विपुल
हीरो कप का पहला सेमीफाइनल 1993
24 नवम्बर 1993
कोलकाता ईडन गार्डन
90 हज़ार लोग और भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच हीरो कप का पहला सेमीफाइनल
भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी ली।
कप्तान अज़हर 90 (118) प्रवीण आमरे 48(90)
और सचिन 15 (31) के अलावा कोई भी दोहरे अंकों का स्कोर नहीं बना पाया।
फैनी डिविलियर्स 10-1-19-3 और रिचर्ड स्नेल 8-0-33-3 और हंसी क्रोन्ये 9-0-25-0 के आगे भारत की टीम 50 ओवर में 195 ही बना पाई।
कुल 4 लोग रन आउट हुये थे।
कुम्बले 10 -0-29-2
अजय जडेजा 9-0-31-2
कपिल देव 8-0-31-1 और श्रीनाथ ने 8-0-39-1 ने इतना काम तो किया कि मैच आखिरी ओवर तक गया जहाँ दक्षिण अफ्रीका को 6 रन बनाने बाकी थे और 3 विकेट बाकी थे।
तब अज़हर ने आखिरी ओवर के लिये गेंद सचिन तेंदुलकर की ओर उछाली जिनका मैच में ये पहला ओवर होने वाला था।।
क्रीज पर आल राउंडर ब्रायन मैकमिलन 40 प्लस स्कोर पर थे और विकेटकीपर डेव रिचर्डसन 10 प्लस स्कोर पर
हमेशा की तरह सचिन ने चुनौती कबूल की ।अंतिम ओवर में पहली गेंद पर दूसरा रन लेने के चक्कर में डेव रिचर्डसन रनआउट ।दूसरी गेंद पर फैनी डिविलियर्स रन आउट।
तीसरी चौथी गेंद डोनाल्ड ने खाकर पाँचवी पर रन लिया।
छठी पर मैकमिलन एक रन ले पाए।
3 रन दिए सचिन ने जब दक्षिण अफ्रीका को 6 रनों की ज़रूरत थी।
डेव रिचर्डसन और फैनी डिविलियर्स रन आउट हुए थे ।
भारत 2 रनों से जीता था।
सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप 1998 तीसरा फाइनल
ढाका
18 जनवरी 1998
सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कप 1998
तीसरा फाइनल
भारत बनाम पाकिस्तान।
सईद अनवर 140 (132) और इजाज अहमद 117 (112) के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 50 ओवर में 315 रन बनाकर कप जीतने की चुनौती दी
सचिन ने चुनौती कबूल की ।यहां सौरव भी थे।
तब वनडे में पहली पारी के 300 रन 100 प्रतिशत जीत की गारण्टी थे।
सचिन 41 (26 ) धुंआधार थे और गांगुली बेहतरीन 124 (138)
पर रॉबिन सिंह ने चौंका दिया था 82 (83)
अंतिम ओवर में जीत के लिये 9 रन बनाने थे और क्रीज़ पर बल्लेबाज श्रीनाथ और दूसरा मैच खेल रहे कानितकर थे।
श्रीनाथ की कैच छूटी और कानितकर ने स्ट्राइक मिलते ही चौका लगाकर भारत को मैच जिता दिया जब एक गेंद बाकी था।
ये मैच बेहद रोमांचक था।
पहला टी 20 विश्वकप 2007 भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच
पहला टी 20 विश्वकप 2007
14 सितंबर 2007
डरबन
भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच।
गम्भीर के जीरो और सहवाग के 5 के बाद रॉबिन उथप्पा 50(39 )
धोनी 31(33) और इरफान पठान 20 (15 ) की बदौलत भारत ने पाकिस्तान द्वारा बल्लेबाजी के लिये बुलाये जाने पर 9 विकेट पर 141 रन बनाए।
पाकिस्तान जवाब में 47 /4 था पर मिस्बाह उल हक 53 (35) ,शोएब मलिक 20 (18) ,और यासिर अराफात 12 (5) के साथ मैच को अंतिम गेंद तक खींच लाये जहां से पाकिस्तान को जीत के लिये सिर्फ एक रन बनाना था।
श्रीसंत की अंतिम गेंद कवर्स पर खेल मिस्बाह दौड़े पर युवराज ने फुर्ती से गेंद उठाकर श्रीसंत को दी जिन्होंने गिल्लियां उड़ा दीं।।
मैच टाई।
नियमों के अनुसार परिणाम के लिये बौल आउट हुआ जिसमें दोनों टीमों के 3 3 गेंदबाजों को विकेट हिट करने थे।
भारत की तरफ से सहवाग हरभजन और उथप्पा तीनों ने स्टंप्स पे हिट किया ।
पाकिस्तान के यासिर अराफात उमर गुल शाहिद अफरीदी तीनों स्टंप पर निशाना नहीं लगा पाये
भारत बौल आउट में 3 -0 से जीता।
टी 20 विश्वकप 2007 फाइनल
टी 20 विश्वकप 2007 फाइनल
भारत बनाम पाक
24 सितंबर 2007
जोहान्सबर्ग भारत ने टॉस जीता ।यूसुफ पठान 15 (8) ने माहौल बनाया ।गौतम गम्भीर 75 (54) ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ 2 विश्वकप पारियों में से एक खेली
और रोहित शर्मा 30 (16) ने फिनिशिंग टच दिया।
भारत का फाइनल स्कोर 157/5 रहा।
भारत की तेज गेंदबाजी तिकड़ी श्रीसंथ ,आरपी सिंह और इरफान पठान ने पाकिस्तान को 77/6 और 104 /7 कर दिया था पर मिस्बाह उल हक 43 (38 ) फिर टिक गये थे।सोहेल तनवीर 12 (4) को श्रीसंथ ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया
उमर गुल को आरपी सिंह ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड। छठी गेंद पर मोहम्मद आसिफ ने चौका मार दिया।
अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिये 13 रन बनाने थे ,1 विकेट बाकी और स्ट्राइक पर खतरनाक मिस्बाह।
अंतिम ओवर के लिये हरभजन को नज़रंदाज़ कर धोनी ने मध्यम गति गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को चुना।
पहली गेंद वाइड ,पहली लीगल गेंद खाली ,दूसरी लीगल गेंद पर छक्का
4 गेंदे 6 रन
धक धक
लेकिन ओवर की तीसरी लीगल गेंद पर मिसबाह उल हक ओवर कॉन्फिडेंट हो गये ।
और इन द एयर श्रीसंत टेक्स इट हो गया।
भारत पहले टी विश्वकप का विजेता।
निदहास 20 20 ट्राय सीरीज फ़ाइनल
निदहास 20 20 ट्राय सीरीज
फ़ाइनल
भारत बनाम बांग्लादेश
18 मार्च 2018
कोलंबो
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया।
सब्बीर रहमान के 77 (50) और महमुदुल्लाह 21 (16 ) और मेहदी हसन मिराज 19 (7 ) की बदौलत बांग्लादेश 166 /8 के स्कोर पर अंततः पहुँचा।
जयदेव उनादकट 4-0-33-2
वाशिंगटन सुन्दर 4 -0-20-1
युजवेंद्र चहल 4-0-18-3 लाजवाब रहे थे।
शार्दूल ठाकुर 4-0-45-0 और थ्रीडी प्लेयर विजय शंकर 4-0-48-0 को रन पड़े थे ।
ज़वाब में शिखर धवन 10 (7) और सुरेश रैना 0 (3) भूमि पूजन करके लौट गए थे।रोहित शर्मा 56 (42 )कप्तानी पारी खेले
के एल राहुल 24 (14) थे और मनीष पांडे 28 (27) बनाकर 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुये जब स्कोर 133 था।
अंतिम 12 गेंदों में 34 रन बनाने थे जब दिनेश कार्तिक थ्रीडी प्लेयर विजय शंकर का साथ देने क्रीज़ पर आये।
19वें ओवर की पहली गेंद पर डीके स्ट्राइक पर थे
6 4 6 0 2 4
दिनेश कार्तिक ने महफ़िल लूट ली थी।
अंतिम 6 गेंदों पे 12 रन बनाने थे
लेकिन सौम्य सरकार के अंतिम ओवर की पहली गेंद विजय शंकर को खेलना था।पहली गेंद वाइड ,दूसरी (पहली लीगल गेंद ) खाली ,तीसरी (दूसरी लीगल गेंद ) पर सिंगल |तीसरी गेंद पर डीके स्ट्राइक पर ।और कार्तिक ने भी सिंगल लिया।
3 गेंद 9 रन
शंकर का चौका
और अगली ही गेंद पर शंकर कैच आउट।
अंतिम गेंद पर डीके स्ट्राइक पर ।
5 रन बनाने थे और डीके ने कवर्स पे छक्का मार दिया।।
किसी भारतीय बल्ल्लेबाज़ की टी 20 की आज तक की सबसे बेस्ट नॉक दिनेश कार्तिक के नाम थी।
कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर 2022 को 82 (53 ) की पारी इसके बराबर ही थी।
टी 20 विश्वकप 2022 भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच
टी 20 विश्वकप 2022
भारत बनाम पाक
ग्रुप मैच
23 अक्टूबर 2022
मेलबोर्न
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता।
अर्शदीप 4 -0-32-3 ,हार्दिक पांड्या 4-0-30-3,
भुवनेश्वर 4-0-22-1 ,शमी 4-0-25-1 की गेंदबाजी अच्छी थी।
शान मसूद 52 (42) नाबाद और इफ्तिखार अहमद 51(34) की बदौलत पाकिस्तान 159/8 रहा।
केएल राहुल 4(7 ) ,रोहित शर्मा 4 (8) भूमिपूजन कर गए।
सूर्या 15 (10) और अक्षर 2 (3 ) के भी जल्दी आउट होने के बाद भारत 31 /4 था औऱ 10 ओवर में 45/4 था|
यहाँ से विराट कोहली 82 (53) नाबाद और हार्दिक पांड्या 40 (37) अंतिम ओवर तक मैच घसीट लाये जहाँ 6 गेंदों में 16 रन बनाने थे।
पहली गेंद पर पांड्या आउट
दूसरे पर डीके का सिंगल ,
तीसरे पर विराट के दो रन।
3 गेंदे 13 रन
चौथी नोबॉल विराट का छक्का
फिर वाइड
फिर फ्रीहिट पर कोहली बोल्ड ।
बाई के 3 रन।
पांचवीं गेंद डीके स्टंप आउट।
अंतिम गेंद अश्विन की चतुराई से वाइड।
अंतिम गेंद सिंगल।
भारत जीता एक सांस रोक देने वाला मैच जो अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्मों से ज़्यादा थ्रिलिंग था। जिसमें हर खिलाड़ी ने जान लगाई थी ।जिसमें विराट ने पूरे भारत की दीपावली खुशियों से भर दी थी।
विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com