Spread the love

विश्वकप 2023 एक नजर

आपका -विपुल

आंकड़े झूठ नहीं बोलते और नहीं ही बोलते।

भारत इस आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप टूर्नामेंट 2023 के राऊंड रॉबिन लीग की समाप्ति के बाद 18 अंकों के साथ सबसे ऊपर अंकतालिका में शीर्ष पर है, और उसका कारण है।

इस आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप टूर्नामेंट 2023 के अभी तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में भारत के 3 बल्लेबाज हैं , विराट, रोहित और अय्यर।

और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों में से तीन भारत के हैं, बुमराह, शमी और जडेजा।

दक्षिण अफ्रीका नंबर 2 पर है अंकतालिका में और उसके दो खिलाड़ी आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप टूर्नामेंट 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों में हैं, क्विंटन डी कॉक और वान डर दूसी।

साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दो गेंदबाज भी टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हैं।

जेराल्ड कोएट्जी और मैक्रो येंसन।

ऑस्ट्रेलिया नंबर 3 पर है अंकतालिका में और उसके 2 खिलाड़ी डेविड वार्नर और मिशेल मार्श सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं

और टॉप 10 गेंदबाजों में उनका एकमात्र गेंदबाज एडम जांपा शामिल है, पर वो इकलौता गेंदबाज चार्ट में टॉप पर है,22 विकेट लेकर।

जांपा से ज्यादा विकेट इस टूर्नामेंट में किसी ने लिए ही नहीं।

और नंबर 4 पर न्यूजीलैंड है।

इसके दो बल्लेबाज रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल इस विश्व कप के  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं

और एक गेंदबाज मिशेल सेंटनर भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।

इस प्रकार अगर आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप टूर्नामेंट 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों को मिला कर 20 खिलाड़ियों का एक पूल बनाएं तो उन 20 खिलाड़ियों में भारत के 6 और दक्षिण अफ्रीका के 4 खिलाड़ी शामिल होंगे।

10 तो यही हो गए। आधे।

बाकी 10 में 3 ऑस्ट्रेलिया और 3 न्यूजीलैंड के ।

मतलब शेष बचे 10 में से 6।

जो चार खिलाड़ी बचे उसमें श्रीलंका के मधुशंका , पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, नीदरलैंड्स के बी एफ डब्लू डी लीडे गेंदबाज और इंग्लैंड के डेविड मलान बल्लेबाज।

मतलब जिस टीम के ज्यादा बल्लेबाजों और ज्यादा गेंदबाजों ने ज्यादा अच्छा किया, वो सेमीफाइनल में हैं।

भारत के जिन 6 खिलाड़ियों ने टॉप 10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों में जगह बनाई, उन पर अब चर्चा आगे बढ़ाते हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप टूर्नामेंट 2023 के राऊंड रॉबिन लीग की समाप्ति तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

9 मैचों में 99 औसत और 88.54 के स्ट्राइक रेट से 594 रन।

2 शतक 5 अर्धशतक।

बाकी सब ठीक है, पर कोहली का स्ट्राइक रेट इस टॉप 10 में शामिल बल्लेबाजों में सबसे कम है।

कोहली के अलावा इस टॉप 10 लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के वान डर दूसी ही हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 100 से कम है, पर कोहली का स्ट्राइक रेट तो दुसी के स्ट्राइक रेट 88.58 से भी कम है।

रोहित शर्मा

टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रोहित शर्मा नंबर 4 पर हैं और शर्मा ने 9 मैचों में 55.88 औसत और 121.49 स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं। एक शतक और 3 अर्धशतक।

रोहित ने काफी तेज बल्लेबाज़ी की है और बाद में आने वाले खिलाड़ियों पर  रन रेट बढ़ाने का दबाव ज्यादा नहीं आने दिया है। भारत के विजय अभियान में रोहित का उल्लेखनीय योगदान है।

श्रेयस अय्यर

विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर नंबर 8 पर काबिज हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 70.16 औसत और 106.58 स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं।एक शतक 3 अर्धशतक।

हर मैच में तो अय्यर नहीं चले लेकिन प्रभावी रहे हैं मध्यक्रम में।

जसप्रीत बुमराह

आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप टूर्नामेंट 2023 के राऊंड रॉबिन लीग की समाप्ति तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों की चर्चा की जाए तो जसप्रीत बुमराह नंबर 5 पर हैं।

9 मैचों में 15.64 औसत और 3.65 की इकोनॉमी से 17 विकेट लेकर।1 बार 4 विकेट भी लिए हैं 

पूरे विश्वकप में बुमराह से अच्छी इकोनॉमी किसी की नहीं है। और औसत तो इनसे अच्छा केवल शमी का ही है।

बुमराह भारतीय टीम की सफलता के लिए कितना जरूरी हैं, ये आंकड़े आपको बता रहे होंगे।

मोहम्मद शमी

और विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में मोहम्मद शमी नंबर 7 पर काबिज हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 9.56 औसत और 4.78 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए हैं।2 बार 5 विकेट,1 बार 4 विकेट।

मोहम्मद शमी विपक्षी बल्लेबाजी को उधेड़ ही दे रहे हैं इस विश्वकप में और ये टीम इंडिया के लिए बढ़िया ही है।

रवींद्र जडेजा

बाएं हाथ के स्पिन ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में नंबर 8 पर हैं।

9 मैचों में 18.25 औसत और 3.97 की इकॉनामी से 16 विकेट लेकर।

जडेजा ने पांचवें गेंदबाज की भूमिका इतनी अच्छी निभाई है कि तारीफ के अलावा कुछ कर नहीं सकते। इसके अलावा विश्वकप 2023 के टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह के अलावा जडेजा इकलौते गेंदबाज हैं जिनकी इकोनॉमी 4 से कम है।

मतलब टीम इंडिया के 3 गेंदबाजों में से एक का औसत 10 से कम है।

और तीन गेंदबाजों का औसत 20 से कम है और दो गेंदबाजों की इकोनॉमी 4 से कम है।

ये टीम तो अच्छा करेगी ही।

ऐसे में कुलदीप के 9 मैचों में 24 .71 की औसत और 4.37 की इकोनॉमी से 14 विकेट  आपको औसत लगेंगे और सिराज के 9 मैचों में 28.83 औसत और 5.20 इकोनॉमी से 12 विकेट खराब।

उधर के एल राहुल ने भी 9 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक से 347 रन बना रखे हैं। स्ट्राइक रेट 93.53 है। और गिल ने 7 मैचों में 104.65 स्ट्राइक रेट से 270 रन जिनमें 3 अर्धशतक हैं।

जडेजा का भी स्ट्राइक रेट 115.62 है उसके 111 रनों के लिए।

पूरी टीम में सबसे कम स्ट्राइक रेट कोहली का है,

पर ये मायने नहीं रखता जब तक। भारत एक टीम के रूप में अच्छा करती रहती है।

सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं

आपका -विपुल 

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *