Spread the love

सदगोपन रमेश

भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग -8
सदगोपन रमेश
लेखक -विपुल

पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer

23/06/2022

दमदार शुरुआत

पहला टेस्ट मैच हो
पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करनी हो
वसीम अकरम ,वकार यूनिस शौएब अख़्तर की आग उगलती गेंदे हों
सकलैन की फ़िरकी हो
और पाक के खिलाफ असफल होने पर नोचने को तैयार बैठी भारतीय जनता हो,
तब अगर सदगोपन रमेश सफल हो गए तो मतलब बन्दे में दम तो था।

1995 -96 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तमिलनाडु के लिये ओपनिंग कर रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सदगोपन रमेश को चयनकर्ताओं ने 1999 में पाकिस्तान टीम के ऐतिहासिक भारत दौरे पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना था।सीरीज के दूसरे सलामी बल्लेबाज लक्ष्मण थे ,कप्तान अज़हर।

रमेश ने निराश नहीं किया।
चेन्नई के डेब्यू टेस्ट में पहली पारी में 43 रन बनाए दूसरी पारी में 5।
सचिन की बेहतरीन 136 रनों की पारी के बावजूद भारत ये मैच हारा।
इस सीरीज दूसरा दिल्ली वाला मैच कुंबले के पारी के 10 विकेट के लिये याद किया जाता है।इसमें रमेश ने पहली पारी में 60 ,दूसरी में 96 रन1 बनाए।
सीरीज का तीसरा मैच श्रीनाथ की आग उगलती गेंदों और सईद अनवर की जोरदार बल्लेबाजी के बीच संघर्ष था ।रमेश के स्कोर 79 और 40 थे इसमें।

श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ

कैरियर का चौथा मैच रमेश ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला और 143 रनों की पारी खेल अपना पहला टेस्ट शतक लगाया ।दूसरा शतक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 1999 में ही लगाया।

कैरियर का चौथा मैच रमेश ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला और 143 रनों की पारी खेल अपना पहला टेस्ट शतक लगाया ।दूसरा शतक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 1999 में ही लगाया।

99 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रमेश दो टेस्ट मैच खेले और बुरी तरह असफल रहे।मात्र एक और टेस्ट इन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर जिम्बाब्वे के बुलवाओ में खेला था, उसमें भी इनका बल्ला नहीं चला।

2001 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

2001 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में शिवसुन्दर दास और सदगोपन रमेश ने तीनों टेस्ट में ओपनिंग की थी।
रमेश के इस सीरीज में स्कोर थे
2 और 44
0 और 30
61 और 25।

अन्यायपूर्ण ड्राप

वर्ष 2001 में भारत का श्रीलंका दौरा इनकी आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हुआ और रमेश ने अपना अन्तिम टेस्ट मैच कोलंबो में खेला।हालांकि इस सीरीज में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 ही था ,पर इनकी तीन पारियां 40 रनों के ऊपर थीं, एक पारी 30 रनों के ऊपर की थी ।

रमेश ने 19 टेस्ट में लगभग 38 के एवरेज और 46 के स्ट्राइक रेत से 1367 रन बनाए हैं ।
2 टेस्ट शतक ,8 अर्धशतक
बेस्ट 143।

एकदिवसीय रिकॉर्ड

सदगोपन रमेश ने मार्च 1999 में श्रीलंका के खिलाफ पुणे में अपना पहला और अक्टूबर 1999 में नैरोबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेला।
रमेश 1999 के एकदिवसीय विश्वकप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज थे ।

रमेश ने 24 एकदिवसीय मैचों में 28 के एवरेज और 59 के स्ट्राइक रेट से 646 रन बनाए हैं ।
6 अर्धशतक ,बेस्ट 82।

प्रथम श्रेणी में इनका 43 का एवरेज है।लिस्ट ए में 32 का।

अनूठा गेंदबाजी रिकॉर्ड

1999 में सिंगापुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में इन्होंने अपने वनडे कैरियर की पहली फ़ेंकी हुई गेंद पर ही विकेट ले लिया था।ये आज भी एक रिकॉर्ड है ।

मेरे खयाल से सदगोपन रमेश के साथ अन्याय हुआ।आप किसी सलामी बल्लेबाज को लगातार 40 रन बनाने के बावजूद कैसे निकाल सकते हैं ?

लेखक -विपुल
ट्विटर पर old_cricketer
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *