Hardik Pandya showed Pandya Power in mohali
Exxcricketer.com
मोहाली में आज 20 सितम्बर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 श्रृंखला में टीम इंडिया ने टॉस हार कर ऑस्ट्रेलिया के बुलावे पर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 208 रन बना लिये हैं।
अपने स्ट्राइक रेट के लिये तमाम आलोचनाओं के बावजूद विश्वकप के लिये ओपनर के तौर पर टीम में चुने गये के एल राहुल ने 157.14 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 55 रन बनाये।जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे।हालाँकि दूसरे ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिन्होंने 9 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके के साथ 11 रन बनाये।
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कैरियर का 71वां शतक लगाने वाले कोहली फिर असफल रहे और 28.57 के स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे।
सदाबहार सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक और कलात्मक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुये 184 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन बनाये।
लेकिन असली विस्फोटक पारी खेली हार्दिक पांड्या ने।
मात्र 30 गेंदों पर 236.67 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाये।7 चौके,5 छक्के मारे पांड्या ने और नाबाद लौटे।कैमरन ग्रीन के फेंके पारी के 20वें ओवर में अंतिम तीन गेंदों में 3 लगातार छक्के जड़कर पांड्या ने धूम मचा दी ।
अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक दोनों 6-6 रन बनाकर आउट हो गये।हर्षेल पटेल 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
नाथन एलिस ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।हेजलवुड ने 39 रन देकर 2 और ग्रीन ने 3 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिया ।
अभी ऑस्ट्रेलिया की पारी चल रही है।2 ओवर में बिना विकेट खोये ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 रन बना चुकी है।
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com