भारत बनाम पाकिस्तानज 2022 टी 20 विश्वकप ग्रुप मैच
आपका -विपुल
23 अक्टूबर 2022 को भारत में छोटी दीवाली थी और ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का ग्रुप मैच था जो दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में पहला मैच था।हु
दो दिनों से होती बारिश के कारण हवा में नमी थी औऱ तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलने की संभावना थी।भारत ने दो स्पिनर खिलाये अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन।टॉस भारत ने जीता और रोहित ने पिच में नमी देख पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया|
पाकिस्तान की पारी
पहले ओवर में भुवनेश्वर ने कमाल दिखाया ,रिजवान कुछ कर नहीं पाये।भुवी की गेंदों को देखने के अलावा केवल 1 रन वो भी वाइड का दिया।दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने बाबर आज़म को उस स्कोर पर आउट किया जो आम आदमी पार्टी की यूपी विधानसभा में जीती सीटों का स्कोर है ।जीरो पर।
अर्शदीप के इसी ओवर में शान मसूद रन आउट होते होते बचे।भुवनेश्वर का तीसरा ओवर ठीकठाक था और अर्शदीप की दूसरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली रिजवान का कैच नहीं पकड़ पाये तो छठी गेंद पर रिजवान ने खुद भुवनेश्वर को लॉलीपॉप कैच थमा दिया।
रिजवान ने 4 (12) रन बनाये।
पाकिस्तान 15/2 ,4 ओवर।दोनों सुपरस्टार बल्लेबाज आउट।
शॉन मसूद और इफ्तिखार अहमद ने विकेट बचाते हुये खेलना शुरू किया।9 ओवर में 50 और 10 ओवर में 60 पर 2 था पाकिस्तान।
11वें ओवर में इफ्तिखार ने अश्विन पर एक छक्का लगाया और अक्षर पटेल के पहले और पारी के बारहवें ओवर में इफ्तिखार अहमद ने 3 छक्के लगाकर 21 रन ले लिये।
अगले ही ओवर में शमी बुलाये गये।पहली गेंद पर तो इफ्तिखार बल्ला लगने के कारण पगबाधा से बच गए थे लेकिन शमी की दूसरी गेंद सटीक थी ।इफ्तिखार पगबाधा आउट शमी 51 (34)
पाकिस्तान 91/3 (12.2ओवर)
ये शमी को को अपना अपना दूध पिलाने को दौड़ उठे थे।
ये क्या भसड़ थी ?
हार्दिक पांड्या निसंदेह भारत का सबसे बड़ा आल राउंडर है इस समय ।बिग हिटिंग के साथ 145 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकने वाले पांड्या ने एक ही ओवर में शादाब खान 5 (6) और हैदर अली 2 (4) के विकेट लिये।दोनों कैच ऑन साइड बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव ने पकड़े थे।
पाकिस्तान 98 /5 (14 ओवर)
मोहम्मद नवाज़ 9 (6) भी हार्दिक का शिकार बने ।कैच कार्तिक ने पकड़ा।पाकिस्तान 115/6 (16 ओवर)
हार्दिक का गेंदबाज़ी कोटा 4-0-30-3 पर खत्म हुआ।
आसिफ अली 2(3)अर्शदीप की एक पटकी हुई गेंद पर कार्तिक को कैच पकड़ा गये जब स्कोर 120 /7 था।
शाहीन अफरीदी 16 (8) एक छक्का एक चौका लगाकर भुवनेश्वर की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे।
जब स्कोर 151 था और 4 गेंदे बची थीं।
पाकिस्तान की पारी 159 /8 पर खत्म हुई।शॉन मसूद 52 (42) नाबाद रहे।
भुवनेश्वर ने 22 रन देकर, 1 शमी ने 25 रन देकर एक ,अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 विकेट लिये।
भारत को 160 रन बनाने थे जीतने के लिये।
भारत की पारी
भारत के लिये केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग में आये।शाहीन शाह अफरीदी की पहली ओवर में 5 रन आये लेकिन नसीम शाह के फेंके पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल पगबाधा अपील से बचे और पांचवीं गेंद पर राहुल 4 (8)
गेंद को स्टंप पर खेल के बोल्ड हो गए।भारत 7/1 ओवर 1.5
हैरिस रउफ के फेंके पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित 4(7) स्लिप में इफ्तिखार अहमद को कैच पकड़ा बैठे ।
भारत 10/2 ओवर 3.2
सूर्यकुमार यादव 15 (10 ) दो बेहतरीन चौके लगाने के बाद रउफ की गेंद पर रिजवान को कैच दे बैठे।
भारत 26 /3 ओवर 5.3
नम्बर 5 पर आए अक्षर पटेल 2(3) विराट कोहली के साथ एक गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए।
भारत 31 /4 (6.1)
पिच तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार दिख रही थी और तेज़ गेंदबाज आल राउंडर हार्दिक पांड्या विराट कोहली का साथ देने क्रीज़ पर आए।कोहली उस वक्त 9 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे थे।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45 /4 था।
विराट 21 गेंदों पर उनींदे से 12 रन बनाकर खेल रहे थे।पांड्या के 11 गेंदों में 7 रन थे।
हिटिंग की शुरुआत हार्दिक ने शादाब के फेंके पारी के 11वें ओवर में चौका लगाकर की और नवाज़ के फेंके पारी के बारहवें ओवर में हार्दिक ने 2 और कोहली ने एक छक्का लगाकर 20 रन लिये।
मोमेंटम बन रहा था टीम इंडिया का।
12 ओवर के बाद भारत 72 /4 था।48 गेंदों में 86 रन बनाने थे अब।13वें ओवर में कोहली ने शाहीन पर एक चौका मारा।और चौदहवें ओवर में शादाब पर और 15वें ओवर में नसीम शाह पर।
भारत 100/4
15 ओवर
उम्मीदें बढ़ रहीं थीं।पर क्या कोहली और पांड्या मैच जिता पाएंगे ?
हैरिस रउफ के फेंके पारी के 16वें ओवर में मात्र 6 रन ले पाए कोहली और पांड्या।अब 24 गेंदों में 54 रन बनाने थे।।मामला कठिन था ,लेकिन कोहली से आसान कामों की उम्मीद भी नहीं की जाती ।
भारत 106 /4 ,16 ओवर।
टारगेट 160
नसीम शाह के फेंके पारी के 17वें ओवर में भी 6 रन ही आये।
भारत 112 /4 ,17 ओवर
18 गेंदों में 46 रन बनाने थे।कोहली 46 पर थे और मामले मुश्किल दर मुश्किल हो रहे थे।
कोहली ,कुछ करो यार!
शाहीन शाह अफरीदी का फेंका पारी का 18वां ओवर कोहली ने कूट दिया ।3 चौके लिये और 17 रन।
पांड्या हीरो के मुंहलगे साथी की तरह बस पीछे थे।कोहली कमाल कर रहे थे।
भारत 129 /4 18 ओवर
12 गेंदों में 31 रन बनाने थे और कोहली अर्धशतक बना चुके थे।61 पर थे अब 47 गेंदों पर1।
हैरिस रउफ के फेंके पारी के 19वें ओवर की पहली चार गेंदों पर 3 रन आये ।लेकिन इसी ओवर की पाँचवी गेंद पर कोहली का स्ट्रेट छक्का लाजवाब था।
इसकी अभी लोग ढंग से तारीफ भी न कर पाए कि कोहली का अगला छक्का जो स्केवयर लेग पर था ,लोग देख कर मुंह बाए रह गए ।कोहली कमाल कर रहा था।
इस ओवर में 2 छक्के मारकर कोहली ने 15 रन ले लिये थे।
भारत 144 /4 ,19 ओवर
6 गेंदों में 16 रन बनाने थे अब।
बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज पारी का आखिरी ओवर डालने आये और पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या 40 (37) बाबर आज़म को कैच पकड़ा के निकल गए।
5 गेंदों पर 16 रन बनाने थे और कोहली स्ट्राइक पर नहीं थे।दिनेश कार्तिक ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया।कोहली ने तीसरी गेंद पर 2 रन लिये ।3 गेंदों पर 13 रन बनाने थे ।काम कठिन था।पर कोहली से आसान कामों की उम्मीद भी नहीं की जाती।
ओवर की चौथी गेंद कमर से ऊंची नोबाल थी जिस पर कोहली ने छक्का मार दिया।अगली फ्रीहिट गेंद वाइड।
मजेदार था ये मुकाबला।
लेकिन अभी रोमांच बाकी था।
ओवर की चौथी गेंद तीसरी दफा फेंकी नवाज़ ने ।इस बार कोहली बोल्ड हो गये लेकिन फ्री हिट होने के कारण आउट नहीं थे और गेंद दूर जाने पर 3 रन ले लिये।
दो गेंदो पर दो रन बनाने थे और दिनेश कार्तिक अपनी बेवकूफी से स्टंप आउट हुये।
अंतिम गेंद खेलने अश्विन आये ।दो रन बनाने थे।अश्विन ने चालाकी से गेंद वाइड होने दी।स्कोर बराबर।
1 गेंद पर 1 रन बनाना था।अश्विन ने गेंद हवा में उठा दी।
रन बना ।
भारत मैच जीत गया।
विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए थे 6 चौके 4 छक्के।
154 स्ट्राइक रेट।
ये कोहली की सर्वश्रेष्ठ टी 20 पारी थी।रोज रोज ऐसे कारनामे नहीं होते।
मोहम्मद नवाज़ और हैरिस रउफ ने दो दो ,नसीम शाह ने एक विकेट लिया।
भारत ने 4 विकेट से मैच जीता।
विराट कोहली मैन ऑफ द मैच।
कोहली की ये पारी इतनी बेहतरीन थी कि सालों याद रखी जायेगी।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com