Spread the love

आपका -विपुल

वर्तमान दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज़ों की एक सूची बनाने का एक प्रयत्न किया है।
केवल उन गेंदबाज़ों को शामिल किया है जो
1 -2022 तक खेल में रहे हैं।
2 -जिन्होंने कम से कम 40 टेस्ट खेले हैं।
3- कम से कम 175 विकेट 30 से कम गेंदबाजी औसत से लिये हैं ।
चलिये शुरू करते हैं।

1 -जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

1 -जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
ये अब लीजेंड हैं।हर देश में हर तरह की पिच पर विकेट लिये हैं।
ज़्यादा कुछ नहीं कहूँगा।
175 टेस्ट एक तेज़ गेंदबाज के लिये बहुत बड़ी बात होती है।

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

टेस्ट – 175
पारी – 325
विकेट -667
औसत – 26.20
स्ट्राइक रेट- 56.20
पारी में 5 विकेट – 32
मैच में 10 विकेट – 3
सर्वश्रेष्ठ – 7/42

2 -रविचंद्रन अश्विन (भारत )

2 -रविचंद्रन अश्विन (भारत )
इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज।भारत में इन्हें खेलना बल्लेबाज़ों के लिये बेहद कठिन है ।
विदेश में ऑस्ट्रेलिया में भी चले, wtc फाइनल में भी अच्छी गेंदबाजी की है |और जहाँ नहीं चले वहाँ उन मैचों में आपके बुमराह और शमी ने भी कुछ उखाड़ नहीं पाया है।7 बार 10 विकेट लिये हैं ।ये मज़ाक नहीं है।

2 -रविचंद्रन अश्विन (भारत )
टेस्ट – 86
पारी – 162
विकेट – 442
औसत – 24.13
स्ट्राइक रेट- 52.20
पारी में 5 विकेट – 30
मैच में 10 विकेट -7
सर्वश्रेष्ठ – 7/59

3 -कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका )

3 -कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका )

स्ट्राइक रेट 40 का है लड़के का ।कैगिसो रबाडा का |
55 मैच और 257 विकेट के बाद।
150 तक फेंक सकता है पर स्लो गेंदों पर बहुत विकेट लिये।
कमिन्स के अलावा इसके स्तर का दूसरा तेज़ गेंदबाज नहीं इस वक्त।
और हाँ !डेल स्टेन और वकार यूनिस का भी स्ट्राइक रेट कभी 40 नहीं रहा।

3 -कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका )

टेस्ट -55
पारी -100
विकेट -257
औसत -22.46
स्ट्राइक रेट-40.20
पारी में 5 विकेट -12
मैच में 10 विकेट -4
सर्वश्रेष्ठ -7/112

4 -पैट कमिन्स (ऑस्ट्रेलिया )

4 -पैट कमिन्स (ऑस्ट्रेलिया )
कप्तान है वो भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ।कद का अंदाजा लगाइए।
पैट कमिंन्स एम्ब्रोस डोनाल्ड स्टेन और अकरम की कैटेगरी के गेंदबाज हैं ।बेहद तेज़ और सटीक ।
चौथे नंबर पर पैट कमिन्स

4 -पैट कमिन्स (ऑस्ट्रेलिया )

टेस्ट – 43
पारी – 81
विकेट -199
औसत -21.66
स्ट्राइक रेट- 47.20
पारी में 5 विकेट -7
मैच में 10 विकेट -1
सर्वश्रेष्ठ – 6/23

5 -मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

5 -मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

49 .90 के स्ट्राइक रेट वाले बायें हाथ के सीमर मिशेल स्टार्क नई गेंद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से हैं।
ये अपने 50 से कम स्ट्राइक रेट के कारण मेरी लिस्ट में 5वें नंबर पर रहेंगे।

5 -मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया )

टेस्ट -71
पारी -136
विकेट -287
औसत -27.62
स्ट्राइक रेट-49.90
पारी में 5 विकेट -13
मैच में 10 विकेट -2
सर्वश्रेष्ठ -6/50

6 -मोहम्मद शमी (भारत )

6 -मोहम्मद शमी (भारत )

मोहम्मद शमी का स्ट्राइक रेट 50 .10 है ।मतलब हर 50 गेंद में एक विकेट लेते हैं ।ये स्ट्राइक रेट बड़ी बात है 60 टेस्ट खेल चुके खिलाड़ी के लिये।
बस इसीलिए मोहम्मद शमी मेरी लिस्ट में नंबर 6 पर।

6 -मोहम्मद शमी (भारत )
टेस्ट – 60
पारी -114
विकेट -216
औसत -27.45
स्ट्राइक रेट- 50.10
पारी में 5 विकेट -6
मैच में 10 विकेट -0
सर्वश्रेष्ठ -6/56

7 -नील वैगनर (न्यूज़ीलैंड )

7 -नील वैगनर (न्यूज़ीलैंड )
नील वैगनर का रोल न्यूज़ीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जिताने में ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी के आगे दब सा गया।ये स्विंग गेंदबाज़ों से भरी न्यूज़ीलैंड टीम के लिये बीच खेल के कठिन ओवर फेंकते हैंऔर अच्छे विकेट लेते हैं।
नंबर 7 पर न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर।

7 -नील वैगनर (न्यूज़ीलैंड )
टेस्ट – 59
पारी – 112
विकेट – 246
औसत – 26.71
स्ट्राइक रेट- 52.70
पारी में 5 विकेट -9
मैच में 10 विकेट -0
सर्वश्रेष्ठ -7/39

8 -केमर रोच (वेस्टइंडीज )

8 -केमर रोच (वेस्टइंडीज )
वेस्टइंडीज के केमर रोच को आप लिस्ट में देखकर चौंकेंगे।
पर अपनी लिस्ट के अन्य गेंदबाज़ों के एवरेज और स्ट्राइक रेट से तुलना करिये।
26.83 के एवरेज के साथ 52.70 का स्ट्राइक रेट रखने वाला गेंदबाज क्या पात्र नहीं है ?
केमर रोच नंबर 8 पर।

8 -केमर रोच (वेस्टइंडीज )

टेस्ट -73
पारी -132
विकेट -252
औसत -26.83
स्ट्राइक रेट-52.70
पारी में 5 विकेट -10
मैच में 10 विकेट -1
सर्वश्रेष्ठ -6/48

9 -ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड )

9 -ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड )
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता न्यूज़ीलैंड के बायें हाथ के स्विंग गेंदबाज मेरी लिस्ट में नंबर 9 पर होंगें।
बेहतरीन गेंदबाज हैं नई गेंद के।

9 -ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड )

टेस्ट -78
पारी -149
विकेट -317
औसत -27.49
स्ट्राइक रेट- 54.90
पारी में 5 विकेट -10
मैच में 10 विकेट -1
सर्वश्रेष्ठ – 6/30

10 -जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया )

10 -जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया )
ऑस्ट्रेलिया के सीमर जोश हेजलवुड दशक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों की मेरी लिस्ट में नंबर 10 होंगे।
किसी को कोई दिक्कत हो तो 36 आल आउट याद कर ले।

10 -जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया )
टेस्ट – 57
पारी -107
विकेट -215
औसत -25.92
स्ट्राइक रेट-56.90
पारी में 5 विकेट -9
मैच में 10 विकेट -0
सर्वश्रेष्ठ -6/67

कुछ नाम जो लिस्ट में आने से नजदीकी अंतर से चूक गये।

कुछ नाम जो लिस्ट में आने से नजदीकी अंतर से चूक गये।

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड )

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड )

टेस्ट – 159
पारी -293
विकेट -566
औसत – 27.77
स्ट्राइक रेट- 56.50
पारी में 5 विकेट -19
मैच में 10 विकेट -3
सर्वश्रेष्ठ -8/15

टिम साउथी (न्यूज़ीलैंड )

टिम साउथी (न्यूज़ीलैंड )
टेस्ट -88
पारी -166
विकेट -347
औसत -28.99
स्ट्राइक रेट-57.80
पारी में 5 विकेट -14
मैच में 10 विकेट -1
सर्वश्रेष्ठ -7/64

रवींद्र जडेजा (भारत)

रवींद्र जडेजा (भारत)

टेस्ट -60
पारी – 114
विकेट -242
औसत -24.71
स्ट्राइक रेट- 60.90
पारी में 5 विकेट -10
मैच में 10 विकेट – 1
सर्वश्रेष्ठ – 7/48

आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

One thought on “दशक के सर्वश्रेष्ठ दस टेस्ट गेंदबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *