भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी 20 मोहाली
Exxcricketer.com
अक्षर पटेल ने शायद अपने जीवन के बेहतरीन स्पेलों में से एक डाला था।हार्दिक पांड्या ने 236 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया।सूर्यकुमार यादव ने हर बार की तरह एक बेहतरीन पारी खेली थी 184 के स्ट्राइक रेट से 46 रनों की।
के एल राहुल ने अर्धशतक भी लगाया पर ये सब मिलकर भी उन मैथ्यू वेड को ऑस्ट्रेलिया को भारत के ऊपर जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाये ,जिन्होंने पिछले टी 20 विश्वकप में पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कूट कर रख दिया था।
ऑस्ट्रेलिया मोहाली का मैच 4 विकेट से जीता।
भारत की पारी
मोहाली में आज 20 सितम्बर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 श्रृंखला में टीम इंडिया ने टॉस हार कर ऑस्ट्रेलिया के बुलावे पर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाये |
अपने स्ट्राइक रेट के लिये तमाम आलोचनाओं के बावजूद विश्वकप के लिये ओपनर के तौर पर टीम में चुने गये के एल राहुल ने 157.14 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 55 रन बनाये।जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे।हालाँकि दूसरे ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिन्होंने 9 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके के साथ 11 रन बनाये।
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कैरियर का 71वां शतक लगाने वाले कोहली फिर असफल रहे और 28.57 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे।
सदाबहार सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक और कलात्मक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुये 184 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन बनाये।
लेकिन असली विस्फोटक पारी खेली हार्दिक पांड्या ने।
मात्र 30 गेंदों पर 236.67 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाये।7 चौके,5 छक्के मारे पांड्या ने और नाबाद लौटे।कैमरन ग्रीन के फेंके पारी के 20वें ओवर में अंतिम तीन गेंदों में 3 लगातार छक्के जड़कर पांड्या ने धूम मचा दी ।
अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक दोनों 6-6 रन बनाकर आउट हो गये।हर्षेल पटेल 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
नाथन एलिस ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।हेजलवुड ने 39 रन देकर 2 और ग्रीन ने 3 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिया ।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
209रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को कप्तान आरोन फिंच और हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और 3.3 ओवर में ही 39 रन जोड़ दिये।यहीं पर पारी का चौथा ओवर फेंक रहे अक्षर पटेल ने आरोन फिंच को बोल्ड कर दिया।फिंच ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाये थे।कैमरन ग्रीन और स्टीवन स्मिथ की साझेदारी 11वे ओवर की पहली गेंद तक चली।
यहीं पर ग्रीन का शिकार करने वाले गेंदबाज का नाम फिर अक्षर पटेल था।कैच कोहली ने पकड़ा था।ऑस्ट्रेलिया के 10.1 ओवर में 109 रन थे और दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे।
ग्रीन ने 30 गेंदों पर शानदार 61 रन बनाये थे।8 चौके ,4 छक्के।
स्टीवन स्मिथ 24 गेंदों में 35 रन बना चुके थे ,जब उमेश यादव की गेंद पर डीके ने कैच की अपील की।अंपायर ने अपील ठुकराई।डीके के कहने पर रोहित ने रिव्यू लिया और स्मिथ आउट ही निकले।
रोहित बस डीके को भरे मैदान में चूमने ही वाले थे।
ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर और 3 गेंदों बाद 122 पर 3 विकेट के स्कोर पर था।
इसी ओवर की छठी गेंद पर डीके ने फिर एक कैच पकड़ा।
ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट।
उमेश यादव ने पारी के 12वें ओवर में 2 विकेट लिये थे।
ऑस्ट्रेलिया 123/4 , 12 ओवर के बाद।जोश इंग्लिश और डेब्यू कर रहे सिंगापुर मूल के बल्लेबाज टिम डेविड ने पारी आगे बढ़ाई ।
जोश इंग्लिश तब 10 गेंदों पर 17 रन बना चुके थे ,जब अक्षर पटेल ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया।ऑस्ट्रेलिया 145/5
14.1 ओवर बाद।
विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने यहाँ से टिम डेविड का साथ दिया।और गज़ब पारी खेली।हर्षेल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की खूब धुनाई की दोनों ने।अंतिम ओवर में मात्र 2 रन बनाने थे ऑस्ट्रेलिया को ।
युजवेंद्र चहल ने अंतिम ओवर फेंका।
और पहली ही गेंद पर टिम डेविड पांड्या को कैच थमा बैठे।डेविड ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाये थे।और मैथ्यू वेड का खूब साथ दिया था ।ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिन्स ने अगली ही गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से जीत दिला दी।
भारत के गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की ।
भुवनेश्वर ने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिये 52 रन दिये।।हर्षेल पटेल ने अपने 4 ओवर में 49 ।विकेट इन्हें भी नहीं मिला
युजवेंद्र ने 3.2 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिया।
उमेश यादव ने 2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिये।
अक्षर पटेल अलग ही पिच पर गेंदबाजी कर रहे थे।
अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट लिये थे।
मैन ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन रहे।
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com