोनों को पेस पसन्द नहीं था, एवरेज भी कम है।

ग्रीम स्मिथ

48 के एवरेज वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ मेरे दूसरे ओपनर होंगे।
इनका भी एवरेज कुक और जयसूर्या से ज़्यादा है।
कठिन परिस्थितियों में रन बनाए हैं और कुक जितने जीवनदान भी इन्हें नहीं मिलते थे।मेरे देखे हर मैच में कुक की दो तीन कैच ज़रूर छूटती थीं।
लीडरशिप क्वालिटी भी एक फैक्टर है स्मिथ को चुनने का।

कुमार संगकारा

तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा ।
57 के एवरेज वाले संगकारा को नंबर 3 पर रखना वाजिब है।
लम्बी पारियां खेल सकते हैं।
विकेटकीपर बन के भी खेल सकते हैं।
मुख्य बल्लेबाज के तौर पर भी।

ब्रायन लारा

पुरानी कहावत है और रवायत भी।
टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चौथे नंबर पर आता है।
लगभग 53 के औसत वाले करिश्माई बल्लेबाज ब्रायन चार्ल्स लारा यहीं रहेंगे।
इनके अलावा कोई और हो भी सकता है क्या इस नंबर पर ?

सौरव गांगुली (कप्तान)

सौरव गांगुली 42 के एवरेज के बावजूद मेरी टीम में रहेंगे ।
आक्रामक स्वभाव और शानदार नेतृत्व क्षमता के कारण।।उन्हें मैं कप्तान भी रखूंगा।
स्टीव वॉग की टीम को हराने वाला कप्तान मामूली नहीं हो सकता। बौलिंग नहीं करेंगे ,क्योंकि सिर्फ बाएं हाथ के गेंदबाज होंगेमेरी टीम में।

माइक हसी

माइकल हसी

मिस्टर क्रिकेट।इनकी सीट पक्की है।
बाएं हाथ के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में से एक।
51 का एवरेज।
इन्हें नंबर 6 का स्पॉट मिलेगा।

सनथ जयसूर्या

सातवें नंबर पर गिलक्रिस्ट और जयसूर्या में से एक को चुनना था।
चौंकिए मत।
पहले जयसूर्या नीचे ही खेलते थे।
वनडे से ओपनिंग में आये हैं।
संगकारा कीपर हैं ही ।
तो
40 के बैटिंग और 34 के बौलिंग एवरेज वाले
स्पिन बौलिंग ऑलराउंडर के तौर पर सनथ जयसूर्या ।
नंबर 7 पर।

गिलक्रिस्ट को छोड़कर जयसूर्या को चुनने की दो वजह हैं ।एक तो मुझे 5 बाएं हत्था गेंदबाजी विकल्प चाहिए जिसमें दो स्पिनर हों।दूसरे जयसूर्या आवश्यकता पड़ने पर ओपनिंग भी कर लेते हैं।

डैनियल विटोरी और जयसूर्या दोनों का गेंदबाजी औसत 34 है पर विटोरी का बैटिंग एवरेज 30 है ,इसलिए विटोरी भी नहीं।नंबर 7 पर जयसूर्या।

वसीम अकरम

वसीम अकरम नंबर 8 पर रहेंगे।
23 की बौलिंग एवरेज और 22 की बैटिंग एवरेज के साथ।
बेहतरीन फास्ट बॉलर ।
शायद बाएं हाथ के अब तक के मेरे देखे हुये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

मिशेल जॉनसन

मिशेल जॉनसन
28 के बौलिंग एवरेज
22 के बैटिंग एवरेज के साथ नंबर 9 पर।बेहद बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज ,
जो निम्न क्रम में उपयोगी रन बना सकता था।

चामिंडा वास

चामिंडा वास

चामिंडा वास
29 की बौलिंग एवरेज
24 की बैटिंग एवरेज के साथ
नंबर 10 पर रहेंगे।

रंगाना हेराथ

रंगाना हेराथ
बगैर विशेषज्ञ स्पिनर के कोई टेस्ट टीम पूरी नहीं हो सकती।
मेरा यही मानना है।
इसलिए 28 के एवरेज वाले रंगाना हेराथ नंबर 11 पर।

रिजर्व खिलाड़ी

पुराने ज़माने की तरह 4 रिज़र्व खिलाड़ी
1 -एलिस्टर कुक


2-एडम गिलक्रिस्ट


3-ज़हीर खान


4-डैनियल विटोरी

तो ये मेरी लेफ्ट हैंडर टीम है ।
अपनी बताइये।
🙏🙏🙏

विपुल @exx_cricketer

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *