शिवसुन्दर दास
भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग – शिवसुन्दर दास
लेखक -विपुल
पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer
22/06/2022
सलामी बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर के पहले एक और टेस्ट सलामी जोड़ी ने भारत के लिये ठीक ठाक प्रदर्शन किया था।ये जोड़ी शिवसुन्दर दास और सदगोपन रमेश की थी।
दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिवसुन्दर दास उड़ीसा के दूसरे खिलाड़ी थे ,जो भारत के लिये टेस्ट खेले।
1993 – 94 से प्रथम श्रेणी मैचों में खेल रहे शिव सुंदर दास को वर्ष 2000 में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चुना गया।उसी साल नवम्बर में ढाका में बंगलादेश के विरुद्ध ये अपना पहला टेस्ट मैच खेले ।
अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड
पहली इनिंग में 29 और दूसरी इनिंग में नाबाद 22 रन बनाए।अपने दूसरे ही मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली, तीसरे मैच में शतक लगाया ,110 रन।
2001 की सुप्रसिद्ध भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों टेस्ट में ओपनिंग की और चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाए।ईडन गार्डन के ऐतिहासिक टेस्ट की दूसरी पारी में बढ़िया ओपनिंग भी दी थी 39 रन बनाए थे।
फरवरी 2002 में नागपुर में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा शतक बनाया दास ने लेकिन इसके बाद इनका डाउन फाल शुरू हो गया।2002 के भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर ये बिल्कुल असफल रहे और मई 2002 में किंग्स्टन में आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमशः 33 और 10 रन बनाए।
शिवसुन्दर दास ने 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुये 1326 रन बनाए।
2 शतक ,9 अर्धशतक
बेस्ट 110।
टेस्ट बैटिंग एवरेज 34.89 का रहा, स्ट्राइक रेट 38.91 का।
एकदिवसीय और डोमेस्टिक
शिवसुन्दर दास को मात्र 4 एकदिवसीय मैच खेलने को मिले ।
3 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में ,आखिरी मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड में जिसमें वनडे कैरियर बेस्ट 30 रन बनाए।
4 मैच 39रन
13 एवरेज ,50 स्ट्राइक रेट
शिवसुन्दर दास डोमेस्टिक सर्किट के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।38 के एवरेज से 10908 रन बनाए हैं बेस्ट 300 नाबाद है।
लिस्ट ए में 32 के एवरेज से 2421 रन बनाए हैं।
शिवसुन्दर दास अपने सारे मैच सौरव गांगुली की कप्तानी में ही खेले।सहवाग और आकाश चोपड़ा और गम्भीर के टीम इंडिया की ओपनिंग में आने के बाद दोबारा कभी दास टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए।ईडन गार्डन की जीत इनके कैरियर में चार चांद लगाती है।
🙏
लेखक -विपुल
ट्विटर आईडी old_cricketer
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com