लेखक -विपुल
@exx_cricketer
बगैर कोई आंकड़ा दिए हुए मैं अपने पसंदीदा दस भारतीय खिलाड़ियों के बारे में ये लेख लिख रहा हूँ।
ज़्यादा आंकड़े मुझे नहीं पता ,लेकिन इन लोगों से बहुत इंस्पायर्ड रहा हूँ।
आप सबको जानते ही होंगे।
👇
लिएंडर पेस
1 -लिएंडर पेस (टेनिस)
गावस्कर ने एक बार कहा था, जब पेस खेलते हैं तो तिरंगे की शान महसूस कर सकते हैं।
डेविस कप में कई बार सिंगल्स जिताये ,वो भी महत्वपूर्ण समय पर ।गोरान इवानोविच को 2 सेट हारने के बाद हराया
ग्रैंडस्लैम की बात नहीं करूंगा।
96 में टेनिस में कांस्य पदक ,
इकलौता पदक था 16 साल में भारत के लिये
विश्वनाथन आनन्द
2-विश्वनाथन आनंद (शतरंज)
ग्रैंडमास्टर ।गैरी कासपरोव तक को हराया।
विश्व चैंपियन रहे।
फीडे के भी ,पीसीए के भी।
इतना बड़ा नाम और ओहदा,
भारतीय खेल जगत में कम ही रहा है किसी का
नीरज चोपड़ा
3-नीरज चोपड़ा -ट्रैक एंड फील्ड
नीरज चोपड़ा को नंबर 1 पर भी रख सकता था, पर अभी इसका दिमाग नही खराब करना चाहता।
एथलेटिक्स को खेलों की रानी कहा जाता है।इसमें ओलंपिक पदक जीतना बड़ी बात है।ओलंपिक स्वर्ण जीतना बहुत बड़ी बात।शायद भारत का पहला एथलेटिक्स गोल्ड है नीरज का भाला फेंक में गोल्ड ।
साइना नेहवाल
4- साइना नेहवाल -बैडमिंटन
जिस खेल में इंडोनेशिया और चाइना जैसे जीत के लिए कुछ भी कर सकने वाले देश हों, वहाँ साइना का बैडमिंटन में सफलता हासिल करना कितनी बड़ी बात थी।
सिंधु तभी सफल हो पाई ,जब साइना ने दुर्ग में सेंध लगा दी
2012 का ओलंपिक कांस्य भारतीय बैडमिंटन के नए युग की शुरूआत थी।
पी वी सिंधू
5-पीवी सिंधू -बैडमिंटन
2016 ओलंपिक में रजत ,2020 में कांस्य।
सिंधु भारतीय खेलों की निर्विवाद राजकुमारी है इस वक्त।
हालांकि इनकी और सायना नेहवाल की तुलना उचित नहीं लगती मुझे, दोनों में मनमुटाव भी है।
लेकिन दोनों ने भारतीय बैडमिंटन को विश्व में नई पहचान दी है।
बेस्ट फीमेल प्लेयर है ये भारत की इस समय
सुशील कुमार
6-सुशील कुमार -कुश्ती
2008 ओलंपिक में में कांस्य,2012 में रजत।
विवादित शख्सियत है ,पर आप उससे भारतीय कुश्ती को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का क्रेडिट नहीं छीन सकते ।
ज़्यादा नहीं लिखूंगा इनके बारे में।
7-अभिनव बिंद्रा-निशानेबाज
ओलंपिक गोल्ड कभी छोटी बात नहीं हो सकती।
बिंद्रा ने 2008 ओलंपिक में निशानेबाजी में गोल्ड जीता था
हालांकि शूटिंग मेरा मनपसंद खेल नहीं है।पर अभिनव बिंद्रा को इग्नोर नहीं किया जा सकता।देश का मान बढ़ाया है।
धनराज पिल्लई
8-धनराज पिल्लई -हॉकी
कभी उचित सम्मान नहीं मिला।हॉलैंड की हॉकी लीग में लोग इनका खेल देखने आते थे।भारत में मज़ाक उड़ाने।98 में एशियाई खेलों ,2003 एशिया कप में गोल्ड जीते।2000 में पोलैंड ने आखिरी सेकंडों में गोल किया तो सेमीफाइनल से चूक गए।
मेरे देखे भारतीय हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ।
गीत सेठी
9-गीत सेठी -बिलियर्ड्स और स्नूकर।
मेरे बचपन में अखबार का खेल पृष्ठ हमेशा ये बताता था कि आज गीत सेठी कहाँ जीते।ये बिलियर्ड्स में वही थे जो पोल वाल्ट में सेर्गेई बुबका।खुद से ही प्रतियोगिता रहती थी,किसी दूसरे से नहीं।
98 एशियाई खेलों में एक स्वर्ण ,एक रजत पदक ।
एम सी मैरीकॉम
10 -एम सी मैरीकॉम -बॉक्सिंग
सचिन और कपिल में से एक रखने वाला था इस नम्बर पर, लेकिन मैरीकॉम ने मजबूर किया लिस्ट में रखने को।
2012 ओलंपिक का काँस्य इनकी महानता नहीं दिखा सकता।
महिला मुक्केबाजी की भारतीय मोहम्मद अली है ये महिला।
इनको सादर नमस्कार ।
विशेष टिप्पणी
11-कुछ स्पेशल मेंशन जो लिस्ट में नहीं आ पाए।
रवि दहिया, बजरंग पुनिया, (कुश्ती )
श्रीजेश, सविता रानी,आशीष बलाल (हॉकी)
मल्लेश्वरी (वेटलिफ्टिंग)
डिंको सिंह (मुक्केबाजी)
सुनील क्षेत्री ,भाइचुंग भूटिया (फुटबॉल)
सचिन ,कपिल (क्रिकेट)
समाप्त
🙏🙏🙏🙏🙏
विपुल।
exx_cricketer
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com