Spread the love

भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज
आपका -विपुल

आज बात करते हैं भारत के टेस्ट मैचों के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की।
सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज वही तो होंगे न,जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिये होंगे।
100 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं अब।

इरफान पठान


इरफान पठान –
बायें हाथ से गेंदबाजी और बायें हाथ से ही बल्लेबाजी करने वाले आल राउंडर इरफान पठान के 29 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में 32.26 औसत एवं 58.8 के स्ट्राइक रेट से ठीक 100 टेस्ट विकेट हैं।
पठान ने कुल 7 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं और 2 बार मैच में 10 विकेट।
पठान बहुत अच्छे स्विंग गेंदबाज थे।पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी, वो भी पहले ही ओवर में।
इरफान पठान ने एक शतक और पचासों के साथ 1105 टेस्ट रन भी बनाये हैं।

करसन घावरी


करसन घावरी –
ज्यादातर लोग जब करसन घावरी को भूल चुके हैं तब मैं याद दिला दूं कि करसन घावरी भारत के उन चुनिंदा तेज गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट विकेट लिये हैं।
1974 से 1981 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे भारत के बायें हाथ के तेज गेंदबाज करसन घावरी कभी कभी स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते थे।
कुल 39 टेस्ट मैच खेले करसन घावरी ने 33.54 के औसत और 64.5 के स्ट्राइक रेट से 109 टेस्ट विकेट लिये हैं।
घावरी ने कुल 69 पारियों में चार बार पारी में पांच विकेट लिये और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/33 है।

मोहम्मद सिराज


मोहम्मद सिराज –
2020 से लेकर अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मेरे ये लेख लिखते समय इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में भारत के लिये खेल रहे हैं।
39 टेस्ट मैचों की 72 पारियों में सिराज का औसत 31.16 है और स्ट्राइक रेट 52.9 ।
सिराज के टेस्ट विकेटों की संख्या कुल 111 हो चुकी है।
सिराज ने 4 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं और सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 है।

उमेश यादव


उमेश यादव –

2011 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय भारत के दायें हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अभी संन्यास नहीं लिया है, पर अब उनको चयनित भी नहीं किया जाता।
घरेलू पिचों पर अपनी घातक गेंदबाजी के लिये मशहूर उमेश यादव ने 57 टेस्ट मैचों की 112 पारियों में 30.95 औसत एवं 52.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 170 टेस्ट विकेट लिये हैं।
उमेश यादव ने कुल 3 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं, एक बार मैच में 10 विकेट ले रखे हैं।
उमेश यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/88 है।

जसप्रीत बुमराह


जसप्रीत बुमराह –
निर्विवाद रूप से भारत के अभी तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मेरे ये लेख लिखते समय लॉर्ड्स में इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर रहे हैं।
2018 से टेस्ट मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 47 टेस्ट मैचों की 90 पारियों में 19.50 के ऐतिहासिक औसत से 215 टेस्ट विकेट ले रखे हैं।
बुमराह का स्ट्राइक रेट 42.10 है जो भी बहुत ही ज्यादा अच्छा है।


बुमराह ने कुल 15 बार पारी में 5 विकेट ले रखे हैं और बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/27 है।
यहां उल्लेखनीय है कि कम से कम 200 टेस्ट विकेट लेने वाले किसी भी गेंदबाज का औसत बुमराह से कम नहीं है।
बुमराह निसंदेह सर्वश्रेष्ठ हैं।

मोहम्मद शमी


मोहम्मद शमी –
2013 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय मोहम्मद शमी ने भी अभी तक संन्यास नहीं लिया है, पर अब इन्हें भी भारतीय चयनकर्ता भुलाने लगे हैं।
भारतीय पिचों पर बेहद कारगर दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का औसत और स्ट्राइक रेट दोनों गजब का है।
कुल 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 27.71 औसत और 50.20 की स्ट्राइक रेट से शमी के 229 टेस्ट विकेट हैं।
शमी ने कुल 6 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं।
शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 है।

जावागल श्रीनाथ


जावागल श्रीनाथ –
जावागल श्रीनाथ के बारे में 1990 में कहा जाता था कि सचिन भारतीय टीम के लिये जरूरी हों न हों, श्रीनाथ टीम के लिये सबसे जरूरी हैं।
कर्नाटक का ये दुबला पतला दायें हाथ का गेंदबाज भारत का शायद पहला विशुद्ध तेज गेंदबाज था। कपिल देव और मनोज प्रभाकर के लगातार खेलते रहने के कारण इसे काफी बाद में मौका मिला, पर जब मौका मिला, ये छा गये।
67 टेस्ट मैचों की 121 पारियों में श्रीनाथ के 236 टेस्ट विकेट हैं,
30.49 औसत और 64 के स्ट्राइक रेट से।
इन्होंने कुल 10 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं और एक बार मैच में 10 विकेट।


