विजय दहिया
भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 19-विजय दहिया
लेखक -विपुल
पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer
04/07/2022
दिल्ली के विकेटकीपर
विजय दहिया दिल्ली रणजी टीम के विकेटकीपर और दायें हाथ के बल्लेबाज थे जिन्हें सौरव गांगुली की कप्तानी में वर्ष 2000-2001 में 2 टेस्ट और 19 वनडे खेलने को मिले थे।
विजय दहिया 1993 -94 से दिल्ली रणजी टीम के नियमित विकेटकीपर रहे ।नयन मोंगिया के बाद जब टीम इंडिया के लिये विकेटकीपर के विभिन्न विकल्प तलाशे जा रहे थे ,तब विजय दहिया को केन्या में खेली गई पहली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में अक्टूबर 2000 में मौका मिला ।
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2000
3 अक्टूबर 2000 को नैरोबी में केन्या के विरुद्ध पहले मैच में विजय दहिया का डेब्यू ज़हीर खान और युवराज सिंह के साथ हुआ था जिसमें विजय दहिया ने 2 कैच पकड़े और बल्लेबाजी का नम्बर नहीं आ पाया।
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2000 में विजय दहिया सारे मैच खेले।फाइनल में भारतीय टीम हरफनमौला क्रिस केयर्न्स के आक्रामक शतक की वजह से न्यूज़ीलैंड से हार गई थी।
वनडे कैरियर
6 अप्रैल 2001 को मडगांव में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आखिरी वनडे खेले ,जिसमें 15 नाबाद रन बनाए और 1 कैच पकड़ा।भारत ये नज़दीकी मुकाबला माइकल बेवान की करामात से हारा।इसके बाद विजय दहिया कभी इंटरनेशनल नहीं खेले।
विजय दहिया ने 19 वनडे मैचों की 15 पारियों में 16.61 के एवरेज और 80.89 के एवरेज से 216 रन बनाए हैं।
एक अर्धशतक
बेस्ट 51 है।
टेस्ट कैरियर
विजय दहिया ने अपने दोनों टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत में खेले।
पहला टेस्ट 18 से 22 नवम्बर 2000 को दिल्ली में।
दूसरा टेस्ट 25 से 29 नवम्बर 2000 को नागपुर में।
भारत पहला टेस्ट जीता ,दूसरा ड्रा रहा था।विजय दहिया को पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं आई।
दूसरे टेस्ट की एकमात्र पारी में 2 नाबाद रन बनाए और दोनों मैचों में तीन तीन कुल 6 कैच पकड़े।
इस तरह टेस्ट में विजय दहिया के नाम कुल 2 रन और विकेटकीपर के तौर पर कुल 6 शिकार हैं।
प्रथम श्रेणी
विजय दहिया के प्रथम श्रेणी में विकेटकीपर के तौर पर कुल 216 शिकार हैं ,लिस्ट ए में 103 शिकार हैं।
प्रथम श्रेणी में 33 के एवरेज से 3500 से ज़्यादा रन हैं।लिस्ट ए में 21 के एवरेज से 1389 रन।
हमेशा नार्थ ज़ोन से खेले।दलीप ट्रॉफी ,देवधर ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।
कोचिंग कैरियर
विजय दहिया वर्तमान में यूपी रणजी टीम के कोच हैं और लखनऊ आईपीएल टीम की कोचिंग टीम में भी हैं।
इसके पहले दिल्ली रणजी टीम के कोच रह चुके हैं।आईपीएल में डेल्ही कैपिटल्स और केकेआर की कोचिंग टीमों में भी रह चुके हैं।
लेखक -विपुल
पुरानी ट्विटर आईडी -exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी
-old_cricketer
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com
Inhe 2 test khilakr kya saabit karne ki koshish kee gyee thee 😭