Spread the love

image credit – sportskeeda.com

आपका -विपुल
विल्स विश्व कप
दूसरा क्वार्टर फाइनल
9 मार्च 1996
चिन्नास्वामी स्टेडियम
बेंगलुरु

भारत पर दबाव था कि ये मैच जीतना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है, उतना ही दबाव पाकिस्तान पर भी था।
इस दबाव में पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम दब गये और मैच के ठीक पहले अनफिट हो गए।
आमिर सोहेल कप्तान बन कर अज़हर के साथ टॉस करने आये।।
टॉस भारत ने जीता और बैटिंग ली।
तब टीम में चेस मास्टर नामके मुस्टंडे नहीं होते थे न।
एक झापड़ में ही विपक्ष को भूलोक से द्युलोक तक पहुंचाने वाले सरदार ,यानी नवजोत सिद्धू के पति और इटालियन माता के दत्तक पुत्र सिद्धू और अंजली के हमजोली ओपनिंग में आये।

सिद्धू और सचिन ने 90 रन जोड़े 21.2 ओवर में।सिद्धू तेज़ खेल रहे थे क्योंकि तेज़ चाय पीकर आये थे ।

image credit-sportskeeda.com


सचिन 52 के स्ट्राइक रेट से खेलकर दिखा रहे थे कि वनडे में टेस्ट कैसे खेलें।
तब ऐसी टेस्ट मैच ईनिंग दिखाने के लिये वर्ल्ड बेस्ट फिनिशर नहीं होते थे न!

मुश्ताक अहमद ने अताउर रहमान के कान में फूंका ,
“यॉर्कर डाल “
अताउर रहमान ने यॉर्कर डाली।
सचिन बोल्ड अताउर्रहमान
31 (59) ,3 चौके ।
भारत 93/1 -21.2 ओवर।

अताउर्रहमान ने खुश होकर मुश्ताक से कहा।।
“तेरी जनरल नॉलेज इतनी अच्छी कैसे ?”
“क्योंकि मैं जनरल स्टोर पर काम करता था।”
😢😢😢

गोबर कच्चा मकान लीपने के, ईंधन के काम आता है।
गू खाद बनाता है।
सुअर का गू किसी काम नहीं आता।।
माफ कीजिए बात कहाँ पहुंच रही।
संजय मांजरेकर वन डाउन आये थे क्रीज़ पर 10 ओवर टिक कर चले गए।
43 गेंदों पर 20 रन बनाए थे, कोई बाउंड्री नहीं।
32.5 ओवर में जब भारत का स्कोर 138 /1 था ,मांजरेकर ने मियांदाद को कैच पकड़ा दिया।गेंदबाज आमिर सोहेल थे।

तब टीम के कप्तान और अच्छे बल्लेबाज आजकल के विशेषज्ञ बल्लेबाजों की तरह केवल बैटिंग ही नहीं करते थे न।
भारत 138/2
32.5 ओवर

काले ताबीज़ और सफेद हेलमेट पहने टीम के कप्तान सिद्धू का साथ देने आये।

और अज़हर भी वही तेज़ चाय पीके आये थे जो सिद्धू ने पी रखी थी
“तेज़ हो चाय तो जोश आ जाये”
सिद्धू और अज़हर ने मिलकर 23 गेंदों में 30 रन जोड़ दिए।
मांजरेकर हतप्रभ थे ,
“इतनी तेज तेज़ खेलने की होती है वनडे में ?”

36.4 ओवर में भारत का स्कोर 168 था जब सिद्धू को मुश्ताक अहमद ने बोल्ड कर दिया ।सिद्धू ने 115 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 93 रन बनाए थे।
पूरी पाकिस्तान टीम सिद्धू के आउट होने से खुश थी।
वकार यूनुस ने खुश होकर मुश्ताक से कहा
“तू कमाल का बंदा है यार “
“मैं अतरंगी नहीं हूं बे ।कमाल की माँ का भरोसा “

विनोद कांबली और मुश्ताक अहमद में पुरानी अदावत थी।
आते ही काम्बली से मुश्ताक ने पूँछा ।
“तू इतना काला क्यों है?”
“क्योंकि मुझे यू आर काले सर ने मैथ पढ़ाई है।”
“ये कौन सा लॉजिक हुआ ?”
“वही लॉजिक जिस लॉजिक की बदौलत तेरे जैसा बवासीर बॉलर इंटरनेशनल टीम में है।”
41.3 ओवर में भारतीय टीम ने 200 का आंकड़ा छुआ ।यहाँ 22 गेंदों में 27 रन बना चुके अज़हर को वकार यूनिस ने विकेटकीपर राशिद लतीफ के हाथों कैच आउट करवाया
“काट बिहाइंड ! यू थू”
अज़हर गुस्से में लतीफ को देख कर बोले ,
वो आउट नहीं होना चाहते थे।संगीता मैच देख रही थी।
इसी काट बिहाइंड यू थू से राशिद लतीफ को अपने यूट्यूब चैनल काट बिहाइंड की प्रेरणा मिली थी।

विनोद कांबली का साथ देने अजय जडेजा आये।।दोनों ने गिरते पड़ते स्कोर 45 .2 ओवर में 225 तक पहुंचाया।45 वां ओवर फेंकने मुश्ताक अहमद आये थे।
काम्बली 24 (26 ) बोल्ड मुश्ताक।
मुश्ताक ने काम्बली को चिढ़ाया।
“गुगली नहीं समझ आई न ?”

“गुगली नहीं समझ आई लेकिन एक समझ आ गई ।”
“क्या “
“तू हमेशा चूतिया ही रहेगा bsdk, तेरी जनरल नॉलेज बिल्कुल अच्छी नहीं है ।”
“क्या मतलब “
“मतलब अजय जडेजा समझायेगा “
काम्बली मुस्कुराते हुए मैदान से बाहर गए।।
मुश्ताक ने हैरत से वकार से पूछा ।

“ये क्या बोल गया।”
“मैं क्या जानूँ ?मैंने जनरल स्टोर पर काम थोड़े ही किया।”

नयन मोंगिया नए बल्लेबाज आये थे
आक़िब जावेद और वकार के 2 ओवर बाकी थे।
आक़िब ने 47वां ओवर फेंका।
ओवर की चौथी गेंद पर मोंगिया और जडेजा में गलतफहमी हुई।मोंगिया 3 (3)रन आउट ।
भारत 236 /6
कुम्बले ने मात्र 1 गेंद खेली ओवर खत्म।
ये 5 गेंदों का ओवर था ।
अंपायर भांग खा के आया था

48वां ओवर वकार यूनिस फेंकने आये।
पहली गेंद पर जडेजा ने 3 रन लिये ।फिर कुम्बले ने अगली 2 गेंदों पर चौके मार के चौथी गेंद पर सिंगल लिया।
पांचवी गेंद पर अजय जडेजा ने चौका मारा, छठी गेंद पर छक्का।
ये 22 रन का ओवर था।
आतिशबाजी हो रही थी।

image credit-cricketcountry.com

49वां ओवर आक़िब जावेद ने फेंका।ओवर की पहली 2 गेंदों पर 2 सिंगल।
तीसरी गेंद पर कुम्बले 10 (6)लांग ऑन में मियांदाद को कैच दे बैठे ।
भारत 260 /7
ओवर 48.3

अब जावागल श्रीनाथ की बल्लेबाजी आई थी।पर स्ट्राइक पर अजेय जडेजा थे ।
चौका मार दिया।
अगली गेंद पर सिंगल।
छठी गेंद श्रीनाथ ने खेली।चौका ।
वाह!
अपने पहले 8 ओवर में 27 रन देने वाले वकार यूनिस के परखच्चे उड़ा दिए थे अजय जडेजा ने।
तीसरी गेंद भी जडेजा ने बहुत ऊंची उठाई थी पर बाउंड्री पर आमिर सोहेल के हाथों कैच आउट हुए

image credit-twitter.com

अजय जडेजा ने 25 गेंदों पर 180 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए थे।4 चौके 2 छक्के।
भारतीय वनडे इतिहास की सर्वश्रेष्ठ और सबसे मनोरंजक पारियों में से एक थी ये।
भारत 279/8
ओवर 49.3

अगली गेंद पर श्रीनाथ ने चौका लगाया फिर दो बार दुक्की।

श्रीनाथ 4 गेंदों पर 12 रन बना कर नाबाद रहे।प्रसाद को एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली।राजू को चल्ला ही नहीं मिली।
भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए।
वकार यूनिस ने 10 ओवर में 67 रन देकर 2 ,मुश्ताक अहमद ने 10 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट लिये ।
आक़िब जावेद ,अताउर्रहमान और आमिर सोहैल ने 1 1 विकेट लिए।

पाकिस्तान को स्लो ओवर रेट के कारण सज़ा मिली।उन्हें 49 ओवर में 288 का टारगेट मिला।
आमिर सोहैल और सईद अनवर ने देखते ही देखते 10 ओवर में 80 रन जोड़ दिए।
माहौल टेन्स था।रन तेज़ी से बन रहे थे।प्रसाद और श्रीनाथ दोनों पड़ रही थी।
बीच में कुम्बले ने छठे ओवर में मात्र 1 रन दिया था, उनको भी पड़ने लगी थी।

श्रीनाथ को अज़हर ने लगातार छठा ओवर दिया और इस ओवर की पहली ही गेंद पर श्रीनाथ ने विस्फोटक होते जा रहे अनवर 48 (32) को कुम्बले के हाथों कैच करवा दिया।
पाकिस्तान 84/1
ओवर 10.1
वन डाउन इजाज अहमद आये थे।धीरे खेल रहे थे।कप्तान आमिर सोहैल फ्रस्टेटेड हो रहे थे
“कैसे खेल रहा ?”
“विकेट बचाकर “कुम्बले की जगह राजू आ गए थे।श्रीनाथ ने अपना लगातार सातवां ओवर फेंका ।
पारी का पन्द्रहवां ओवर फेंकने वेंकटेश प्रसाद लौटे।
पहली गेंद पर इजाज ने चौका मार दिया।
ओवर की चौथी गेंद आमिर सोहैल को बाउंसर थी ।
सोहैल कुछ खिसिया से गये।
प्रसाद सोहैल को घूर रहे थे।
मोमेंट बन रहा था, मोमेंटम भी ।
प्रसाद के इसी ओवर की पांचवी गेंद।
कूद कर चौका मारा ऑफ साइड पर सोहैल ने।
गेंद खराब नहीं थी।
उसपर आमिर सोहैल ने प्रसाद को उंगली दिखाते हुए कहा।
“तेरे घर पर आकर मारूँगा “
मामले तनावपूर्ण हो रहे थे।

image credit-chaseyoursport.com

प्रसाद के ओवर की अंतिम गेंद।
आमिर सोहैल शफ़ल कर रहे थे।
प्रसाद अपनी लेंथ और लाइन पर कायम थे।
बोल्ल्ल्ल्ल्ल्ड

आमिर सोहैल बोल्ड प्रसाद 55 (46)
निकल bsdk मादर ****

image credit-news18.in

ये क्या केवल मैंने सुना था उस दिन ?
जब सोहेल को बोल्ड मारने के बाद प्रसाद ने सोहैल को गेट आउट का इशारा किया था।
अभूतपूर्व क्षण था, जिसने लाइव देखा ,वो उस फीलिंग को शब्दों में नहीं बता सकता।
आत्मसंतुष्टि
पाकिस्तान 113 /2
ओवर 14.6

image credit-thewire.in

9 रन बाद इजाज अहमद 12 (23 ) को भी प्रसाद ने श्रीनाथ के हाथों कैच करवाया ।
जब पाकिस्तान का स्कोर 122 था और 132 के स्कोर पर प्रसाद ने आलू का बोरा भी पैक कर दिया
इंजमाम कैच मोंगिया बोल्ड प्रसाद 12 (20)
पाकिस्तान 132 /4
ओवर -20.4

बुजुर्ग खिलाड़ियों सलीम मलिक और जावेद मियांदाद ने स्थिति सम्भाली ।
184 के स्कोर पर मलिक 38 (50) को कुम्बले ने पगबाधा आउट किया
ओवर -35.4
13 ओवर में 104 रन बनाने थे

जावेद मियांदाद टेस्ट ईनिंग खेल रहे थे ।राशिद लतीफ ने कुछ संघर्ष किया ।25 गेंदों पर 26 रन बनाए।
उन्हें राजू ने स्टंप करवाया।
पाकिस्तान -231/6
ओवर -42.5

37 गेंदों पर 57 रन बनाने थे पाकिस्तान को अब।

अगले ओवर में 232 के स्कोर पर कुम्बले ने मुश्ताक अहमद को बत्तख़ पकड़ाई।
और स्कोर 45.1 ओवर में 239 था जब जावेद मियांदाद रन आउट हो गए।
मियांदाद ने 64 गेंदो में 38 रन बनाए थे।

अगली ही गेंद पर अताउर्रहमान को भी कुम्बले ने एक सुनहरी बत्तख़ सप्रेम भेंट की।
पाकिस्तान 239 /9
ओवर -45.2

वकार यूनिस 4 (21 ) ने फिर एक बेहतरीन टेस्ट ईनिंग खेली और खेल समाप्त होने तक अपना विकेट बचाये रखा ।
आक़िब जावेद 6(10) भी नाबाद रहे।
पाकिस्तान ने 49 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन बनाए।
भारत 39 रनों से मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुँचा।
पाकिस्तान विश्वकप से बाहर।

प्रसाद ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिये।
कुम्बले ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए।।श्रीनाथ और राजू ने एक एक विकेट लिया।
अजय जडेजा और वेंकटेश प्रसाद के नाम रही शाम के मैन ऑफ द मैच सरदार नवजोत सिंह सिद्धू रहे ।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *