Spread the love

साईराज बहुतुले

भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 16- साइराज बहुतुले
लेखक -विपुल

गेंदबाज हरफनमौला

गेंदबाज हरफनमौला साईराज बहुतुले दायें हाथ से लेग स्पिन फेंकते थे और बायें हाथ के बल्लेबाज थे।साईराज बहुतुले 1991 से मुंबई के लिये रणजी टीम में आये।

साईराज बहुतुले उन गेंदबाज़ों में से एक थे जिन्होंने सचिन और कांबली की 664 रनों की विश्व रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दौरान दोनों के खिलाफ गेंदबाजी की थी।

वनडे कैरियर

1997 की ईरानी ट्रॉफी में 13 विकेट लेकर चयनकर्ताओं की नज़र में आये साईराज बहुतुले का डेब्यू सचिन की कप्तानी में 22 दिसम्बर 1997 को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी एकदिवसीय मैच में हुआ।इस मैच में बहुतुले ने 9 ओवर में 33 रन बगैर विकेट दिए लिए।रॉबिन सिंह ने इस मैच में 5 विकेट लिये थे।

इसके बाद सीरीज के दो मैच और खेले।28 दिसम्बर 97 को खेले गए वनडे में रोशन महानामा को बोल्ड मार कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया।इसके बाद जनवरी 1998 को ढाका इंडिपेंडेंस कप में भी खेले।

ढाका में 1 वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ और 3 वनडे पाकिस्तान के खिलाफ खेले।14 जनवरी 98 को सईद अनवर के रूप में अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया।इसके बाद ये ड्राप हुये।

साईराज बहुतुले ने अपना अंतिम वनडे मैच 6 नवम्बर 2003 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कटक में खेला जिसमें 11 रन बनाये पर विकेट कोई नहीं ले पाये।3 ओवर में 24 रन दिए थे।

वनडे आंकड़े

साईराज बहुतुले ने 8 वनडे मैचों की 4 पारियों में 23 रन बनाये हैं।बेस्ट 11 ,दो बार।
वहीं 8 वनडे की 7 पारियों में 141 के एवरेज और 5.77 की इकोनॉमी से मात्र 2 विकेट लिये हैं।
बेस्ट 1/31 रहा।

टेस्ट कैरियर


साईराज बहुतुले का डेब्यू 18 मार्च 2001 को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में हुआ ,जब कुंबले के चोटिल होने के कारण दादा को एक लेग स्पिनर चाहिए था।

बहुतुले ने इस टेस्ट की पहली पारी में मार्क वॉग और दूसरी पारी में जस्टिन लेंगर को आउट किया।पहली पारी में 21 ,दूसरी में जीरो रन बनाए।

इसी साल 2001 में 29 अगस्त को श्रीलंका के कोलंबो में शुरू हुए टेस्ट में इन्हें मौका मिला।भारत पारी से हारा था।पहली पारी में 18 दूसरी में 0 रन बनाये ।31 ओवर में 101 रन देकर जयवर्धने का विकेट लिया।यही इनका अन्तिम टेस्ट था।

टेस्ट आंकड़े

साईराज बहुतुले ने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 13 के एवरेज से 39 रन बनाए हैं।बेस्ट 21है।

वहीं 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 67 के एवरेज और 122 के स्ट्राइक रेट से 3 विकेट लिये हैं।
बेस्ट 1 /32 रहा।

प्रथम श्रेणी आल राउंडर

घरेलू मैचों में साईराज बहुतुले एक बहुत बड़े गेंदबाजी आल राउंडर माने जाते थे।


फर्स्ट क्लास में 9 शतक और 26 अर्धशतक हैं ।31 के एवरेज से 6176 रन,26 के एवरेज से 630 विकेट।
लिस्ट ए में 23 के एवरेज से 1367 रन, 1 शतक 2 अर्धशतक।
वहीं लिस्ट ए में 26 के एवरेज से 197 विकेट भी हैं।

साईराज बहुतुले 2018 में राजस्थान रॉयल्स टीम के गेंदबाजी कोच रहे हैं।

लेखक -विपुल
ट्विटर आईडी – old_cricketer
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *