Spread the love

आपका -विपुल

आज कुछ बातें पैसों को लेकर।
मैं रूमानी बातें नहीं लिख पाता
1 -एक बात गांठ बांध लो
अगर तुम्हारे पास पैसा है तो कोई गारण्टी नहीं है कि खुश रहोगे।
लेकिन इस बात की पूरी गारण्टी है कि पैसा नहीं तुम्हारे पास तो दुःखी ज़रूर रहोगे।

2-पैसा वो चीज़ खुदा से उन्नीस बीस।ये बात याद रखो कि
खुदा कसम पैसा खुदा तो नहीं
लेकिन
खुदा कसम ये खुदा से कम भी नहीं।
पैसा तुम्हारे जीवन की 90 प्रतिशत समस्यायों का समाधान है।
शेष 10 परसेंट के लिये भगवान हैं तो
3 -अपोलो में अपने मरीज के इलाज को लेकर ,आपके बच्चे के बढ़िया स्कूल में एडमिशन तक पैसा ही काम आता है।और कुछ नहीं कुछ भी नहीं।इसलिए पैसों को कमाने और बचाने पर ध्यान दो।

4-घर से बाहर निकलते ही पैसों के अलावा तुम्हारा कोई साथी नहीं होता, कोई नहीं मतलब कोई भी नहीं।
पैसों से ज़्यादा सच्चा और अच्छा मित्र कोई नहीं होता।
इसलिए पैसों पर ध्यान दो।कमाने पर भी, बचाने पर भी।

5-उन बेवकूफों की मत सुनो जो गरीबी को ग्लैमराइज करते हैं।दरअसल इन्होंने असली गरीबी नहीं देखी।
मैंने एक बीमार माँ को ज़मीन पर पड़े बोरे पर रख घसीटते हुए उसके बेटे देखे हैं।
ऐसे 2 4 सीन तुमने ज़िंदगी मे देख लिये तो इन फर्ज़ी गरीबी को ग्लैमराइज करने वालों से नफरत हो जाएगी

6-सिर्फ पैसा ऐसी चीज़ है ,वो भी कैश पैसा जो हमेशा तुम्हारी मदद को तैयार रहता है।प्लाट ,खेत, प्रोपर्टी ,गोल्ड या पैसा नहीं।इसलिए कैश पैसा हमेशा ज़्यादा रखो, प्लाट या प्रोपर्टी के चक्कर मे तब पड़ो जब अथाह पैसा हो तुम्हारे पास।

7-लोन से बचो ,जब तक बच सकते हो।एक बात याद रखना, अमीर होना और अमीर दिखना दो अलग अलग बातें हैं।
ज़्यादातर जो अमीर दिखते हैं ,होते नहीं।और जो होते हैं दिखाते नहीं।

8 -शादी ज़रूर करो और पत्नी के प्रति वफादार रहो।तुम कहोगे इससे पैसों का क्या मतलब ?मतलब है भाई।
बाहर अफेयर में पैसा उड़ाओगे तो पैसा नहीं बचा पाओगे।ब्लैकमेल भी होंगे।
जबकि तुम्हारी बीवी तुम्हे पैसे बचा के भी देगी,।नोटबन्दी ध्यान है ?

9-बहुत बड़े दानवीर बनने की ज़रूरत नहीं।अपनी कमाई के 2 से 5 परसेंट से ज़्यादा दान मत करो।किसी ट्रस्ट या एनजीओ में तो कतई नहीं।अपने किसी अगल बगल के गरीब परिवार की कुछ मदद करो ।

अज़ीम प्रेमजी ने भी खूब चूतिया काटा हमारा दानवीर बनके।
खुद के ट्रस्ट में ही दान करता था

10-पैसा कमाना दुनिया की सबसे आसान चीज़ है ,इससे आसान कुछ भी नहीं।
कपड़े उतार कर या चाकू लेकर कभी भी कमा सकते हो,
लेकिन
इज़्ज़त के साथ अच्छे पैसे कमाना दुनिया की सबसे कठिन चीज़ है।
इसलिए कभी किसी फाइनेंस कंपनी या चिटफंड के झांसे में मत आना।

11 -अंत में
काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता।
अगर कोई छोटा काम करते हुए भी समाज में सर उठा के चल सकते हो तो कर लो वो काम।
पैसे कमाना बहुत ज़रूरी है।
समाप्त
🙏🙏🙏

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *