Spread the love

डोडा गणेश

भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 6- डोडा गणेश
लेखक -विपुल

पुरानी आईडी exx_cricketer
नई आईडी old_cricketer
21/06/2022

विकेटकीपर गेंदबाज

1990 से 2000 तक भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कर्नाटक रणजी गेंदबाजों से सजा होता था।
जावागल श्रीनाथ ,वेंकटेश प्रसाद, अनिल कुंबले ,सुनील जोशी जिस कर्नाटक टीम से खेलते थे, डोडा गणेश उसी कर्नाटक टीम से आते थे।

दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज डोडा गणेश पहले विकेटकीपर थे और ओपनिंग बल्लेबाज।
लेकिन भारतीय क्रिकेट लीजेंड गुंडप्पा विश्वनाथ ने उनके गेंदबाजी के टैलेंट को पहचाना और डोडा गणेश दाएं हाथ से मध्यम तेज़ गेंदबाजी करने लगे।

ज़ल्द ही डोडा गणेश अपनी प्रतिभा के दम पर कर्नाटक रणजी टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर सेलेक्ट हो गए, लेकिन श्रीनाथ, प्रसाद ,कुंबले ,जोशी जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ों से भरी कर्नाटक टीम के प्लेयिंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं था।

दक्षिण अफ्रीका दौरा

1994 -95 सीजन में रणजी डेब्यू करने वाले डोडा गणेश ने 1996 -97 की ईरानी ट्रॉफी में 11 विकेट लिए ,सिद्भू और लक्ष्मण सहित !
यह तत्कालीन चयनकर्ताओं के लिये पर्याप्त आधार था 1996 -97 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डोडा गणेश को चुनने का।

ये 1996 से 97 तक का क्रिकेट काल सचिन की कप्तानी और भारतीय तेज़ आक्रमण की कलई खुलने का रहा है।


केप टाउन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में डोडा गणेश का डेब्यू हुआ।पहली पारी में लगभग 24 ओवर फेंक के भी डोडा गणेश को कोई विकेट नहीं मिला।

केप टाउन टेस्ट की दूसरी इनिंग में डोडा गणेश ने 10 ओवर में 38 रन दिए और गैरी क्रिस्टन का एकमात्र विकेट लिया।
जोहान्सबर्ग के तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 7,दूसरी में 2 ओवर फेंके ।कोई विकेट नहीं ले पाए।

वेस्टइंडीज दौरा

लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मात्र 1 विकेट ले पाने के बावजूद चयनकर्ताओं ने गणेश के टैलेंट पर भरोसा दिखाते हुये इन्हें 1997 के वेस्टइंडीज दौरे के लिये भी चुना।
सीरीज के तीसरे ब्रिज टाउन टेस्ट में डोडा गणेश खेले।
पहली पारी में 70 पर 2,
दूसरी में 28 पर 2 विकेट लिए।

भारत को इस ब्रिज टाउन टेस्ट को जीतने के लिये मात्र 120 रन बनाने थे ,पर पूरी भारतीय टीम 81 पर आल आउट हो गई।
कुरुविला के दूसरी पारी के 5 और डोडा गणेश के 2 विकेट काम नहीं आये थे।
सीरीज के पांचवें टेस्ट में भी डोडा गणेश को मौका मिला पर विकेट नहीं ले पाए कोई।

अप्रैल 1997 में जॉर्ज टाउन में खेला गया यही टेस्ट मैच डोडा गणेश का अंतिम टेस्ट साबित हुआ।
डोडा गणेश का टेस्ट रिकॉर्ड
4 टेस्ट ,7 पारी
5 विकेट।
एवरेज – 57.40
स्ट्राइक रेट -92.2

डोमेस्टिक के डॉन

डोडा गणेश अपना एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे के बुलवाओ में खेले और 5 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया
इनका प्रथम श्रेणी गेंदबाजी औसत 29 का, लिस्ट ए का एवरेज 27 का है।


104 प्रथम श्रेणी मैचों में 365 विकेट हैं।
89 लिस्ट ए मैचों में 128।
अच्छे डोमेस्टिक क्रिकेटर रहे हैं।

क्रिकेट के बाद

डोडा गणेश ने राजनीति भी जॉइन की ,जनता दल सेकुलर में रहे हैं।
बिग बॉस कन्नड़ में प्रतिभागी भी रहे हैं ।
गोआ क्रिकेट टीम के कोच भी रहे हैं ।

या तो डोडा गणेश का चयन ,चयनकर्ताओं ने ज़ल्दी कर लिया ,ये ग्रूम नहीं हो पाए थे ।या ये अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए।
🙏🙏🙏

विपुल

ट्विटर पर @old_cricketer

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *