लेखक -विपुल
इतिहास गवाह है!
लोग महामानवों के कृत्य ज़ल्दी समझ ही नहीं पाते।
इसलिए विराट कोहली के वर्तमान कृत्यों को कुकृत्य समझ कोहली को धिक्कार रहे हैं तो इसमें किसी को आश्चर्य नहीं करना चाहिये।
आप पूंछना चाहेंगे कि कौन से कृत्य ?
मैं एक एक करके बताऊंगा और ये भी बताऊंगा कि इन कृत्यों के द्वारा विराट कोहली समाज को कौन सा सन्देश देना चाहते हैं।
अभी बैरिस्टो के आउट होने के बाद विराट कोहली के छमिया डांस की बड़ी चर्चा हुई थी।लोगों ने इसका मज़ाक भी बनाया
पर
लेकिन
किन्तु
ये बेवकूफ लोग समझ ही न सके कि विराट कोहली अपने इस छमिया डांस से लोगों का ध्यान lgtv समुदाय की समस्याओं की तरफ़ आकर्षित करना चाहते हैं।
ऐसा नहीं है कि विराट रन नहीं बना सकते, दरअसल वो उन खिलाड़ियों की समस्याओं की तरफ आपका ध्यान ले जाना चाहते हैं जिन्हें काबिल होने के बावजूद दो चार खराब पारियों के बाद टीम से निकाल दिया जाता है।
विराट अच्छी तरह जानते हैं ,जितना वो खराब खेलेंगे, करुण नायर ,भुवनेश्वर, जयंत यादव, वीआरवी सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ हुआ अन्याय आपको याद आएगा।।त्याग देखिये भाई का।🙏
विराट कोहली जो सड़ी से सड़ी गेंद पर आउट होकर भी ऐसा मुँह बनाकर, ऐसा भौचक्का होकर दिखाते हैं ,वो ऐसे ही नहीं है।
दरअसल विराट बताना चाहते हैं कि कोई भी गेंद साधारण नहीं होती ।कोई भी गेंदबाज साधारण नहीं होता।हर गेंद को हर गेंदबाज को ऐसे खेलो जैसे यही शेन वार्न या मैल्कम मार्शल है ।
लोगों ने तमाम कहा कि सचिन की सिडनी की पारी से सीखो और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद मत छेड़ो ।पर पता है विराट क्यों नहीं माने ?
दरअसल वो युवाओं का मार्गदर्शन करना चाहते हैं, उन्हें दिखाना चाहते हैं कि छेड़छाड़ कितनी खराब होती है ।ये अच्छे खासे युवाओं का कैरियर तबाह कर सकती है।
और जो लोग विराट कोहली का अपनी हर बात हर सफलता के लिये अपनीमहामानव विराट कोहली की सीखें पत्नी अनुष्का शर्मा को श्रेय देने का मज़ाक बनाते हैं ,उन हरामखोरों को जानना चाहिए कि विराट दरअसल संदेश देना चाह रहे हैं कि आपका जीवन सुख शान्ति से तभी बीतेगा जब आप अपनी पत्नी के कहे अनुसार चलोगे।
इस बात के लिये विराट का मज़ाक बनाने वाले लोग ,सांस भी अपनी पत्नी से पूँछ कर लेते हैं।
हद है तुम लोगों के दोगलेपन की।
ये मेरे विचार हैं कोई और उत्तरदायी नहीं।
लेखक -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित
-Exxcricketer.com