आपका -विपुल
भारत के 11 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
मैंने भारत के 11 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स को चुनने का प्रयास किया है।मेरी लिस्ट से आप सहमत भी हो सकते हैं असहमत भी।
लेकिन पढ़ ज़रूर लीजिये।
1 -कपिल देव
1 -कपिल देव
मेरे हिसाब से कपिल देव से बड़ा क्रिकेटर भारत में आजतक नहीं हुआ।तेज़ गेंदबाज़ों को तरसते देश में कपिल का आगमन सुखद था।
लाजवाब गेंदबाज, कामयाब बल्लेबाज ,बेहतरीन फील्डर।
131 टेस्ट मैचों में 31 के एवरेज से 5304 रन,29.6 के एवरेज से 434 विकेट।
225 वनडे में 23.80 के एवरेज से 3783 रन
27.40 के एवरेज से 253 विकेट।
विश्वकप विजेता कप्तान।
2 -सचिन तेंदुलकर
2 -सचिन तेंदुलकर
सचिन को लोग गॉड ऑफ क्रिकेट भी बोलते हैं।
लगातार 24 साल खेलना मज़ाक की बात नहीं है।100 अंतर्राष्ट्रीय शतक मज़ाक नहीं हैं।
200 टेस्ट में 53.80 के एवरेज से 15921 रन और 463 वनडे में 44.80 के एवरेज से 18426 रन मजाक नहीं हैं।
6 विश्वकप का सफर ।
वनडे का पहला दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज।
टेस्ट में 54 के एवरेज से 46 और वनडे में 44 के एवरेज से 154 विकेट भी हैं।टेस्ट में 115 और वनडे में 140 कैच भी हैं।
महामानव।
3 -सुनील गावस्कर
3 -सुनील गावस्कर
भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर अपने समय में विराट कोहली या रोहित शर्मा से कम लोकप्रिय नहीं थे।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के विरुद्ध दो सबसे बड़ी टेस्ट विजयों के नायक गावस्कर के नाम लंबे समय तक सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड रहा है।सबसे पहले 10 हज़ार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
125 टेस्ट में 51.12 के एवरेज से 10122 रन 34 शतक ।
108 वनडे में 35.13 के एवरेज से 3092 रन।1 शतक।
टेस्ट में 108 कैच भी पकड़े हैं गावस्कर ने।
4 -अनिल कुंबले
4 -अनिल कुंबले
कुम्बले के पहले और बेदी चंद्रा के बाद भारत अपने ही देश में प्रभावी स्पिनर ढूँढ़ रहा था।
कुम्बले इतने प्रभावी साबित हुये कि भारत के लिये सर्वाधिक 619 टेस्ट विकेट ले गये।इनके समय भारत में विदेशी टीमें केवल हारने के लिये आती थीं।
कुम्बले ने 132 टेस्ट में 29.65 के एवरेज से 619 विकेट लिये हैं 35 बार पारी में 5 और 8 बार मैच में 10 विकेट लिये हैं।
टेस्ट में 2506 रन भी बनाये हैं।वहीं 271 वनडे में 30.89 के एवरेज से 337 विकेट भी लिये हैं।
कुल 956 विकेट हैं कुम्बले के। जिम लेकर के बाद विश्व के दूसरे ऐसे गेंदबाज और भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज जिसने एक टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट लिए अनिल कुंबले ही हैं |
5 -राहुल द्रविड़
5 -राहुल द्रविड़
सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वालों में भारत में दूसरे और विश्व में तीसरे स्थान पर आसीन राहुल द्रविड़ को नम्बर 5 से नीचे नहीं रखा जा सकता ।
24 हज़ार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ वनडे में विकेटकीपर भी रहे हैं।
द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाये हैं।36 शतक।
344 वनडे में 39.16 के एवरेज से 10889 रन बनाये हैं।12 वनडे शतक।
6 -वीरेंद्र सहवाग
6 -वीरेंद्र सहवाग
एक टेस्ट मैच ओपनर के लिये 50 का एवरेज बहुत होता है।सहवाग का 49.34 है।और स्ट्राइक रेट 82.23।
एक दिन में 300 रन बनाये हैं ।दो बार 300 बनाये हैं पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के आक्रमण के आगे।श्रीलंका के विरुद्ध 294 की बात ही नहीं कर रहा।।
गावस्कर के बाद निर्विवाद रूप से सहवाग भारत के दूसरे सबसे बड़े टेस्ट ओपनर हैं।
104 टेस्ट में 49.34 के एवरेज से 8586 रन ,23 शतक ,47.35 के एवरेज से 40 विकेट
251 वनडे में 35.05 के एवरेज 104.33 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन 15 शतक।
सहवाग ने वनडे में अपनी ऑफ़ स्पिन से 40 13 के एवरेज से 96 विकेट भी लिये हैं।
7 -वीनू मांकड़
7 -वीनू मांकड़
भारत के पहले विशुद्ध आल राउंडर वीनू मांकड़ पंकज रॉय के साथ 413 रनों की बड़ी टेस्ट सांझेदारी के लिये भी प्रसिद्ध हैं।
1946 से 1959 तक खेलने वाले वीनू मांकड़ ने 44 टेस्ट में 31.47 के एवरेज से 2109 रन बनाये हैं।5 शतक ।वहीं 32.32 के एवरेज से 162 विकेट भी लिये हैं।
8 बार पारी में 5 ,2 बार मैच में 10 विकेट ।इनके नाम पर डाक टिकट भी जारी हुआ है।
8- बिशन सिंह बेदी और भगवत चंद्रशेखर
8 -इस नंबर पर एक साथ दो खिलाड़ियों को रखना चाहूँगा।
बाएं हाथ के स्पिनर और कप्तान बिशन सिंह बेदी और दाएं हाथ के लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर।बेदी ने 67 टेस्ट में 28.71 के एवरेज से 266 विकेट लिये हैं।14 बार पारी में 5 ,1 बार मैच में 10 विकेट।
वहीं चंद्रा ने 58 टेस्ट मैचों में 29.74 के ऐवरेज से 242 विकेट लिये हैं।16 बार पारी में 5 ,2 बार मैच में 10 विकेट।
चंद्रा बेदी प्रसन्ना की तिकड़ी जीत की गारण्टी हुआ करती थी कभी।
9 -रविचंद्रन अश्विन
9 -रविचंद्रन अश्विन
भारत के लिये सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों में दूसरे नंबर पर विद्यमान रविचंद्रन अश्विन भारतीय पिचों पर विपक्षी टीम के लिये दैत्य समान हैं।
रन भी बनाते हैं ,विकेट भी लेते हैं।2012 के बाद इनके रहते भारतीय टीम भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी।300 टेस्ट विकेट और 3000 टेस्ट रन एकसाथ बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने में अश्विन को बस 69 रनों की कमी है।
86 टेस्ट में 24.13 के एवरेज से 442 विकेट,30 बार पारी में 5 और 7 बार मैच में दस विकेट।
26.88 के एवरेज से 2931 रन 5 टेस्ट शतक।
113 वनडे में 33 49 के एवरेज से 151 विकेट और 56 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 66 विकेट अश्विन ने लिये हैं।
10 -विराट कोहली
10 -यहाँ पर मैं विराट कोहली को चुनूँगा।
सचिन के बाद सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज।
102 टेस्ट में 49.53 के एवरेज से 8074 रन,27 शतक।
262 वनडे में 57.68 के एवरेज से 12344 रन,43 शतक
104 टी 20 इंटरनेशनल में 51.94 के एवरेज से 3584 रन ,1 शतक।
24000 रन ,71 अंतरराष्ट्रीय शतक
कोहली लीजेंड है।
11- महेंद्र सिंह धोनी
भारत को 2007 टी 20 विश्वकप ,2011वनडे विश्वकप ,2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2010 में आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले धुरंधर धोनी 11वें स्थान पर।
90 टेस्ट में 38.09 के एवरेज से 4876 रन,6 शतक।
350 वनडे में 50.57 के एवरेज से 10773 रन,10 शतक
98 टी 20 इंटरनेशनल में 1617 रन।
634 अंतर्राष्ट्रीय कैच ,
195 अंतरराष्ट्रीय स्टम्पिंग
कुल 829 शिकार कीपर के तौर पर।
स्पेशल मेंशन
दो खिलाड़ी स्पेशल मेंशन में रहेंगे
12 -वीवीएस लक्ष्मण
12 -वीवीएस लक्ष्मण
लक्ष्मण कठिन पिचों के सरल खिलाड़ी थे।ये क्षमता और किसी में नहीं दिखी।
और 281 ,
वो पारी अकेले ही भारी है।
134 टेस्ट में 45.97 के एवरेज से 8781 टेस्ट रन 17 शतक।
86 वनडे में 30.76 के एवरेज से 2338 रन ।6 शतक।
13 -मोहिंदर अमरनाथ
13 -मोहिंदर अमरनाथ
मोहिंदर अमरनाथ भी इस लिस्ट में जगह बनाने से मामूली अंतर से चूके।
मानसिक रूप से सबसे मजबूत क्रिकेटर्स में से एक।
हमेशा मैच जिताऊ प्रदर्शन करके चुपचाप निकल लेते थे
वेस्टइंडीज हो या 1983 विश्वकप।
अक्खड़ स्वभाव के कारण चयनकर्ताओं के निशाने पर रहे।कई बार कमबैक किया।
69 टेस्ट में 42.50 के एवरेज से 4378 रन ,11 शतक और 32 विकेट।
85 वनडे में 30.53 के एवरेज से 1924 रन और 42 के एवरेज से 46 विकेट।
1983 विश्वकप सेमीफाइनल और फाइनल के मैन ऑफ द मैच।
आंकड़े इनके दबदबे को नहीं दर्शाते।ये 70 -80 में गावस्कर कपिल के बाद तीसरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हुआ करते थे।
समाप्त।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com