Spread the love

नीलेश कुलकर्णी

old_cricketer

भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 15- नीलेश कुलकर्णी
लेखक -विपुल

पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer
30/06/2022

विश्व रिकॉर्ड

 

बाएं हाथ के 6 फुट से ज़्यादा लंबे स्पिन गेंदबाज नीलेश कुलकर्णी भारत के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है।पूरी दुनिया में इस कैटेगरी में कुलकर्णी के अलावा केवल 11 टेस्ट गेंदबाज और हैं।

2 से 6 अगस्त 1997 को कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ नीलेश कुलकर्णी का टेस्ट डेब्यू हुआ और प्रसाद, कुरुविला, चौहान, कुंबले के बाद पाँचवे नंबर पर ये गेंदबाजी के लिए और अपने टेस्ट कैरियर की पहली ही गेंद पर सामने खड़े मारवन अटापट्टू को नयन मोंगिया के हाथों कैच आउट करवा दिया।

लेकिन ये इतनी पाटा पिच थी कि इसके बाद जयसूर्या ने तिहरा और रोशन महानामा ने दोहरा शतक बना दिया ।और श्रीलंका ने टेस्ट की एक पारी का सर्वोच्च स्कोर 952 /6 बना दिया। कुलकर्णी ने पूरी पारी में 70 ओवर फेंक कर 195 रन दे दिए पर दूसरा विकेट नहीं ले पाये।

टेस्ट मैच आंकड़े

नीलेश कुलकर्णी को अपना दूसरा टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ ही नागपुर में 26 नवम्बर 1997 को खेलने को मिला पर खराब मौसम की वजह से श्रीलंका की बल्लेबाजी नहीं आ पाई तो कुलकर्णी गेंदबाजी भी नहीं कर पाये।

इसके बाद नीलेश कुलकर्णी को भारतीय चयनकर्ताओं ने मार्च 2001 में तब याद किया जब स्टीव वॉग की ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर ईडन गार्डन टेस्ट हार चुकी थी ,अनिल कुंबले अनुपस्थित थे और चेन्नई में सीरीज डिसाइडर खेला जाने वाला था।
18 से 22 मार्च 2001 को खेले गए चेन्नई टेस्ट में नीलेश कुलकर्णी ने पहली पारी में बिना कोई विकेट लिये 23 ओवर फेंके ,67 रन देकर।
वहीं दूसरी पारी में 30 ओवर में 70 रन देकर मैथ्यू हेडेन का विकेट लिया।

यही चेन्नई टेस्ट 2001 नीलेश कुलकर्णी का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ।नीलेश कुलकर्णी ने 3 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 166 के गेंदबाजी एवरेज और 369 के स्ट्राइक रेट से 2 विकेट लिये हैं ।
बेस्ट 1/70|

एकदिवसीय कैरियर

1994 से रणजी खेल रहे नीलेश कुलकर्णी का वनडे डेब्यू इनके टेस्ट डेब्यू से पहले हुआ था।26 जुलाई 1997 को श्रीलंका में खेले गये पेप्सी एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ,जिसमें इन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर जयसूर्या को आउट किया था।

इसके बाद ये श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 1997 में एकदिवसीय श्रृंखला के दो वनडे खेले।सहारा कप टोरंटो 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेले।पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद ,कराची और लाहौर में 3 वनडे खेले ।28 मई 1998 को केन्या के खिलाफ अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेले।

नीलेश कुलकर्णी ने 10 वनडे मैचों की 8 पारियों में 32.45 गेंदबाजी एवरेज और 5.32 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिये हैं।बेस्ट 3/27

अत्यंत दुर्भाग्यशाली

नीलेश कुलकर्णी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते थे ।प्रथम श्रेणी में 24 के एवरेज से 357 विकेट लिये हैं ।लिस्ट ए में 23 के एवरेज से 135 विकेट लिए हैं।शानदार घरेलू रिकॉर्ड रहा है इनका

नीलेश कुलकर्णी वाकई दुर्भाग्यशाली थे।पहला टेस्ट मैच बेहद पाटा पिच पर ,दूसरा टेस्ट मैच गेंदबाजी नहीं आई ,तीसरे टेस्ट मैच में हरभजन छाए हुये थे ।हालांकि वनडे लायक स्पिनर ये कभी नहीं लगे मुझे।

लेखक -विपुल
ट्विटर पर -old_cricketer

old_cricketer

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *