आपका -विपुल
प्लास्टिक की प्लेट से पपीते के आखिरी टुकड़े को उठाकर खाने के बाद रोहित ने दो पल दीवार में आई सीलन को देखा,सीलन को देख उन्हें दो बातों का खयाल आया ।
डॉक्टर फिक्सिट
महेंद्र सिंह धोनी।
आह भर कर उन्होंने डेबोनेयर की देवियों में डूबे द्रविड़ को देखकर पूँछा।
“अबकी मेंटोर कौन है ?”
“कोई नहीं “
जान्हवी कपूर का जिम लुक मैगज़ीन में देखते द्रविड़ बोले।
“अबकी बार कोई मेंटोर नहीं रहेगा ।केवल कोच और कप्तान ही हार की ज़िम्मेदारी लेंगे ।”
दो पल चुप रहने के बाद रोहित बोले
“आपको कैसे पता हम हारेंगे ही ?”
“कर्नाटक के किलबिष को ओपनिंग करवाओगे तो और क्या होगा ?”
“तो कोच होकर आप विरोध क्यों नहीं करते “?
रोहित ने पूँछा।
“कर्नाटक का है, राहुल नाम का है ,और सोनाली बेंद्रे और रवीना टण्डन से सेटिंग करवाने का वायदा किया है। ये मत सोचना ।मैं तो इसलिए उसका सपोर्ट करता हूँ कि टी 20 के मैच में भी उसकी टेस्ट टाइप बल्लेबाज़ी दिल को सुकून देती है।”
दोनों अभी बात कर ही रहे थे कि केवल चड्ढी पहने कोहली कमरे में घुसे और गुस्से से बोले।
“Bsdk रोहित बस कर ।मेरी आईटम ले गया, कप्तानी ले गया ।मन नहीं भरा तो मेरी इटली के पानी की बोतलें भी ले गया।साले कितना भी हेल्दी खा पी ले।तेरा मोटापा कम नहीं होगा।”
“कपड़े तो पहन लेता बे “।
उधर डेबोनेयर को दसवीं बार पूरा पढ़ने ,माफ कीजिएगा देखने के बाद राहुल द्रविड़ ने शांत भाव से कोहली को देख कर कहा।
“एक तो मेरे सामने पूरे कपड़े पहन के आया करो, अज़ीब अज़ीब खयाल आने लगते हैं।
दूसरे तुम्हारी पानी की बोतलों का पैक युजवेंद्र ने चुराया।
कल रात से ही छत पर बैटिंग कर रहा है ।”
“और तीसरी बात “
द्रविड़ बोले
“तुम हमारे तीसरे ओपनर होगे।”
कोहली का गुस्सा कुछ शांत हुआ।
“चहल तो अपना बच्चा है।ऐसे ही मांग लेता ।”
“मैं ओपनिंग करूंगा तो पापुआ न्यू गिनी ,हॉन्गकॉन्ग जिम्बाब्वे और नामीबियाके खिलाफ सेंचुरी लगा दूंगा ।बाकी का तो राहुल रोहित ही देख लेंगे।”
इधर राहुल द्रविड़ का फोन बजा।
“तीन प्लेयर तो हो गये दादा “
द्रविड़ मोबाइल पर बोल रहे थे।उधर दादा थे।
“मोटा “
“मगरूर”
और बॉलीवुड कोटे से “मनहूस”
“आगे ?”
“हाँ खालिस्तानियों के कोटे से एक सरदार भी चाहिए।”
“डीके पुराना चेला है।कीपर वही रहेगा ।”
“अच्छा !शिल्पा जी को अश्विन भी टीम में चाहिये ।”
“अरे पंत रहेगा दादा ।उर्वशी ने कहा है, उसकी बात कैसे टाली जा सकती है ? “
अचानक कॉल कट हो गई।बंगलौर के बीए पास इंजीनियरिंग छात्र द्रविड़ ने तत्काल लैपटॉप ऑन किया।
कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉल जुड़ी तो गांगुली जय शाह के अलावा एक मुख्य चयनकर्ता और नीता अम्बानी भी थीं।
“जय गणेश “
नीता जी हाथ जोड़कर बोलीं।
देखिये ये विश्वकप मुम्बई इंडियंस के लिये बहुत ज़रूरी है।”
“लेकिन आंटी जी पहले मुझे बोल लेने दीजिये “
जय शाह चश्मे में हाथ लगाकर बोले।उन्हे किसी ने बताया था कि चश्मे पर बार बार हाथ लगाने से आदमी इंटलेक्चुअल दीखता है
“बात केवल मुम्बई की नहीं पूरे देश की है इसलिये मैं यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और गृहमंत्री जी के मार्गदर्शन में तीन नाम टी 20 विश्वकप टीम इंडिया के लिये प्रस्तावित करता हूँ।
“हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल और हर्षल पटेल।”
“लेकिन ये तीनों ही गुजराती हैं।?”
नीता बोलीं।
“आप भी गुजराती ही हैं।”जय शाह नीता अम्बानी को देख कर मुस्कुराये ।
“देश के विकास में गुजरातियों का योगदान नकारा नहीं जा सकता।”
जय शाह इत्मीनान से बोले।
” तो हार्दिक हर्षेल, अक्षर फाइनल।”
कौन विरोध करता।कुछ देर सनाटा रहा।फिर एक आवाज़ आई।
” तो मैं आदरणीय नरेंद्र भाई के कुशल नेतृत्व में और नड्डा जी के मार्गदर्शन में जसप्रीत बुमराह और सूर्य कुमार यादव का नाम प्रस्तावित करती हूँ.।इसे मुम्बई कोटा मत समझिए।सूर्या यादव है।जसप्रीत पंजाबी।”
नीता जय शाह को ताना देती सी बोलीं।
“अरे भाभी जी!”
“आपके नाम फाइनल”
गांगुली मुस्कुराये।
“एक फ़ास्ट बॉलर और ले लेते हैं।भुवनेश्वर “
मुख्य चयनकर्ता मिमिआया ।
“हाँ हाँ ,क्यों नहीं ?”
जय शाह और नीता अम्बानी एक साथ बोले ,”आखिर एक आध चयन तुम्हारी पसन्द का भी तो होना चाहिए।”
“सब हम ही कर लेंगे तो तुम क्या करोगे ?”
चयनकर्ता की हिम्मत बढ़ी।
“बिश्नोई” वो बोला
“चोप्प bsdk”
चयनकर्ता सहमा।
“बहुत भौंकते हो ब्रूनो “
रोहित की आवाज़ थी।चयनकर्ता ने फिर देखा ।
रोहित कमरे में घुसकर आये कुत्ते के पपी को देखकर तेज़ आवाज़ में बोला था।
लेकिन पपी तो भौंक ही नहीं रहा था?
मतलब ?
“सॉरी ।रोहित बोले।”क्या एक गेंदबाज कप्तान की पसन्द का नहीं हो सकता ?
“चहल ?”कोहली ने पूँछा।
“फ़ाइनल”रोहित का जवाब था ।
“बच्चे की इच्छा है। चहल को ले लो।”नीता जी मुस्कुराई।
“ठीक है ।”
मुख्य चयनकर्ता बोला।आगे उसकी इसके सिवा बोलने की हिम्मत नहीं थी कि
“एक खिलाड़ी और चाहिए ।बल्लेबाज ।”
“दीपक हूडा को ले लो “
जय शाह बोले।
“लखनऊ कोटे से 2 प्लेयर हो जायेंगे।योगी जी का भी ध्यान रखना है”
बस no 3 मत भेजना।
किसी ने भी योगी के नाम बीच में आने पर हूडा के विरोध की हिम्मत नहीं की।
“तीन स्टैंडबाय चाहिये।”
“किसी को भी ले लो।उन खिलाड़ियों को स्टैंड में रहकर बाई बाई ही तो करनी है।”
जय शाह कुटिलता से हँसे।
“बिश्नोई ,अय्यर ,चाहर, शमी ।”
चयनकर्ता बोला ।
Ok
#Istandwithshami
कोहली बोले।
समाप्त।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com