Spread the love

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ग्रुप मैच टी 20 विश्वकप 2022

आपका – विपुल

मकसद नहीं भूलना है


आईसीसी टी 20 विश्वकप 2022 में भारत 2 मैच जीत कर सुरक्षित था और पाकिस्तान भारत से हार कर खतरे में ।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नीदरलैंड्स पर खुद की जीत के साथ भारत की दक्षिण अफ्रीका पर जीत की भी जरूरत थी।
ये बात जब राहुल द्रविड़ ने सूर्य कुमार यादव की गैर मौजूदगी वाली टीम मीटिंग में बताई तब सन्नाटा छा गया।
फिर विराट कोहली की आवाज गूंजी।
“साथियों! मकसद नहीं भूलना है।”
सब समझ गए विराट कोहली जी जो कहना चाह रहे थे।
सूर्य कुमार यादव को छोड़ कर।
वो नया टैटू बनवाने गए थे।
शंकर जी का।

30 अक्टूबर 2022 को टी 20 विश्वकप 2022 के अपने तीसरे ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीता और पर्थ की पगलाई पिच पर शीतलहर के बीच पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

पर्थ की खतरनाक तेजी वाली पिच को देख केले राहुल के पेट में कुछ गुड़गुड़ सी हुई।
उन्होंने शौचालय का दरवाजा खोला ही था कि रोहित शर्मा ने उनका हाथ पकड़ के घसीट लिया “अब मैदान में ही हगना।”

रोहित की बात राहुल ने मानी। पहला ओवर मेडन खेला। दूसरे ओवर में रोहित ने छक्का मारा।
लेकिन चूंकि ये दोनों मकसद नहीं भूले थे सो, लूंगी एंगिडी के पहले और पारी के पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा 15(14) और छठी गेंद पर के एल राहुल 09(14) क्रमशः एंगिडी और मार्करम को कैच देकर चलते बने।
भारत 26/2
ओवर 5
कोहली जी ने एनगिडी पर दो चौके मारे ही थे कि सूर्य कुमार यादव ने उनसे पूंछा ये जाते जाते राहुल मुझसे “मकसद मत भूलना क्यों बोल रहा था?”
कोहली जी मुस्कराए ।
विराट कोहली कैच रबाड़ा बोल्ड एंगिडी 12(11)
भारत 41/3
ओवर 6.5

इस टी 20 विश्वकप में अपना पहला मैच खेल रहे दीपक हुडा ने 3 गेंद खेली और खाता भी न खोल पाए। भारत का स्कोर 7.3 ओवर में 42 रन था जब एनरिक नोर्ट्जी ने दीपक हुडा 0(3) को क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच करवाया।

कलुआ करेला और ठरकी नौकर वेबसीरिज में काम कर चुके हार्दिक पांड्या के लिए अभिनय मुश्किल नहीं था।
हार्दिक पांड्या कैच रबाडा बोल्ड एंगिडी 2(3)
भारत 49/5
ओवर 8.3
मकसद से अंजान सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक ने एक साझेदारी निभाई।


दिनेश कार्तिक पूरी कोशिश कर रहे थे कि लोग भारतीय टीम का असली मकसद न जानें।
16वें ओवर की पहली गेंद पर जब पक्का हो गया कि अब कोई शक नहीं करेगा तब दिनेश कार्तिक 06(15) पर्नेल की गेंद पर रोसोयू को कैच पकड़ा कर निकले।
भारत 101/6
ओवर 15.3

अश्विन ने 07(11) बनाए परनेल की गेंद पर रबादा को कैच दिया
भारत 124/7
ओवर 18.1

मकसद से अनजान सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 68 रन बनाए और 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तब आउट हुए जब भारत का स्कोर 127/8था।
मोहम्मद शमी 0 पर रन आउट हुए।
भुवनेश्वर कुमार 04(6) और अर्शदीप सिंह 02(1) पर नाबाद रहे। अतिरिक्त 8 रन थे।
भारत ने कुल 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवर में 134 रन बनाने थे।
लुंगी एंगिडी 4 -0-29-4
वेन परनेल 4-1-15-3
एनरिक नोर्टजे 4-0-23-1

भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की पहले ओवर में 3 रन दिए।।
अर्शदीप सिंह ने दूसरा ओवर फेंका।


पहली गेंद पर क्विंटन डिकॉक 1(3) राहुल के हाथों कैच करवाया रिली रोसोय्यु को 0 पर पगबाधा आउट कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका 3/2
ओवर 1.3

5.4 ओवर में मोहम्मद शमी ने तेंबा बावुमा 10(15) को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया।
दक्षिण अफ्रीका 24/3
ओवर 5.4

बस अब कोई शक नहीं करेगा।
रोहित और कोहली मुस्कुराए एक दूसरे को देख कर।

एडम मार्कर्म और डेविड मिलर स्कोर को 15.4 ओवर में 100 रन तक ले गए।
कोहली जी कैच छोड़ रहे थे। रोहित रन आउट के चांस छोड़ रहे थे।


पांड्या और कोहली जी जैसे फील्डर लोगों के बीच हवा में उठी गेंदों कैच नहीं लिए जा रहे थे।
क्योंकि कोई मकसद नहीं भूला था।
कोहली जी के कैच छोड़ने पर अश्विन के गुस्से होने की एक्टिंग लाजवाब थी।

इसे केवल डीके ही मैच कर पाए जब पीठ दर्द का बहाना कर मैदान छोड़ चले गए और ऋषभ पंत कीपर के तौर पर मैदान में आए।

हार्दिक पांड्या की एक गेंद एडम मारकरम 52(41) ने हवा में उठाई और मकसद से अंजान सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ लिया।
दक्षिण अफ्रीका 100/4
ओवर 15.4
रविचंद्रन अश्विन मकसद नहीं भूले थे, इसलिए डेविड मिलर को बोलिंग छोर पर गेंद निकलने के पहले क्रीज से बाहर होने के बावजूद रन आउट नहीं किया और मिलर से दो छक्के भी खाए। त्रिस्तान स्टब्स 06(6) को पगबाधा आउट कर किसी को शक भी नहीं होने दिया अश्विन ने।


दक्षिण अफ्रीका 122/5
ओवर 17.4

शमी ने उन्नीसवां ओवर फेंका।
भुवनेश्वर के फेंके पारी के अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 रन बनाने थे। ओवर की शुरू की
3 गेंदों पर ही बन गए।। दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता । डेविड मिलर 46 गेंदों पर 59रन बनाकर नाबाद रहे। वेन परनेल ,2(5) नाबाद।


अर्शदीप ने 25 रन देकर 2विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 13 रन देकर 1, हार्दिक पांड्या ने 29 रन देकर 1 और अश्विन ने 43 रन देकर 1 विकेट लिया था।
लुंगी एंगिडी 4 -0-29-4
मैन ऑफ द मैच रहे।

अपने भाई की ये हिंदी क्रिकेट वेबसाइट आपको नंबर 1पर पहुंचाना है, आपको भी ये मकसद नहीं भूलना है।


आपका- विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *