Spread the love

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 चक्र

आपका – विपुल

पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स17 अगस्त 2022


लॉर्ड्स में 17 अगस्त 2022 को पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ।टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता।पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।पूरी इंग्लैंड टीम 45 ओवर में 165 रन बनाकर आल आउट हो गई।नंबर 3 खिलाड़ी ओली पोप ने सबसे ज़्यादा 73 रन बनाये कप्तान बेन स्टोक्स ने 20 और स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने 15 15 रन बनाये ।
रबाडा ने 52 रन देकर 5 और नॉर्त्तज़े ने 63 रन देकर 3 और मैक्रो येनसन ने 30 रन देकर 2 विकेट लिये।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 89.1 ओवर में 326 रन बनाये।
ओपनर सैरेल एरवी ने सर्वाधिक 73 रन बनाए।दूसरे ओपनर और कप्तान ने 47 रन बनाये ।85 रनों की ओपनिंग हुई थी दोनों के बीच मैक्रो एन्सन ने 48 और केशव महाराज ने 41 रन बनाये।एनरिक नॉर्त्तज़े ने भी 28 रन बना दिये।
स्टूअर्ट ब्रॉड ने 71 रन देकर 3 ,बेन स्टोक्स ने 71 रन देकर 3 और मैथ्यू पॉट्स ने 79 रन देकर 2 विकेट लिये।
जेम्स एंडरसन और जैक लीच को एक एक विकेट मिला ।

दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 161 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।

इंग्लैंड की दूसरी पारी मात्र 37.4 ओवर में 149 रन बना कर खत्म हो गई।
ओपनर एलेक्स लीस और गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सर्वाधिक 35 35 रन बनाये।बेन स्टोक्स ने 20 ,जोनी बैरिसटो ने 18 रन बनाये।
नॉर्त्तज़े ने 47 रन देकर 3
रबाडा ने 27 रन देकर 2
एन्सन ने 13 रन देकर 2
महाराज ने 35 रन देकर 2
एंगीडी ने 15 रन देकर 1 विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका एक पारी और 12 रनों से लॉर्ड्स टेस्ट जीती।
कैगिसो रबाडा मैन ऑफ द मैच
दक्षिण अफ्रीका 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे।

दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर 25 अगस्त 2022

दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर 25 अगस्त 2022 को शुरू हुआ।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।मात्र 3 रनों के स्कोर पर ही दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट सैरेल एरवी का गिरा और पूरी दक्षिण अफ्रीका टीम 53.2 ओवर में 151 रन बना कर आल आउट हो गई।
कैगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 36 रन बनाये।।कीगन पीटरसन और कायल वेरियेन ने 21- 21 ।
एंडरसन ने 32 रन देकर 3 और ब्रॉड ने 37 रन देकर 3 विकेट लिये।बेन स्टोक्स ने 7 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिये।जैक लीच और ओली रॉबिन्सन ने 1 -1 विकेट लिया।
जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 415 रन बनाकर घोषित की।
एक समय इंग्लैड का स्कोर 5 विकेट पर 147 रन था पर फिर बेन स्टोक्स ने 103 और विकेटकीपर बेन फॉक्स ने 113 रन बनाकर अपने अपने शतक जमाये और 170 रनों की साझेदारी की।इंग्लैंड को पहली पारी में 264 रनों की भारी बढ़त मिली।

साउथ अफ्रीका की टीम इस टेस्ट की दूसरी पारी में भी2 इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे चारों खाने चित हो गई।
पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 85.1 ओवर में 179 रन बनाकर आल आउट हो गई।
कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 42 व रेसी वान डर दुजें ने 41 रन बनाये।ओपनर सैरेल एरवी ने 25 और डीन एल्गर ने 11 रन बनाये।एडेन मार्करम लगातार चौथी पारी में फेल हुये।मात्र 6 रन बना पाये।
ओली रॉबिन्सन ने 43 रन देकर 4 व जेम्स एंडरसन ने 30 रन देकर 3 विकेट लिये।बेन स्टोक्स ने 30 रन देकर 2 विकेट लिये।ब्रॉड को एक विकेट मिला।

इंग्लैंड एक पारी और 85 रनों से मैनचेस्टर टेस्ट जीता।बेन स्टोक्स मैन ऑफ द मैच रहे।सीरीज का दूसरा मैच भी 3 दिन ही चल पाया।3टेस्ट मैच5 की सीरीज में अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड 1 -1 से बराबरी पर थे।

तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच ओवल 8 सितम्बर 2022

सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच ओवल में 8 सितम्बर 2022 को प्रारंभ हुआ।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला लिया।दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर ओली रॉबिन्सन ने डीन एल्गर को बोल्ड कर दिया ।एल्गर खाता नहीं खोल पाये थे और इंग्लैंड का स्कोर 2 था।दूसरे ओपनर सैरेल एरवी को एंडरसन ने 7 के टीम स्कोर फॉक्स के हाथों कैच करा दिया।एरवी ने 1 रन बनाया था।
21के टीम स्कोर पर पर कीगन पीटरसन (12)को भी ओली रॉबिन्सन ने बोल्ड कर दिया ।31 पर चौथा और 32 पर पाँचवा विकेट गिरा।
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर खत्म होने के पहले ही 32 /5 था।

निम्नक्रम में मैक्रो येनसन ने 30 रन और केशव महाराज ने 18 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 118 तक पहुंचने में मदद की।
पूरी दक्षिण अफ्रीका टीम 36.2 ओवर में 118 रन बनाकर आल आउट हुई।
ओली रॉबिन्सन ने 49 रन देकर 5 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 41 रन देकर 4 विकेट लिए।एंडरसन के गेंदबाजी आंकड़े 8-2-16-1 रहे।
इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत भी खास अच्छी नहीं रही।मैक्रो येनसन ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर एलेक्स लीस (13 ) को बोल्ड कर दिया।इंग्लैंड का स्कोर 17 था तब।
ओली पॉप इस खतरनाक पिच पर अच्छा खेल रहे थे।
जैक क्रॉले ने 43 रनो तक उनका साथ दिया।
फिर यहीं येनसन ने जैक क्रॉले (5) को1 भी पगबाधा आउट कर दिया।जो रुट ने 23 औऱ डेब्यू कर रहे हैरी ब्रूक ने 12 रन बनाए।
ओली पोप ने 77 गेंदों पर 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली।और जब इंग्लैंड का स्कोर 133 था ,छठे विकेट के रूप में आउट हुये इनका विकेट रबाडा ने लिया।
बेन फॉक्स ने 14 रन बनाये और सबसे अंत में आउट हुये।
इंग्लैंड की पहली पारी 36.2 ओवर में 158 रनों पर समाप्त हुई।
मैक्रो येनसन ने 35 रन देकर 5 ,रबाडा ने 81 रन देकर 4 विकेट लिये।
नॉर्त्तज़े ने बेन स्टोक्स के रूप में अपना एकमात्र विकेट पाया था।

इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 30 रनों की बढ़त मिली।

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी रही।ओपनिंग 58 रनों की हुई।यहां पर सैरेल एरवी (26) को बेन स्टोक्स ने आउट किया।
83 टीम स्कोर पर डीन एल्गर (36) का विकेट ब्रॉड ने पगबाधा करके लिया।
91के टीम स्कोर पर कीगन पीटरसन (23) एंडरसन की स्विंग का शिकार हुये और 95 के टीम स्कोर पर रिकेल्टन (8) को ब्रॉड ने पगबाधा कर दिया।
ज़ोन्दो ने 16 ,मुल्डर ने 14 ,कायल वेरेनी ने 12 और केशव महाराज ने 18 रन बना पाये।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 56.2 ओवर में 169 रन बनाकर समाप्त हुई।
बेन स्टोक्स ने 39 रन देकर 3, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 45 रन देकर 3,ओली रॉबिन्सन ने 40 रन देकर 2 ,जेम्स एंडरसन ने 37 रन1 देकर 2 विकेट लिये।
इंग्लैंड को जीत के लिये 130 रनों का लक्ष्य मिला जो इंग्लैंड ने 22.3 ओवर में 1 विकेट ओपनर एलेक्स लीस (39 ) का खो कर पा लिया।इन्हें रबाडा ने पगबाधा आउट किया था।जैक क्रॉले ने नाबाद 69 (57) रन बनाये और 108 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप एलेक्स लीस के साथ की थी।ओली पोप 11 रन बनाकर अविजित लौटे।

इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीता और श्रृंखला 2 -1 से अपने नाम की।
मैन ऑफ द मैच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन रहे।
मैन ऑफ द सीरीज बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने सीरीज में 149 रन बनाये थे और 10 विकेट लिये।
इस सीरीज में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा और ये सीरीज दक्षिण अफ्रीका टीम अपनी खराब बल्लेबाजी से हारी।
गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीका की भी ठीक ही थी।
साउथ अफ्रीका अभी भी 10 मैचों में 6 जीतकर 60 अंकों के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 चक्र में दूसरे स्थान पर है।इंग्लैंड 19 टेस्ट मैचों में 7 मैच जीतकर 38 .6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *