Spread the love

ICC 100% Cricket Superstar Smriti Mandhana

Exxcricketer.com

विपुल

आईसीसी 100℅ क्रिकेट सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जिन्होंने कल भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत में 99 गेंदों में 91 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया ने रविवार रात भारत की सात विकेट की जीत के बाद कहा कि वो गेंदबाज झूलन गोस्वामी को उचित विदाई देने की कोशिश कर रही हैं, जो 20 साल के लंबे और शानदार कैरियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रही हैं।

गोस्वामी (10-2-20-1) ने भी भारत की जीत में अपनी भूमिका निभाई |उन्होंने अपने स्पेल में 42 डॉट गेंदें फेंकी |जिससे भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट पर 227 पर रोक दिया।

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई 26 वर्षीय मंधाना ने स्वीकार किया कि उनकी बल्लेबाजी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की तुलना में वनडे मैचों में बेहतर होती है।मंधाना 37वें ओवर में आउट होने वाली आखिरी भारतीय बल्लेबाज थीं,जब भारत को जीत के लिए अभी भी 30 रन चाहिए थे।

पाकिस्तान की फातिमा सना, ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर, इंग्लैंड की सोफिया डंकले और आयरलैंड की गैबी लुईस के साथ स्मृति मंधाना अगस्त में अनावरण की गई ICC 100% क्रिकेट सुपरस्टार की नवीनतम सूची में से एक क्यों थी ,यह हमें 100 से 9 रन कम इस 91 रनों की पारी में दिख गया जिसमें 10 चौके और एक बड़ा छक्का शामिल था|

इस 50 ओवर के भारतीय महिलाओं और इंग्लिश महिलाओं के बीच होव में हुये मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बलेबाजी के लिये आमंत्रित किया।इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बनाये। एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने सर्वाधिक 50 (61) रन बनाये। डैनी व्यायट ने 43 (50) रनों का योगदान किया।झूलन गोस्वामी के आंकड़े 10-2-20-1 रहे।दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिये।मेघना सिंह ,राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा, हरलीन देयोल ने एक एक विकेट लिया।

जवाब में भारत की शेफाली शर्मा 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं।पर आईसीसी 100 % सुपर स्टार स्मृति मंधाना ने यस्तिका भाटिया 50 (47) के साथ दूसरे विकेट के लिये 96 रन जोड़ दिये।फिर हरमनप्रीत कौर 74 (94 ) के साथ मंधाना ने 99 रनों की पार्टनरशिप की और जब मंधाना 91 (99) केट क्रॉस की गेंद पर एलिस डेविडसन को कैच पकड़ा गईं तब जीत से भारत मात्र 30 रन दूर था।

हरलीन कौर (6) नाबाद रहीं और हरमनप्रीत कौर ने 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मार कर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी।

भारत सीरीज में 1-0 से आगे।

प्लेयर ऑफ द मैच ?

आईसीसी 100℅ क्रिकेट सुपरस्टार स्मृति मंधाना

विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com

 
 

Spread the love

One thought on “आईसीसी 100℅ क्रिकेट सुपरस्टार स्मृति मंधाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *