आपका -विपुल
71 वां शतक
3 साल तक शतकों का सूखा झेलने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ,विश्व कप 2019 ,विश्वकप 2021 ,एशिया कप 2022 में बेइज़्ज़ती से हारने के बाद, दक्षिण अफ्रीका में घुटने टेकने के बाद और पिछले भारत पाक मैच में असफल होने के बाद ,एक भी बार कप्तान के तौर पर कोई बड़ी ट्रॉफी न जीतने वाले ,फ़िल्म स्टार अनुष्का शर्मा के पति और रिटायर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के दोस्त
विराट कोहली का 71 वां शतक आ गया है।
अफगानिस्तान !तुम मेरे दोस्त हो
विराट कोहली का ये 71वां अंतरराष्ट्रीय और टी 20 का पहला शतक एशिया कप 2022 के भारत बनाम अफगानिस्तान के महत्वहीन मैच में आया ,जिसके परिणाम का कोई मतलब नहीं है।भारत और अफगानिस्तान दोनों श्रीलंका और पाकिस्तान से हार कर बाहर हो चुके हैं।फाइनल में नहीं पहुंचेंगे।अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों का मनोबल टूटा हुआ था ।क्योंकि एक रात पहले ही अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान से एक लगभग जीता हुआ मैच हारी थी।
अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस ने इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस को कूट दिया था।लेकिन भारत की टीम के साथ अफगानिस्तान की टीम कभी भी इतने पैशन से नहीं खेलती ।अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस भारत को अपना दोस्त मानते हैं।
प्राउड फादर एंड हसबैंड
जैसी कि उम्मीद थी ।विराट कोहली के शतक मारते ही उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ढाई पन्ने की पोस्ट लिख देंगी ।वही हुआ।कोहली ने भी अपना शतक अपनी पत्नी और बेटी को समर्पित कर दिया।ये अच्छा है क्योंकि कोहली अपने सोशल मीडिया के बायो में भी खुद को प्राउड फादर और प्राउड हसबैंड बताते हैं।भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी होना और कप्तान होना उनके लिये ज़्यादा महत्व नहीं रखता।
सीक्रेट मैसेज किया ?
एबी डिविलियर्स और कई अन्य पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने भी विराट कोहली को शुभकामनाएं दी हैं।कहीं न कहीं ये डर भी इन लोगों में होगा कि जैसे ही पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ कोहली अगला शतक मारेंगे तो तंज कसेंगे कि मेरे 3 साल के शतक के बाद केवल धोनी ने मुझे सीक्रेट मैसेज किया ,और किसी पूर्व खिलाड़ी ने नहीं किया ।इसलिए ये सब कुछ नहीं बोल सकते मेरे बारे में।
एम आर एफ का सेल्समैन
कोहली के इस 71 वें शतक के बाद सबसे ज़्यादा खुश एम आर एफ जैसी टायर कम्पनियां हैं।क्योंकि अब कोहली के शतक बनाने के बाद टायर कम्पनियों के सेल्समैन की मार्केट में इज़्ज़त बढ़ जाएगी।
एंड ,यू कैन बेट ऑन इट।
चलते चलते कुछ मीमटों की ठिठोली
और अंत में स्वीकारोक्ति ।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer@gmail.com