Spread the love

विजय यादव

आपका- विपुल

विपुल

भूले बिसरे खिलाड़ी – 25
विजय यादव
आपका- विपुल
09/11/2022

परिचय

विजय यादव एक विशेषज्ञ विकेटकीपर और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले निम्न क्रम के अत्यंत आक्रामक बल्लेबाज़ थे जो 1992 से 1994 के दौरान भारत के लिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले ।

विजय यादव उस हरियाणा रणजी टीम का हिस्सा थे जिसके मुख्य गेंदबाज कपिल देव और चेतन शर्मा थे और जो हरियाणा टीम 1990-91 के सत्र में रणजी खिताब जीती थी।

इस 1990-91 रणजी सत्र में विजय यादव ने 24 कैच और 6 स्टंपिंग करके चयनकर्ताओं को अपनी विकेट कीपिंग के हुनर से प्रभावित किया था। 1991-92के रणजी सत्र में फिर से विजय यादव ने 25 कैच विकेटकीपर के तौर पर पकड़े। निस्संदेह विजय यादव चयनकर्ताओं की नजरों में आने थे।

दक्षिण अफ्रीका का दौरा

इस समय किरण मोरे के उत्तराधिकारी को ढूंढा जा रहा था। विजय यादव एक अच्छे विकल्प समझे गये। जब भारत की टीम ने 1992-93 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया जहां किरण मोरे मुख्य विकेटकीपर थे वहीं विजय यादव का भी दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम इण्डिया में चयन हुआ और विजय यादव दक्षिण अफ्रीका गये।

15 दिसंबर 1992 को ब्लॉमफोंटेन में विजय यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ अपना एकदिवसीय डेब्यू किया। ये एकदिवसीय सीरीज का पांचवां मैच था जिसमें भारत हारा। विजय यादव को न तो बल्लेबाजी मिली न विकेटकीपर के तौर पर कोई कैच या स्टंपिंग कर पाये।

17 दिसंबर 1992 को सीरीज का अगला मैच भी विजय यादव खेले जिसमें 1रन आउट, 1कैच, 1स्टंपिंग की , नंबर 8 पर उतर कर 3 रन बनाए। लेकिन भारत ये मैच भी हारा ।

19 दिसंबर 1992 को ईस्ट लंदन में हुए एकदिवसीय सीरिज के आखिरी मैच में भारत 5 विकेट से जीता। विजय यादव 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 1 कैच भी पकड़ा था ।प्रवीण आमरे 84 नाबाद मैन ऑफ द मैच रहे ।

हीरो कप 1993 सेमीफाइनल

हीरो कप 1993 के भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के उस सेमीफाइनल में भी विजय यादव ही विकेटकीपर थे जहां दक्षिण अफ्रीका को अन्तिम ओवर में जीत के लिये 6 रन बनाने थे और जो मैच सचिन द्वारा अंतिम ओवर में मात्र 3 रन देकर दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिये आज भी प्रसिद्ध है ।

5 नवंबर 1994 को विजय यादव ने अपना अन्तिम वनडे मैच इडेन गार्डन कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेला जहां ये शून्य पर आउट हुये और विकेटकीपर के तौर पर भी कोई शिकार ने कर सके।

एकदिवसीय कैरियर

विजय यादव ने 19 एकदिवसीय मेचों की 12 पारियों में 11.80के बल्लेबाजी औसत और 101.72 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाये।
सर्वश्रेष्ठ 34 नाबाद।
विकेट कीपर के तौर पर 12 कैच , 7 स्टंपिंग।

टेस्ट कैरियर

विजय यादव ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 13 से 17 मार्च 1993 को नई दिल्ली में जिम्बावे के खिलाफ़ खेला।
और 25 गेंदों पर 30 रन बनाये।
पहली पारी में एंडी फ्लावर और गेविन ब्रायंट को स्टंप किया । दूसरी पारी में एक कैच पकड़ा।
इस तरह विजय यादव के टेस्ट कैरियर में विकेटकीपर के तौर पर तीन शिकार दर्ज हैं।
बल्लेबाजी एवरेज 30 और स्ट्राइक रेट 120 के हिसाब से विजय यादव के नाम कुल 30 टेस्ट रन दर्ज हैं।

नयन मोंगिया के उभार के बाद चयनकर्ताओं ने दोबारा विजय यादव को मौके नहीं दिये।

घरेलू रिकॉर्ड

विजय यादव ने 89 प्रथम श्रेणी मैचों में 36 औसत से 3988 रन बनाये हैं । 237 कैच 46स्टंपिंग की हैं।
67 लिस्ट ए मैचों में 17.39 औसत से 748 रन हैं। 52 कैच 33 स्टंपिंग। उम्दा कीपर थे।

सन्यास के बाद

विजय यादव ने प्रथम श्रेणी मैचों में मैच रेफरी के तौर पर 2006 -07 में काम किया है।


2006 में विजय यादव का फरीदाबाद में एक रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसमें ये घायल हुये थे और इनकी 11 साल की बेटी चल बसी थी ।
वर्तमान में विजय यादव बीमार रहते हैं। डायलिसिस पर हैं ।इनको दो हार्ट अटैक पड़ चुके हैं।
बीसीसीआई ने आर्थिक मदद की है।

आपका- विपुल

विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित – exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *