Spread the love

आपका -विपुल


ग्राउंड फील्डिंग के रिकॉर्ड नहीं रहते और केवल पकड़े गये कैचों की संख्या महान फील्डर का मापदंड नहीं बन जाता ,इसलिये जो इन फील्डर्स को खेलते देखे हैं ,वही जानते हैं ।ये कितने बड़े फील्डर्स थे।
भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स।
आइये चलिये ।इस ओर| इसी लेख का youtube लिंक

लेख का youtube लिंक

1-एकनाथ सोलकर

1-एकनाथ सोलकर

बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने वाले एकनाथ सोलकर बाएं हाथ से तेज़ और धीमी दोनों तरह की ही गेंदबाजी कर लेते थे।टेस्ट शतक भी लगाया ।पर इनकी ख्याति बेहतरीन क्षेत्ररक्षक होने के कारण रही।
मात्र 27 टेस्ट में 53 कैच पकड़ने वाले एकनाथ सोलकर 1971 की इंग्लैंड विजय के मुख्य नायकों में से थे।

2 -सैयद आबिद अली

2-सैयद आबिद अली
आल राउंडर सैयद आबिद अली अपने समय के बेहद अच्छे क्षेत्ररक्षकों में से माने जाते थे।29 मैचों में 32 कैच।

3 -अजीत वाडेकर

3 -अजीत वाडेकर

37 टेस्ट मैचों में 46 कैच पकड़ने वाले हैंडसम अजीत वाडेकर भारतीय क्रिकेट टीम को 1971 में बतौर कप्तान इंग्लैंड पर इंग्लैंड में पहली टेस्ट विजय दिलाने के लिये मशहूर हैं।
ये स्टाइलिश बायें हत्था बल्लेबाज बेहद उम्दा क्षेत्ररक्षक भी थे

4 -मोहम्मद अजहरुद्दीन

4 -मोहम्मद अजहरुद्दीन

99 टेस्ट मैचों में 105 और 334 वनडे मैचों में 106 कैच पकड़ने वाले भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में रहे हैं।
कवर्स पर ज़्यादातर फील्डिंग करते थे और ये कवर्स पर लाजवाब भी थे।
बेहद उम्दा फील्डर

5 -अजय जडेजा

5 -अजय जडेजा
15 टेस्ट मैचों में 5 और 196 वनडे मैचों में 59 कैच।
कैचों की संख्या पर मत जाइये।
अजय जडेजा एक बेहतरीन ग्राउंड फील्डर थे।

6 -रॉबिन सिंह

6 -रॉबिन सिंह

बल्लेबाज़ी ,गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण हर जगह जान लगा देने वाले हरदिलअज़ीज़ हरफनमौला रॉबिन सिंह निर्विवाद रूप से 90 की टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन क्षेत्ररक्षक थे।
136 वनडे में 33 कैच पकड़े और ग्राउंड फील्डिंग आजके फील्डर्स से कम तो नहीं ही थी।

7 -युवराज सिंह

7 -युवराज सिंह

40 टेस्ट मैचों में 31 और 304 वनडे मैचों में 94 कैच।
ये कैचों की संख्या युवराज सिंह की बेहतरीन फील्डिंग क्षमता को नहीं दिखा रही।
युवराज सिंह बहुत ही ज़्यादा अच्छे क्षेत्ररक्षक थे।
आप जानते ही हैं।

8 -मोहम्मद कैफ

8 -मोहम्मद कैफ
13 टेस्ट मैचों में 14 और 125 वनडे मैचों में 55 कैच।
मोहम्मद कैफ की बैटिंग कोई बहुत खास नहीं थी और गेंदबाजी ये करते नहीं थे।
इसलिये अगर सवा सौ वनडे और 13 मैच कैफ खेल ले गये तो मान लीजिये ये केवल अपनी फील्डिंग के दम पर टीम में रहे हैं तो इनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में।

9 -सुरेश रैना


9 -सुरेश रैना
18 टेस्ट में 23 और 226 वनडे मैचों में 102 कैच।
फील्डिंग के दौरान अक्सर हवा में उड़ते दिख जाने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के ऑफ स्पिनर सुरेश रैना इतने बेहतरीन फील्डर हैं कि शायद रवींद्र जडेजा के अलावा कोई उनकी टक्कर का है नहीं अभी भारतीय टीम में।

10 -रवींद्र जडेजा


10 -रवींद्र जडेजा
60 टेस्ट मैचों में 39 और 171 वनडे में 63 कैच।
एक भारतीय क्रिकेटर जो फील्डिंग में जोंटी रोड्स को भी टक्कर दे सकता है वो टीम इंडिया का स्पिन आल राउंडर रवींद्र जडेजा है।
कैच की बात छोड़ो, ग्राउंड फील्डिंग, स्पीड, स्किल,रेस ,अचूक स्टंप हिटिंग
मास्टर आदमी है यार।

लेख का youtube लिंक

स्पेशल मेंशन -संजू सैमसन

स्पेशल मेंशन -संजू सैमसन

स्पेशल मेंशन सिर्फ एक खिलाड़ी का।
लोग भूल जाते हैं कि संजू सैमसन विकेटकीपर होने के अलावा बेहतरीन ग्राउंड फील्डर भी है।
वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों में निर्विवाद रूप से रवींद्र जडेजा के बाद सबसे बेहतरीन फील्डर कोई है तो वो संजू सैमसन है।
लेकिन इसकी बात छुप जाती है।

कोई और अच्छा फील्डर छूट गया हो तो मेंशन करना।इस लेख का youtube लिंक ये है |

लेख का youtube लिंक


आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *