सबा करीम
भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 18-सबा करीम
लेखक -विपुल
देर से डेब्यू
सबा करीम एक विकेटकीपर और दायें हाथ के बल्लेबाज थे जिनका इंटरनेशनल डेब्यू 30 की उम्र के बाद हुआ।ये 1982 से 1994 तक बिहार रणजी टीम के लिए और 1994 के बाद सन्यास तक बंगाल रणजी टीम के लिये खेले ।
सबा करीम का चयन 1989 में वेस्टइंडीज दौरे पर रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर हुआ था ,लेकिन अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाये ।इसके बाद इन्हें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे 1997 में एकदिवसीय सीरीज के लिये याद किया गया ,जब मोंगिया चोटिल थे।
वनडे कैरियर
23 जनवरी 1997 को ब्लोम्फोन्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सबा करीम ने 77 गेंदों पर 55 रन बनाये जो इनका बेस्ट इंटरनेशनल स्कोर रहा और एकमात्र अर्धशतक भी रहा।
सबा करीम ने इसके बाद कुल 33 वनडे और खेले ।
आंख की चोट
सहारा कप टोरंटो 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ सारे मैच खेले।30 मई 2000 को ढाका में बंग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में खेलते हुये अनिल कुंबले की एक गेंद इनकी आंख में लगी और सबा करीम का वनडे कैरियर उसी दिन खत्म हो गया।
वनडे आंकड़े
सबा करीम ने 34 वनडे मैचों की 27 पारियों में 15.73 के एवरेज और 64.64 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाये हैं ।एक अर्धशतक ।बेस्ट 55।
27 कैच पकड़े हैं और 3 स्टंप ।
कुल 30 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किये हैं।
टेस्ट कैरियर
सबा करीम ने अपना एकमात्र टेस्ट 10 से 13 नवम्बर 2000 के बीच ढाका में बंगलादेश के खिलाफ खेला ।आंख की चोट के बाद।इस टेस्ट में सबा करीम ने 1 कैच पकड़ा और पहली पारी में 15 रन बनाये।दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं आया।
प्रथम श्रेणी
सबा करीम ने प्रथम श्रेणी में 56 के एवरेज से 7310 रन बनाये हैं।298 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किये हैं।
लिस्ट ए में 26 के एवरेज से 2305 रन बनाये हैं ।140 शिकार किये हैं।
कुल मिला कर सबा करीम एक अच्छे विकेटकीपर और निम्न क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज थे जो किरण मोरे और नयन मोंगिया की छाया में छुपे रह गये।
लेखक -विपुल
पुरानी ट्विटर आईडी -exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी
-old_cricketer
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com