Spread the love

लेखक -विपुल @exx_cricketer

समयावधि -1990 से 2015

10 एंड्रू फ्लिंटॉफ


10 -एंड्रू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड
79 टेस्ट में 32 एवरेज और 66 स्ट्राइक रेट से 226 विकेट लेने वाले फ्लिंटॉफ को रखना आपको चकित करेगा।लेकिन एम्ब्रोस के बाद शायद इकलौते तेज़ गेंदबाज यही मैंने देखे जिनमें फास्ट बॉलर का एटिट्यूड था।
फास्ट बहुत फास्ट थे और मैच विनर भी।

9 शोएब अख्तर

9 -शौएब अख्तर (पाकिस्तान )
46 टेस्ट में 25 एवरेज और 45 स्ट्राइक रेट वाले अख्तर 9 नंबर पर।
बहुत तेज़ थे ,मैच विनर भी पर निरंतरता नहीं थी ।गति को नियंत्रण से ज़्यादा प्राथमिकता देते थे ।
इसी वजह से उतने सफल नहीं रहे जितने हो सकते थे ।

8 एलेन डोनाल्ड

एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका )
सफेद बिजली कहे जाते थे।
वाकई बहुत तेज़ थे।
72 मैचों में 22 .25 एवरेज,47 स्ट्राइक रेट
330 विकेट
दक्षिण अफ्रीका में केवल स्टेन ही नहीं थे
कभी डोनाल्ड भी थे ,जो एम्ब्रोस ,वाल्श मैकग्राथ से टक्कर लेते थे ।
अत्यंत आक्रामक गेंदबाज थे।

6 कॉर्टनी वाल्श

7-कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज)
132 टेस्ट में 24.44 एवरेज और 57.80 स्ट्राइक रेट के साथ वाल्श सातवें नंबर पर।।एम्ब्रोस की छाया में रहने के बाद भी पहचान बनाई।कप्तान रहे।तेज़ गेंदबाज के तौर पर 100 से ज़्यादा मैच खेले।इसीलिए डोनाल्ड से ऊपर हैं।
सौम्य थे ,मजाकिया भी।

6 शेन बॉन्ड

6-शेन बांड (न्यूज़ीलैंड )
केवल 18 मैच खेले ,87 विकेट।
22.09 एवरेज, 38 स्ट्राइक रेट।
नंबर 6 पर शेन बांड मेरी लिस्ट में।
फिट नहीं रख पाए खुद को ज़्यादा ।
बहुत तेज़ और सटीक थे।इनस्विंगर गज़ब थी इनकी।

5 वसीम अकरम

5 -वसीम अकरम (पाकिस्तान )
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज
104 मैच 414 विकेट
23.62 एवरेज ,54 का स्ट्राइक रेट।
ज़्यादा क्या कहें।
बाएं हाथ का इनसे अच्छा तेज़ गेंदबाज आज तक नहीं आया।
नाम मात्र के रनअप से 147 ,148 स्पीड से गेंदबाजी कर सकते थे।

4 वकार यूनिस

4 -वकार यूनिस (पाकिस्तान )
नंबर 4 पर पँजातोड़ यॉर्कर फेंकने वाले वकार यूनिस।
87 मैचों में 23.56 एवरेज, 43 स्ट्राइक रेट।
373 विकेट।
यॉर्कर और रिवर्स स्विंग विशेषज्ञ थे।
सबसे कम स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाजों में से एक हैं।

3 डेल स्टेन

3-डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका )
नई पीढ़ी के गेंदबाजों में से सबसे हुनरमंद।
150 की स्पीड पर स्विंग करा सकते थे, वो भी दोनो ओर।
रिवर्स स्विंग करा लेते थे।
भारतीय उपमहाद्वीप में कमाल का रिकॉर्ड है
93 मैच
22.95 एवरेज
42.3 स्ट्राइक रेट
439 विकेट।
मॉडर्न ग्रेट ।

2 ग्लेन मैकग्राथ

2 -ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया )
विजेता की मानसिकता
हमेशा अचूक।
नींद से उठकर सीधे बौलिंग करने आ जाएं तो भी सटीक लाइन लेंथ रहेगी।
बहुत तेज़ नहीं थे ,पर अचूक थे।।
सब कुछ जीते।
124 मैच
563 विकेट
21.64 एवरेज
51.9 स्ट्राइक रेट।
लीजेंड ।

1 कर्टली एम्ब्रोस

1 -कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज)
विशुद्ध तेज़ गेंदबाज
गर्म मिजाज
शायद इनकी गेंदों पर कभी कोई सिक्स नहीं मार पाया
स्टीव वॉग को छोड़ कोई भिड़ भी नहीं पाया
गेंद फेंकने के पहले ही बल्लेबाज को डरा देते थे
ये वाले गेंदबाज अब नहीं दिखते।
98 मैचों में 405विकेट
20.99 एवरेज
54 स्ट्राइक रेट

लेखक -विपुल @exx_cricketer

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *