भाग 3
जब आप सुबह सोकर उठेंगे ,तब आपसे कहा जायेगा, इतनी जल्दी क्यों उठ गए, बच्चों की नींद डिस्टर्ब हो रही।देर से सोकर उठेंगे तो कहा जायेगा,ज़ल्दी उठा करो।बच्चे भी तुमसे पहले उठ गए।शर्म करो।
जब आप अपनी तरफ से पूँछेंगे कि घर का कोई सामान लाना है ,तो कहा जायेगा, आ गया आज तुमको ध्यान आया।
अगर आप अपनी तरफ से नहीं पूंछते तो आपको कोसा जाएगा।घर में क्या सामान आना है ,कोई फिक्र ही नहीं।
जब आप अपनी तरफ से पूँछेंगे कि घर का कोई सामान लाना है ,तो कहा जायेगा, आ गया आज तुमको ध्यान आया।
अगर आप अपनी तरफ से नहीं पूंछते तो आपको कोसा जाएगा।घर में क्या सामान आना है ,कोई फिक्र ही नहीं।
जब आप कहेंगे कि कहीं घूमने चलना हो तो बताओ, तो कहा जायेगा ,बलबलाओ मत, पैसे बचाओ ।
जब आप कहोगे कि अबकी कहीं नहीं जाएंगे घूमने ,तो आपकी सात पुश्तों की गरीबी गिना दी जाएगी।
जब आप अपनी तरफ से घर
की सफाई का प्रयास करेंगे तो तुरंत आपसे झाड़ू ,वाइपर ले लिया जाएगा।ताना अलग मिलेगा कि मोहल्ले वालों को दिखा रहे हो क्या ?जब आप आराम से लेटे होंगे तो आपको झाड़ू पकड़ा के दरवाजे की सफाई करने को बोला जाएगा।
जब आप टीवी पर प्रवचन सुन रहे होंगे तो कहा जायेगा ,अभी इतने बूढ़े नहीं हुए हो।
जब आप नोरा फतेही को देख रहे होंगे तो बताया जाएगा, बूढ़े हो रहे हो, लड़कियों को ताड़ना बंद करो।
जब आप अच्छे कपड़े पहन कर शाम को मोहल्ले में निकलोगे तो कहा जायेगा ,किसे दिखा रहे हो अपनी जवानी आजकल ?जब आप लुंगी या लोअर में शाम को निकलोगे तो कहा जाएगा ,क्यों नाक कटवा रहे हो।अच्छे कपड़े हैं नहीं क्या तुम्हारे पास ?
जब आप बच्चों को दो चार सौ रुपये अपनी खुशी से दे दोगे तो कहा जायेगा, बच्चों को इतने पैसे देकर बिगाड़ो मत।
जब आप बच्चों को पैसे नहीं दोगे तो ताना मारा जाएगा।अब बच्चों को हज़ार रुपये महीने तो दो ही कम से कम, कितनी कंजूसी करोगे ?
अगर अपनी तरफ से खान पान में परहेज़ शुरू करके दलिया खाना शुरू कर दिया तो बताया जाएगा, आलू मटर, रोटी दाल खाओ, इससे बढ़िया परहेज़ नहीं।
जब आप यही सब खाने में मांगोगे तो बताया जाएगा, दलिया खाया करो, सुपाच्य है।
जब आप दोस्तों के साथ ज़्यादा टाइम पास करने लगो तो कहा जायेगा ,क्या दिनभर बाहर घूमते हो, घर पे रहा करो।जब घर पे टाइम बिताने लगो तो कहा जायेगा ,तुम्हारे दोस्त नहीं क्या कोई ?दिनभर घर पर पड़े रहते हो।
जब आप पूजा पाठ ज़्यादा करने लगो तो कहा जायेगा, ज़्यादा ढोंग मत दिखाओ।जब आप पूजा पाठ कम कर दोगे तो कहा जाएगा ।पूजा क्यों नहीं करते आजकल ?
जिस गुरु से आप कभी नहीं जीत सकते, जिसने आपको इतने तनाव दबाव और घुटन के बावजूद भी हंसते रहना सिखाया।।उस गुरु को प्रणाम
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com
सही ह बस ये भाभी जी ना पढ़ ले
मैं डरपोक थोड़े ही न हूँ |पढ़ लें तो पढ़ लें |