विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 – चौथा दिन
आपका -विपुल
10 जून 2023
पहला सत्र
ऑस्ट्रेलिया के कल के अविजित बल्लेबाज मार्नस लाबशाने और कैमरून ग्रीन कल के स्कोर 123 /4 से आगे खेलने उतरे।
लाबशाने जल्द ही आउट हो गये जब 124 के टीम स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा को कैच पकड़ा बैठे।
लाबशाने ने 126 गेंदों पर जुझारू 41 रन बनाये थे।
शमी और उमेश की अच्छी गेंदबाजी के आगे विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन ज्यादा खुल के तो नहीं खेल पाये पर विकेट भी नहीं दिया।
बेहद डिफेंसिव खेल रहे ग्रीन ने रवींद्र जडेजा की गेंद अपने विकेटों पर खेलने के पहले 95 गेंदों पर 25 रन बनाये थे।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर यहां 167/6 हुआ।
लंच तक मिशेल स्टार्क और एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया का कोई और विकेट गिरने नहीं दिया।
लंचब्रेक पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 201/6 था।
दूसरा सत्र
लंचब्रेक के बाद मिशेल स्टार्क ने अपने हाथ खोले और एलेक्स कैरी ने अर्धशतक बना कर दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया में विकेटकीपर बल्लेबाजों की कितनी महान परंपरा रही है।
80 ओवर के बाद भारत ने नई गेंद ली।ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी का स्कोर 260 हो चुका था।पारी के 82 ओवर हो चुके थे और मिशेल स्टार्क 57 गेंदों पर 41 रन बना कर खेल रहे थे,तब मोहम्मद शमी ने स्टार्क को विराट कोहली के हाथों कैच करवाया।
इसके थोड़ी देर बाद जब कप्तान पैट कमिंस 5 गेंदों पर 5 रन बना कर मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हुये तब ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बना कर पारी घोषित कर दी।
एलेक्स कैरी 105 गेंदों पर 66 रन बना कर नाबाद रहे।
भारत को जीत के लिये चौथी पारी में 444 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
रवींद्र जडेजा ने 3 , मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
भारतीय गेंदबाजी कार्ड ये रहा।
भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की और अच्छी शुरुआत दी।
रोहित अच्छी लय में दिख रहे थे, गिल भी अच्छी फीलिंग दे रहे थे कि पूरे मैच में अचूक लाइन लेंथ पर बरकरार रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर शुभमन गिल का एक कैच कैमरून ग्रीम ने पकड़ा जो थोड़ा संदेहास्पद लग रहा था।
गेंद तीसरे अंपायर के पाले में डाली गई और तीसरे अंपायर का निर्णय शुभमन गिल के खिलाफ गया।
गिल ने 19 गेंदों में 18 रन बनाये थे। भारत का स्कोर 41/1 हुआ था। रोहित शर्मा 22 पर थे। पारी के ओवर 7.1 हुये थे और यहीं चायकाल घोषित हो गया।
तीसरा सत्र
चायकाल के बाद चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा खेलने आये और अच्छा खेले।
भारत की चौथी पारी के 50 रन 55 गेंदों में बन चुके थे। रोहित अच्छे शॉट खेल रहे थे और पुजारा भी अच्छे दिख रहे थे।
कप्तान कमिंस ने कुछ समय बाद अपने इकलौते स्पिनर नाथन लॉयन को मोर्चे पर लगाया और रोहित शर्मा एक बेवकूफी भरा पैडल स्वीप शॉट लगाने में चूके और पगबाधा आउट हो गये। भारत का स्कोर 92/2 हुआ था।
ओवर 20 भी नहीं हुये थे पूरे।
रोहित शर्मा ने 60 गेंदों पर 43 रन बनाये थे,7 चौकों और एक छक्के के साथ।
भारतीय टीम अभी रोहित शर्मा के खराब शॉट सलेक्शन से उबरी भी न थी कि चेतेश्वर पुजारा ने अगले ही ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर अपर कट जैसा एक आईपीएल शॉट खेलने का फैसला किया और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच पकड़ा गये।
पुजारा ने 47 गेंदों पर 27 रन बनाये थे और अब भारत का स्कोर 93 /3 था।
विराट कोहली का साथ निभाने पिछली पारी के हीरो अजिंक्य रहाणे आये और दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई बेवकूफी नहीं की, खराब गेंदों पर शॉट खेले, अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। अपना विकेट सुरक्षित रखा।
दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 164 /3 था।
विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बना कर खेल रहे हैं।
शुभमन गिल अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं और भारतीय प्रशंसक कोहली और रहाणे से गाबा कांड दोहराने की आशा में हैं।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com