इनके आंकड़ों पर मत जाओ, ये बेहद उम्दा गेंदबाज थे। इतने उम्दा कि अपने खेले 67 टेस्ट मैचों में 7 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं।भारत के लिये खेले एक विशुद्ध तेज गेंदबाज के तौर पर इनसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसी और तेज गेंदबाज के नहीं हैं।
कपिल देव के जरूर 8 मैन ऑफ द मैच खिताब हैं पर एक तो वो आल राउंडर थे, दूसरे उन्होंने टेस्ट भी श्रीनाथ से दूने खेले हैं।

ईशांत शर्मा


ईशांत शर्मा –
2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिल्ली के दायें हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपनी गेंदबाजी से रिकी पोंटिंग को परेशान करके चर्चा में आये थे।
ईशांत शर्मा अपने सभी कप्तान के प्रिय गेंदबाज रहे क्योंकि ये एक छोर से लगातार लंबे स्पेल डाल सकते थे, विकेट लेने के अलावा रन रोकने की रणनीति के हिसाब से भी गेंदबाजी कर सकते थे और दूसरे तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी पूरी तरह से उठा सकते थे।
ईशांत शर्मा भारत के इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच विशुद्ध गेंदबाज के तौर पर खेले। अंतिम टेस्ट 2021 में खेले।


कपिल देव ने ईशांत शर्मा से ज्यादा टेस्ट जरूर खेले हैं, पर वो एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में थे।
ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 32.40 औसत एवं 61.60 के स्ट्राइक रेट से 311 टेस्ट विकेट लिये हैं।
ईशांत शर्मा ने कुल 11 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं और कुल 1 बार मैच में 10 विकेट।
ईशांत शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/74 है।
लॉर्ड्स टेस्ट 2014 याद है?

जहीर खान


जहीर खान –
जहीर खान से बड़ा कोई और बायें हाथ का गेंदबाज भारत में अब तक नहीं आया।
कपिल के बाद श्रीनाथ और श्रीनाथ के बाद जहीर खान, भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले यही तीन दिग्गज थे 1980 से 2014 तक।
सन 2000 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जहीर खान ने अपने 14 साल के टेस्ट कैरियर में कुल 92 टेस्ट खेले हैं, जिनकी 165 पारियों में 32.94 औसत एवं 60.4 के स्ट्राइक रेट से कुल 311 टेस्ट विकेट लिये हैं।
जहीर खान ने कुल 11 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं और एक बार मैच में 10 विकेट लिये हैं।
जहीर खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/87 है।

कपिल देव


कपिल देव –
दायें हाथ के तेज गेंदबाज और
दायें हाथ के ही मध्यक्रम बल्लेबाज कपिल देव की गिनती भारत के टॉप 2 खिलाड़ियों में आसानी से हो सकती है। आप उन्हें सचिन तेंदुलकर से आगे भले न मानें लेकिन कपिल देव का स्थान भारतीय क्रिकेट में सचिन के साथ या उनके तुरन्त बाद मानना ही पड़ेगा।
कपिल देव 4000 से ज्यादा टेस्ट रन और 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं।
131 टेस्ट मैचों में कपिल देव के 31.05 औसत से 5248 रनों,8 टेस्ट शतकों और 27 अर्धशतकों की बात अभी नहीं करनी!


अभी केवल कपिल देव की गेंदबाजी की बात करनी है।
1978 से 1994 तक टेस्ट क्रिकेट खेले कपिल देव ने 131 टेस्ट की 227 पारियों में 29.64 औसत एवं 63.90 के स्ट्राइक रेट से कुल 434 टेस्ट विकेट लिये हैं।
एक समय कपिल देव के नाम सबसे अधिक टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड रहा है।
कपिल देव ने कुल 23 बार पारी में 5 विकेट लिये हैं, 2बार मैच में 10 विकेट लिये हैं।
कपिल देव का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9/83 है।
कपिल देव 8 बार टेस्ट मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे हैं।
आशा है कि आपको 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों का ये संकलन पसंद आया होगा।


आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com

exxcricketer@gmail.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *