Spread the love

साकेत अग्रवाल
ICC T20 विश्वकप डेटा स्टेट्स :

ICC T20 (2022) विश्वकप इंग्लैंड की विजय के साथ ही समाप्त हो गया है लेकिन अपने पीछे छोड़ गया है कुछ रोचक, कुछ मनोरंजक और कुछ ज्ञानवर्धक तथ्य। आइए जानते T20 विश्वकप कुछ ऐसे ही तथ्यों के बारे में।

1) यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल विश्वकप के इतिहास में दो सबसे तेज शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध 48 गेंदों में और 2007 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 57 गेंदों में शतक लगाया था।

image credit-aaj tak

2) एक पारी में चौक्के और छक्के से सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड भी क्रिस गेल के नाम है। 2007 में गेल(117) ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध चौक्के और छक्के से कुल 88 रन बनाए थे तब उन्होंने 7 चौक्के और 10 छक्के जड़े थे

3) विश्व कप में मात्र चार टीमें ही 1 रन से विजय प्राप्त कर पाईं है। भारत ने सर्वाधिक दो बार (vs दक्षिण अफ्रीका 2012, vs बंग्लादेश 2016) ये कारनामा किया है। अन्य टीमें हैं दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिंबाब्वे।

image credit-zee news

4) “कैप्टन कूल” महेंद्र सिंह धोनी के नाम 2007 से 2016 के मध्य T20 विश्वकप में सर्वाधिक मैचों (33 मैच) में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है। 18 मैचों के साथ डैरेन सैमी(वेस्टइंडीज) दूसरे नंबर पर हैं।

5) न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के विरुद्ध मैच में शानदार शतक 104(64) लगाया और ये शतक लगाते ही ग्लेन फिलिप्स चौथे या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी कर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

image credit-hindustan times

6) कंजूस कहीं का… सुनील नरेन ने 2012 से 2014 के मध्य विश्वकप के 12 मैचों में मात्र 5.17 की इकोनॉमी रन दिए और 15 विकेट झटके।

7) 30 अप्रैल 2010 को डेरेन सैमी ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का उदाहरण पेश करते हुए आयरलैंड के विरुद्ध विश्वकप के मैच में चार कैच पकड़े और एक पारी में सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया।

8)

T20 विश्वकप सर्वाधिक बार अंडा देने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (34 मैचों में 5 बार अंडा) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ( 35 मैचों में 5 बार शून्य पर आउट) के नाम पर है।

9) T20 विश्वकप में विराट औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड “किंग कोहली” के नाम है। किंग कोहली ने 27 मैचों की 25 पारियों में 81.50 की औसत से रन बनाए हैं।


मिस्टर क्रिकेटर माइक हसी 21 मैचों की 16 पारियों में 54.62 की शानदार औसत से रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।

10) एक T20 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम है। उन्होंने 2013-14 के विश्वकप के 6 मैचों में 319 रन बनाए थे।
दूसरे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान हैं 317 रन बनाकर (वर्ष 2009)

11) एक T20 विश्वकप में सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दासुन शनाका का है। 2022 के विश्वकप में शनाका ने 8 मैच में 9 कैच लपके। 2010 में 8 कैच लपक कर माइकल हसी दूसरे नंबर पर हैं।

12) SKY भाई का स्ट्राइक रेट भी उनके नाम के अनुरूप ही आकाश पर है।

10 मैचों की 9 पारियों में 181.29 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं सूर्य भाई ने। 164.12 की स्ट्राइक रेट के साथ डैरेन सैमी दूसरे नंबर पर हैं।

अपना समय देने के लिए आप सभी का धन्यवाद

साकेत अग्रवाल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *