Spread the love

Exxcricketer.com

कल 23 सितंबर 2022 को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एशोसिएशन ग्राउंड पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में मैच के नाम पर 8 ओवर का मज़ाक हुआ।एक क्रिकेट फैन होने के नाते अचंभित हूँ कि 8 ओवर के भी इंटरनेशनल मैच होते हैं।
8 ओवर के मैच की वजह ये थी कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के पास ग्राउंड पर पानी निकालने की व्यवस्था नहीं थी।
खैर ,दो गेंदबाज 1 ओवर और तीन गेंदबाज दो ओवर फेंक सकते थे।पॉवरप्ले 2 ओवर का था।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

भुवनेश्वर की जगह बुमराह भारतीय टीम में थे।भारत ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी को आमंत्रित किया।आरोन फिंच और कैमरन ग्रीन ने ओपनिंग की।हार्दिक पांड्या ने पहला ओवर फेंका।10 रन दिये।दूसरा ओवर अक्षर पटेल ने फेंका ।तीसरी गेंद पर ग्रीन 5(4) कोहली के हाथों रन आउट हुये।छठी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को पटेल ने बोल्ड कर दिया।तीसरा ओवर युजवेंद्र चहल ने 12 रनों का फेंका।चौथा ओवर फिर अक्षर पटेल ने फेंका और टिम डेविड 2(3) को बोल्ड मारा।अंतिम 4 ओवर बुमराह और हर्षल पटेल को फेंकने थे।
पांचवे ओवर की अंतिम गेंद पर बुमराह ने आरोन फिंच 31 (15) को एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया।गेंद इतनी अच्छी थी कि फिंच भी बुमराह की तारीफ करते दिखे।यहाँ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46/4 था।अंतिम तीन ओवर में मैथ्यू वेड 43 (20)* और स्टीवेन स्मिथ 8(5) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/5 तक पहुंचा दिया।भारत को जीत के लिये 8 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य मिला।अक्षर पटेल ने 13 रन देकर 2 और बुमराह ने 23 रन देकर 1 विकेट लिया था ,अपने दो ओवरों में।
हर्षल पटेल ने 2 ओवर में 32 रन दिये।

भारत की पारी

जवाब में भारत के ओपनर्स के एल राहुल और रोहित शर्मा ने 2.5 ओवर्स में तीव्र गति से 39 रन जोड़ दिये।रोहित ने 4 छक्के लगाए थे ।राहुल 10(6) यहाँ लेग स्पिनर एडम जाम्पा पर क्लीन बोल्ड हुये ।जाम्पा ने कोहली 11(6) को भी बोल्ड मारा ।सूर्यकुमार यादव 0(1) को जाम्पा ने खाता भी नहीं खोलने दिया।सूर्या पगबाधा आउट हुये।यहाँ भारत का स्कोर 55/3 था।हार्दिक पांड्या 9(9) ने रोहित के साथ स्कोर 6.5 ओवर में 77 रनों तक पहुंचाया।यहां पांड्या कमिन्स की गेंद पर फिंच को कैच दे बैठे।दिनेश कार्तिक 10 (2)* ने मात्र 2 गेंदे खेलीं और एक छक्का और एक चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी।रोहित शर्मा 20 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे।
एडम जाम्पा ने 2 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिये।कमिंन्स ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे।
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *