Spread the love

पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे टी 20 विश्वकप 2022 ग्रुप मैच

आपका -विपुल
दिस शैल टू पास

भारत से अंतिम गेंद पर मैच हारने के बाद पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलयाई कोच मैथ्यू हेडन को सपने में वेस्टइंडीज में संदेहास्पद परिस्थितियों में मरे पूर्व पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर हंसते हुये दिखाई दिये ।
ये बात उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को बताई तो लौकी के बीज जैसे दांतों को दिखाकर मुस्कराते हुए बोला।
“दिस शैल टू पास “

पर्थ के पथरीले विकेट पर 27 अक्टूबर 2022 को आईसीसी टी 20 विश्वकप 2022 के पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे ग्रुप मैच में ज़िंबाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी ली।
विष्णु माधव अय्यर जिन्होंने जिम्बाब्वे से खेलने के लिये अपना नामबदल कर वेस्ली मधवेरे रख लिया था और क्रेग इरविन ने ओपनिंग में 5 ओवर में 42 जोड़ दिए।
42 पर इरविन 19 (19 ) को रउफ ने आउट किया ,43 पर मधवेरे 17(13) मोहम्मद वसीम का शिकार बने।।
मालतेय शुम्भ जिन्होंने भी जिम्बाब्वे से खेलने के लिये नाम बदल कर मिल्टन शुम्बा कर लिया था,
08 (10) बनाकर शादाब खान की झोली में विकेट की भीख डाल गये ।
स्कोर 64/3
ओवर 9.4
सीन विलियम्स 31 (28 ) और सिकन्दर राजा 09 (16 ) स्कोर को 95 तक ले गए।
इसी 95 स्कोर पर इरविन आउट हुये और कीपर चक्का बाबा (0 ) भी।
दोनों विकेट की भीख शादाब की झोली में डाल गये।
जिम्बाब्वे 95 /5
ओवर 14
सिकन्दर राजा भी आउट
कैच रउफ बोल्ड वसीम
95/6
ओवर 14.3

ल्यूक जोंग्वे ( 0 )भी 95 पर आउट।
बोल्ड वसीम
ओवर 14.4

95 का स्कोर न हो गया ,सुसाइड पॉइंट हो गया साला।
खैर
“दिस शैल टू पास ।”

रेयान बर्ल 10 (15) नाबाद औ ब्रेड इवान्स 19 (15 ) बोल्ड वसीम की मदद से जिम्बावे 20 ओवर में 130 /8 पर पहुंचा।
ऋतिक नागर उर्फ रिचर्ड नगारवा ने 3 ( 2) रन बनाये।
अतिरिक्त के 14।
पाकिस्तान को जीत के लिये 20 ओवर में 131 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
बॉयज प्लेड वेल
पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग में धोनी की धुंधली कॉपी और दिस शैल टू पास का मरीज ओपनिंग में आये।
तीन ओवर और तीन गेंद के बाद 13 के स्कोर पर बाबर आज़म का 04 (09) के स्कोर पर इवान्स ने फिर से दिस शैल टू पास कर दिया।
चार ओवर और चार गेंद हुईं थीं जब रिजवान 14(16) के साथ मुज़रबानी ने वही किया जो 1996 में आमिर सोहेल के साथ वेंकटेश प्रसाद ने किया था।
“बोल्ड”
पाकिस्तान 23/2
ओवर 4.4
इफ्तिखार अहमद एक प्रॉपर टेस्ट पारी 05 (10) खेलने के बाद जोंग्वे का शिकार बने।
स्कोर 36/3
ओवर 7.4
और शादाब खान 17 (14 )काविकेट एक छक्का खाकर अगली ही गेंद पर सिकन्दर रज़ा ने लिया।
पाकिस्तान 88/4
ओवर 13.4
“दिस शैल टू पास “
हैदर अली 0 (1) क्रीज़ पर केवल सिकन्दर रज़ा को विकेट देने और एक रिव्यू खराब करने आये थे।
पाकिस्तान 88/5
ओवर 13.5

जिम्बाब्वे के कीपर चक्का बाबा ,संत राम रहीम के आश्रम से थे और मौके पर काम आते थे।
सिकन्दर रज़ा के अगले ओवर की पहली ही गेंद पर शॉन मसूद 44 (38) की शानदार स्टम्पिंग ।।सिकन्दर रज़ा को तीसरा विकेट।
पाकिस्तान 94/6
ओवर 15.1

चक्का बाबा ने एक कॉट बिहाइंड का रिव्यू भी लिया ,पर थर्ड अंपायर की आँखे वो न देख पाईं जो चक्का बाबा की दैवीय आंखों ने देख लिया था ।
मूर्ख अंपायर ने नॉट आउट दिया।

मोहम्मद वसीम 12 (13) और मोहम्मद नवाज़ स्कोर को वहाँ तक खींच लाये जहां ब्रेड इवान्स के पारी के अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे पाकिस्तान को जीत के लिये।
पहली गेंद पर नवाज़ के 3 रन दूसरी गेंद पर वसीम का चौका ,तीसरी पर सिंगल,
3 गेंदे
3 रन
“दिस शैल टू पास “

चौथी गेंद खाली
पाँचवी पर मोहम्मद नवाज़ 22 (18) आउट
छठी पर नंबर 10 जर्सी शाहीन शाह अफरीदी स्ट्राइक पर
वैसे नंबर 10 जेर्सी पहनने वाले सब पेले नहीं होते , कुछ पेल भी दिए जाते हैं।

शाहीन ने ब्रेड इवान्स की अंतिम गेंद स्ट्रेट खेली ।पहला रन पूरा।
दूसरा भागे।
फील्डर ने थ्रो कीपर एंड पर चक्काबाबा को दिया।
चक्का बाबा से पहले गेंद छूटी ,फिर गेंद उठाकर स्टंप पर मारी।
शाहीन की डाइव
पर क्रीज़ तक नहीं पहुंचे।
जिम्बाब्वे 1 रन से मैच जीता।।।
हेडन को बॉब वूल्मर की एक झलक दिखाई पड़ी।
वो बुदबुदा उठे
“दिस शैल टू पास “

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित-Exxcricketer.com


Spread the love

One thought on “दिस शैल टू पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *