Spread the love

बायें हाथ के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज़
1990 से 2015

आपका -विपुल

विपुल

1-ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को अगर नंबर 1 पर नहीं रखा तो कौन माफ करेगा ?
इनसे बड़ा बाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले तीस साल में नहीं हुआ।
मैच -131
पारी -232
रन -11953
औसत -52.90
स्ट्राइक रेट -60.50
शतक -34
अर्धशतक -48
सर्वश्रेष्ठ -400 नाबाद
इनके नम्बर 1 होने में कोई शक ?
आगे बढ़ें ?

2-कुमार संगकारा

लारा अगर नंबर 1 पर तो श्रीलंका के कुमार संगकारा को नंबर 2 से नीचे नहीं भेज सकते।
मेरी बुक में सचिन और लारा के बाद तीसरा सबसे बड़ा बल्लेबाज़ यही है।कालिस इसके बाद ही आयेंगे।
मैच -134
पारी -233
रन -12400
औसत -57.40
स्ट्राइक रेट -54.20
शतक -38
अर्धशतक -52
सर्वश्रेष्ठ -319
ज़बरदस्त आंकड़े

3-मैथ्यू हेडेन

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू हेडेन को नंबर 3 से नीचे नहीं भेजा जा सकता लिस्ट में ।आक्रामक ओपनर ,हर जगह रन बनाये वो भी चढ़ कर।और एक टेस्ट ओपनर का 50 का एवरेज मायने रखता है।
मैच -103
पारी -184
रन -8625
औसत -50.70
स्ट्राइक रेट -60.10
शतक -30
अर्धशतक -29
सर्वश्रेष्ठ -380
एक ओपनर के ये आंकड़े हतप्रभ कर देने वाले हैं।ज़बरदस्त आंकड़े

4-ग्रीम स्मिथ

एलिस्टर कुक और ग्रीम स्मिथ में से एक को नंबर 4 पर रखना था।मैंने दक्षिण अफ्रीका के ओपनर ग्रीम स्मिथ को नंबर 4 पर चुना।कुक की तरह भाग्य का ज़्यादा साथ नहीं मिलता था इन्हें ।एवरेज भी ज़्यादा है।
मैच -117
पारी -205
रन -9265
औसत -48.20
स्ट्राइक रेट -59.70
शतक -27
अर्धशतक -38
सर्वश्रेष्ठ -277
कमाल का कप्तान

5-एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक नंबर 5 पर।
इंग्लैंड में ओपनर की ज़िंदगी स्विंग लेती गेंदों के सामने आसान नहीं होती।ऐसे में कुक के बतौर ओपनर 12000 टेस्ट रन मायने रखते हैं।

मैच -161
पारी -291
रन -12472
औसत -45.40
स्ट्राइक रेट -47
शतक -33
अर्धशतक -57
सर्वश्रेष्ठ -294
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज

6-एडम गिलक्रिस्ट

एवरेज 50 से कम होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर और निम्न मध्यम क्रम के बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट मेरी लिस्ट में नंबर 6 पर होंगे।
जब ये चलते थे तो फील्डर दौड़ दौड़ के थक जाते थे।इन्होंने हमेशा महत्वपूर्ण रन ही बनाये

मैच -96
पारी -137
रन -5570
औसत -47.60
स्ट्राइक रेट -82 (ज़बरदस्त)
शतक -17
अर्धशतक -26
सर्वश्रेष्ठ -204 नाबाद
ये विपक्षी टीम को पस्त कर देते थे।

7-माईकल हसी

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मिस्टर क्रिकेट माईकल हसी नंबर 7 पर होंगे।देरी से डेब्यू हुआ वरना 100 टेस्ट खेल लेते ये।

मैच -79
पारी -137
रन -6235
औसत -51.5
स्ट्राइक रेट -50.1
शतक -19
अर्धशतक -29
सर्वश्रेष्ठ -195

ज़रा पुजारा रहाणे और कोहली के भी आंकड़े चेक करिये।आपको पता चल जायेगा माइकल हसी को इतना ऊंचा रेट क्यों किया जाता है।

8- शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज के मध्यक्रम बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल अपने रनों और औसत के कारण लिस्ट में नंबर 8 पर।हालांकि इनके रन कभी भी महत्वपूर्ण मौकों पर नहीं आये।कभी लारा हेडेन या गिलक्रिस्ट जैसे विपक्षी गेंदबाज़ों पर चढ़ कर नहीं खेल पाये।

मैच -164
पारी -280
रन -11867
औसत -51.40
स्ट्राइक रेट -43.30
शतक -30
अर्धशतक -66
सर्वश्रेष्ठ -203 नाबाद

9-एनडी फ्लावर

दोनों पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते विकेटकीपर जिम्बाब्वे के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एनडी फ्लावर को
ये नवें नंबर पर रहेंगे |बेहद उम्दा बल्लेबाज़ थे |स्वीप रिवेर्स स्वीप विशेषज्ञ|
मैच – 63
पारी -112
रन -4794
औसत -51.50
स्ट्राइक रेट -45.10
शतक -12
अर्धशतक -27
सर्वश्रेष्ठ -232 नाबाद

10-सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट के असली दादा मध्यक्रम बल्लेबाज सौरव गांगुली नंबर10 पर रहेंगे।
कलात्मक भी थे आक्रामक भी।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की कठिन पिचों पर रन बनाये हैं।मानसिक रूप से बहुत मजबूत थे।

मैच -113
पारी -188
रन -7212
औसत -42.20
स्ट्राइक रेट -51.20
शतक -16
अर्धशतक -35
सर्वश्रेष्ठ -239
अब कौन ?

स्पेशल मेंशन सईद अनवर (पाकिस्तान )

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर नंबर 11 पर रहेंगे।
इनके बाद पाकिस्तान अच्छे टेस्ट ओपनर को तरस गया।भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा खेलते थे।

मैच -55
पारी -91
रन -4052
औसत -45.50
स्ट्राइक रेट -55.80
शतक -11
अर्धशतक -25
सर्वश्रेष्ठ -188 नाबाद

स्पेशल मेंशन -स्टीफेन फ्लेमिंग (न्यूज़ीलैंड )

स्पेशल मेंशन -स्टीफेन फ्लेमिंग (न्यूज़ीलैंड )

हालांकि मध्यक्रम बल्लेबाज़ फ्लेमिंग का एवरेज 40.10 ही है इसलिए टॉप 10 में नहीं रखा ।पर न्यूज़ीलैंड की कठिन पिचों पर खेलने के कारण स्पेशल मेंशन के हकदार हैं।
इन्हें 12 वें नंबर पर मान लीजिये।

मैच -111
पारी -189
रन -7172
औसत -40.10
स्ट्राइक रेट -45.80
शतक -9
अर्धशतक -46
सर्वश्रेष्ठ -274 नाबाद

ये लिस्ट कैसी लगी।
कमेन्ट में ज़रूर बतायें।

विपुल

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *