लक्ष्मीपति बालाजी
भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 20- लक्ष्मीपति बालाजी
लेखक -विपुल
पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer
05/07/2022
मनमोहक मुस्कान
अगर आप मनमोहक मुस्कान वाले तमिलनाडु के दायें हाथ के फास्ट मीडियम गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को नहीं जानते तो फिर आप असली भारतीय क्रिकेट फैन हैं ही नहीं।
लक्ष्मीपति बालाजी खेल की दुनिया की सबसे मजबूत मानसिकता वाले व्यक्तियों में से एक हैं ।
खराब वनडे डेब्यू
2001 से तमिलनाडु के लिये प्रथम श्रेणी खेलना शुरू करने वाले लक्ष्मीपति बालाजी का इंटरनेशनल डेब्यू 18 नवम्बर 2002 को वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे में हुआ।
भारत के 290 के जवाब में क्रिस गेल और वावेल हिँड्स ने 132 की ओपनिंग पार्टनरशिप की और लक्ष्मीपति बालाजी के 4 ओवर में 44 रन कूटे ।एक डेब्यूटेंट के लिए ये हृदयविदारक था।
टेस्ट डेब्यू
लेकिन लक्ष्मीपति बालाजी को स्वयं पर और चयनकर्ताओं को बालाजी पर भरोसा था इसलिए लक्ष्मीपति बालाजी को 8 से 12 अक्टूबर 2003 को अहमदाबाद में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तेज़ गेंदबाज के तौर पर चुना गया।
अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में लक्ष्मीपति बालाजी ने 26 ओवर में 84 रन देकर 1 विकेट लिया।दूसरी पारी में 11 ओवर फेंके ,विकेट नहीं ले पाये।
मोहाली में 16 अक्टूबर 2003 से शुरू अपना दूसरा टेस्ट भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले ।कोई विकेट नहीं ले पाये।
इसके बाद जनवरी फरवरी 2004 में लक्ष्मीपति बालाजी ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजे गये जहाँ इन्होंने 13 विकेट लिये और मार्च अप्रैल 2004 में भारत के ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे के लिये अपनी सीट रिजर्व की।
पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन
मार्च 2004 में पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये 5 एकदिवसीय मैचों में लक्ष्मीपति बालाजी ने 6 विकेट लिए और निचले क्रम में उपयोगी रन बनाए !मुस्कुराते हुए।
पाकिस्तान के 2004 के ऐतिहासिक दौरे पर लक्ष्मीपति बालाजी ने 3 टेस्ट में 12 विकेट लिए।रावलपिंडी में खेले गये अंतिम टेस्ट में 7 विकेट लिये थे।
मार्च 2005 में पाकिस्तान के भारत दौरे पर भी लक्ष्मीपति बालाजी ने अच्छा प्रदर्शन किया।3 टेस्ट में 14 विकेट लिए।पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिये।24 मार्च 2005 को बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुआ टेस्ट इनका आखिरी टेस्ट रहा ।
पीठ की चोट
2005 के पाकिस्तान के भारत दौरे पर इनको पीठ की भयंकर चोट लगी और इनका कैरियर खत्म मान लिया गया।पर 2007 -2008 में ये दोबारा मैदान में आये और रणजी में अच्छा खेले।
8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो वनडे में खेले ,पर कोई विकेट नहीं ले पाए।यही इनका अंतिम वनडे मैच था।
टी 20 कैरियर
चेन्नई में 11 सितंबर 2012 को अपना पहला इंटरनेशनल टी 20 खेला ,1 विकेट लिया।
2012 के टी 20 विश्वकप में खेले और 4 वनडे मैचों में 9 विकेट लिए।
2 अक्टूबर 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका में खेला गया टी 20 इनका अंतिम टी 20 मैच रहा।
आईपीएल
2008 -10 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेले,2012 में केकेआर के साथ थे।अभी चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच हैं।
आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे पहली हैट्रिक लक्ष्मीपति बालाजी के ही नाम है।
कैरियर आंकड़े
लक्ष्मीपति बालाजी के आंकड़े
टेस्ट
8 मैच -15 पारी -27 विकेट – एवरेज 37.18 -स्ट्राइक रेट -65-
एक बार पारी में 5 विकेट-बेस्ट 5/76
वनडे
30 वनडे-34 विकेट-एवरेज 39.52 -इकोनॉमी -5.57 -बेस्ट -4/48
टी 20 इंटरनेशनल
5 मैचों में 7.56 की इकोनॉमी से 10 विकेट
लक्ष्मीपति बालाजी ने प्रथम श्रेणी में 26 के एवरेज से 330 विकेट लिये हैं ।लिस्ट ए में 29 के एवरेज से 145 विकेट ।
लक्ष्मीपति बालाजी अपनी मोहक मुस्कान और जाबांजी भरे गेंदबाजी प्रदर्शन के लिये आज भी याद किये जाते हैं।
लेखक -विपुल
पुरानी ट्विटर आईडी -exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी
-old_cricketer
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com