आपका- विपुल
टीम इण्डिया टी 20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।आईये सारे खिलाडियों का मूल्यांकन करते हैं। 10 प्वाइंट के आधार पर।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा
कप्तानी अच्छी रही है। नीदरलैंड्स के खिलाफ़ एक पचासा भी है। पर बहुत प्रभावित नहीं किया।
के एल राहुल के साथ इनकी ओपनिंग जमती नहीं। आशा है सेमीफाइनल फाइनल में चलेंगे।
फील्डिंग खराब रही है।
मेरे तरफ से 4/10
के एल राहुल
के एल राहुल
शुरू में 3असफलताएं। 2पचासे।
पहला ओवर मेडन खेल कर रोहित पर प्रेशर डालते हैं
50 बनाने के तुरंत बाद आउट होते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ लिटन दास को रन आउट करके मैच जिताने में मदद।
बहुत सही नहीं दिखे। स्वार्थी
मेरे point 6/10
विराट कोहली
विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ़ पहले ही मैच में अविश्वसनीय पारी खेल टीम इण्डिया को मैच जिताया, आत्मविश्वास दिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ छोड़ हर मैच में उम्दा प्रदर्शन।
इस विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन
मेरे प्वाइंट 8.5/10
सूर्यकुमार यादव
सूर्य कुमार यादव
पाकिस्तान के खिलाफ़ नहीं चले, लेकिन दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ़ केवल यही चले । बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बावे के खिलाफ़ उम्दा खेले।
प्राइम फॉर्म में । इस विश्वकप में कोहली के बाद सबसे ज़्यादा रन ।
महत्वपूर्ण कैच पकड़े , ये भी मत भूलिए।
मेरे प्वाइंट 8.5/10
हार्दिक पाण्डया
हार्दिक पाण्डया
इस समय संपूर्ण गेंदबाज दिख रहे। बहुत अच्छी बोलिंग की।
पाकिस्तान के खिलाफ़ 40रनों को छोड़कर अन्य में बल्लेबाजी नहीं चली इनकी।
लेकिन महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।
हमेशा मैच में रहता है चौथे तेज गेंदबाज की कमी नहीं होने दी
मेरे प्वाइंट 7/10
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक
पाकिस्तान के खिलाफ़ पहले प्रेशर मैच में गलती की, दूसरे मैच में बल्लेबाजी नहीं।
दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ़ मौका गंवाया। बांग्लादेश के खिलाफ़ गलत आउट। कीपिंग ठीक ठाक।
कुछ प्रभावित नहीं किया , लेकिन परीक्षा भी नहीं हुई।
मेरे point 3/10
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल
लगता है वीक लिंक साबित हो रहे हैं। लेकिन पावर प्ले में गेंदबाज़ी नहीं मिल रही। बल्लेबाजी में हड़बड़ी दिखी। फील्डिंग ठीक ठाक
ज़्यादा अच्छी बोलिंग नहीं पर कई बार एकमात्र लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज़ होने के कारण अंतिम 11 में
मेरे प्वाइंट 3/10
रविचंद्रन अश्विन
रवि चंद्रन अश्विन
गेंदबाज़ी खराब नहीं की । दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ़ अगर कोहली कैच पकड़ लेते तो इतना न कुटते।।
अपना काम कर कर रहें हैं।
बल्लेबाजी ठीक ठाक।
मेरे point 5/10
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार
लाइम लाइट में रहे बगैर अपना काम कर रहे हैं।
अभी तक किसी मैच में खराब गेंदबाज़ी नहीं।
विकेट ज़्यादा नहीं मिले पर प्रभावी रहे।
मोमेंटम बनाते हैं।
मेरे Point 7.5/10
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी
बांग्लादेश को छोड़ कोई टीम इन पर रन नहीं बना पाई इस विश्वकप में।
बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और वो सब कर रहे हैं जो टीम इनसे चाहती है ।
मेरे point 7/10
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह
शायद इस विश्वकप के सबसे महत्वपूर्ण भारतीय खिलाड़ी।
कोहली से भी ज़्यादा।
हर समय विकेट लेते दिखते हैं।
इस विश्वकप में वर्तमान भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ की हड्डी।
मेरे point 9/10
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत
एक मैच मिला और असफल रहे।
पर ध्यान रखिए,
वो शॉट बनता था और कैच भी जबरदस्त था। कीपिंग ठीक की थी
Point 2/10
दीपक हुडा
दीपक हुडा
पर्थ की तेज पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ों के आगे मिले एकमात्र मैच में खाता नहीं खोल पाए, गेंदबाज़ी मिली नहीं फील्डिंग में प्रभावित नहीं किया ।
Point 1/10
आपका – विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com