🙏🙏🙏
लेखक -विपुल
Exxcricketer.com
भाजपा बनाम कांग्रेस
गुजरात जीत गई कल।
आईपीएल 2022
राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में हराया 7 विकेट से।
वैसे राजस्थान रॉयल्स भी खिताब जीतने की प्रबल उम्मीदवार थी, लेकिन दो बातें उसके खिलाफ गईं।
पहली बात ,फाइनल गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा था और यशस्वी प्रधानमंत्री के लौहपुरुष गृहमंत्री स्टेडियम में मैच देखने आए थे।
दूसरी बात ,गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव हैं।।
तीसरी बात और जोड़ लीजिए कि राजस्थान में गहलोत की सरकार है जो मोदी विरोधी कांग्रेस की है|
दक्षिण भारतीय होने की सज़ा
मोदी सरकार में वैसे भी दक्षिण भारतीयों के साथ भेदभाव होता रहा है ।इसलिए ज़्यादा आश्चर्य नहीं हुआ ,जब केरल के संजू सैमसन को हारने पर मजबूर किया गया।केरल में वैसे भी भाजपा की सरकार नहीं है ,न ही भाजपा के ज़्यादा वोट भी ।
ऊपर से राजस्थान रॉयल्स के कल्लू मल्लू संजू सैमसन की पर्सनॉलिटी भी गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या जैसी मीडिया को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली नहीं है।
हार्दिक की पत्नी को भी तो देखो, मॉडल है।संजू तो शायद सिंगल है।
अंतरराष्ट्रीय संबंध (क्वाड और ब्रिक्स)
मोदी सरकार क्वाड को ज़्यादा तवज़्ज़ो दे रही है आजकल जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी है।मैथ्यू वेड भी ऑस्ट्रेलिया के हैं जो गुजरात टाइटन्स टीम में थे।इसलिए आईपीएल 2022 की गुजरात टाइटन्स की जीत क्वाड देशों के लिये मोदी सरकार का एक सन्देश है।डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के हैं ,वो भी गुजरात टाइटन्स में खेल रहे थे।
ब्रिक्स के लिये मोदी सरकार को उस टीम को जिताना ही था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका का प्लेयर हो।अफगानिस्तान के राशिद खान की टीम गुजरात टाइटन्स को जिता कर मोदी सरकार ने तालिबान के प्रति दोस्ती का हाथ बढ़ाया।न्यूज़ीलैंड की पी एम तो वैसे भी मोदी की दोस्त हैं।न्यूज़ीलैंड के लौकी फेर्गुसन भी विजेता गुजरात टाइटन्स टीम में थे|
अल्पसंख्यक वर्ग का सम्मान
शमी और गिल की टीम को जिताकर ,पंजाब के किसानों और बंगाल के हैवानों को मोदी ने संकेत दिया कि हम आपके साथ हैं।शमी की टीम को जिताकर सबका साथ सबका विश्वास के नारे को भी बल दिया गया।
वृद्धिमान साहा की टीम को जिताकर अटल वृद्धावस्था पेंशन योजना को बंगाल में लांच करने की तैयारी है।वहीं राहुल तेवतिया की टीम को जिताकर मोदी औऱ मोटा भाई ने सन्देश दिया जिस राहुल में टैलेंट होगा, मेहनत करेगा ,वो जीतेगा ।
साईं किशोर की टीम को जिताकर ,मोदी ने किशोरों के साथ होने का संदेश दिया।
यश दयाल योगी के प्रदेश यूपी की रणजी टीम से थे सो योगी जी को नाराज नहीं करना था।
बाकी पांड्या तो गुजरात का है ही।विधानसभा चुनाव में सर पे आईपीएल ट्रॉफी लेकर घुमाया जाएगा
राजस्थान की हार के कारण
और राजस्थान,?
उसे तो हारना ही था।कांग्रेसी सरकार ,कल्लू मल्लू संजू सैमसन कप्तान जो शशि थरूर का फेवरेट है।
बटलर इंग्लैंड का ,इंग्लैंड ,जो भारत के मित्र रूस के पीछे पड़ा है,प्रतिबंध लगाए है।
जायसवाल ,केजरीवाल की जाति का।हैटमायर गरीब वेस्टइंडीज का ,वेस्टइंडीज के देश जो रूस के विरोधी अमेरिका के साथी हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा के नाम में ही प्रसिद्ध है
जलन ! (कोई मोदी से ज़्यादा प्रसिद्ध कैसे हो सकता है ?)
ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट लेफ्टि है ,दक्षिण पंथी मोदी को नहीं पसन्द ये।
युजवेंद्र चहल को अपनी इतनी सुंदर पत्नी से ज़्यादा रोहित शर्मा पसन्द है !कितना चिपकता है रोहित से ?(चहल की टीम को हराकर एक सन्देश देना था lgbt लोगों को)।
तमिलनाडु के अश्विन ,जहाँ भाजपा सरकार नहीं बनी,न आसार दिख रहे बनने के।
बदला अश्विन से निकाला गया।
मैकोय ,एक तो वेस्टइंडीज का ऊपर से बायें हत्था !
हिश !शू शू! परे हट।
रियान पराग की टीम को जिता देते तो आईपीएल की गम्भीरता ही खत्म हो जाती
।देवदत्त पडिक्कल उसी बेंगलुरु का है ,जिसके कोहली 9 साल कप्तान थे।तो आरसीबी की क्रेडिट भी बचानी थी|
राजस्थान की हार और श्रीलंका की आर्थिक स्थिति
संगकारा और मलिंगा की टीम को जिता देते तो श्रीलंका की बुरी आर्थिक दशा से श्रीलंका के लोगों का ध्यान हट जाता जो मोदी जी नहीं चाहते थे ।
वहीं गैरी किरस्टेन की टीम को जिता कर साउथ अफ्रीका को अपनी दोस्ती बरकरार रखने का संदेश दिया गया।
दिल्ली का हर प्लेयर पनौती नहीं होता।
अंत में बात नेहरा जी की।
नेहरा जी की टीम को जिता कर मोदीजी ने एक गम्भीर सन्देश दिया।
हर दिल्ली का रणजी प्लेयर जो विश्वकप विजेता टीम का सदस्य रहा हो और आरसीबी से जुड़ा रहा हो ,आईपीएल के खिताब से वंचित नहीं रहता।
🙏🙏🙏
लेखक -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित Exxcricketer.com
शानदार लिखा है, क्रिकेट और राजनीति की जुगलबंदी। बहुत मज़ा आया पढ़कर।
धन्यवाद भाई :
वे दोस्त जो आपके चुहलबाज़ी को बेहतर तरीके से सुनते हैं और आनंदित होते हैं वैसे दोस्तों के बीच आपका ये लेख सुनाने में बहुत मजा देगा। Sarcasm का ये अलग ही लेवल है। बहुत बढ़िया लेख।
धन्यवाद भाई ”
बहुत अच्छा लगता है जब आप जैसे लोग कोई कमेन्ट करते हैं |मेहनत वसूल हो जाती है |