आपका -विपुल
“ठरकी साला, वहाँ रात रात भर एक टांग पे खड़ा इंतज़ार करता रहा ,पर्चे छप गये।यहाँ कमीने को कुछ देर कमरे में रहने में परेशानी है।”
तीन मिनट में दूसरा बड़ा पाव भकोसते रोहित शर्मा गुस्से से ऋषभ पंत को घूरते बोले।
ऋषभ पंत को रोहित के कमरे में बंद करके रखा गया था, जैसे ही उर्वशी रौतेला के दुबई के उस क्रिकेट ग्राउंड में दिखने की खबर आई थी ,जहाँ एशिया कप 2022 का भारत बनाम पाक मैच आज होना था।28 अगस्त 2022 को।
ऋषभ पंत लुलुआता हुआ उर्वशी की तलाश में जा ही रहा था कि ये खबर रील बनाने के लिये कोना ढूँढते युजवेंद्र चहल को मिली ,जो उसने तुरंत अपने रोहित भैया को दी थी।
फिर क्या रोहित और विराट उसे पकड़ लाये थे।पंत को रोहित के कमरे में बंद कर दिया गया था ।बेचारा आंसू बहा रहा था।
हालांकि रोहित और विराट कोहली पंत पर बहुत गुस्सा थे जो उर्वशी से मिलने जाने की ज़िद कर रहा था और उसे कमरे में ही बांध कर रखते ,लेकिन अनुष्का का फोन कोहली के पास आया कि इतनी सज़ा काफी है।
दिल तो दिल है।उसे खोल दो ,बांध के मत रखो ।प्लेइंग 11 से निकाल दो और दो गबरू जवानों को उसके अगल बगल रखो जिससे मिलने न जाने पाये।
रोहित हालांकि बहुत गुस्सा थे।लेकिन चूँकि कल कट पत्ती में कोहली से 400 रुपए हारे थे जो देना नहीं चाहते थे ,इसलिए अनुष्का की बात मान गए जो कोहली के मुख से निकली थी।
टॉस हुआ।रोहित टॉस जीते ।मोहल्ले के समाजसुधारक अंकल की तरह एक आँख से उर्वशी और दूसरी आंखों से पंत को देखते हुये पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
कीपर रौतेला के रोतडू बालम की जगह दीपिका का दिलदार साजन था आज उनकी टीम में।
भुवनेश्वर की पीठ की चोट तब ही आधी सही हो गई थी जब से कोहली कप्तानी से हटे थे।रोहित की कप्तानी में पहली बार पूरे जोश में एशिया कप में खेलते हुये भुवनेश्वर ने दूसरी ही गेंद पर रिजवान को एलबीडब्ल्यू आउट किया।लेकिन रिव्यू लेकर रिजवान बच निकले।
रिजवान नहीं तो बाबर सही।तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आज़म ने भुवनेश्वर की गेंद पर अर्शदीप को कैच पकड़ा दिया। पाकिस्तान 15/1।
फखर जमा ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन पावरप्ले की सेकंड लास्ट गेंद पर आवेश खान की एक शॉर्टपिच गेंद फखर जमा के बल्ले से छूकर डीके के दस्तानों में समा गई।किसी ने अपील नहीं की लेकिन फखर जमा खुद बल्ला बगल में दबाकर निकल लिये।
ईमानदारी । पाक 42/2
इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान स्कोर को 12.1 ओवर में 87 तक घसीट ले गये।यहीं पर इफ्तिखार अहमद को झोंपड़पट्टी के कपिल देव हार्दिक पांड्या ने आउट किया।कैच दीपिका के डार्लिंग ने पकड़ा।
इफ्तिखार ने 28 बनाये ।बाबर और फखर जमा ने 10 10 बनाये थे।
पाक 87/3
बड़ौदा का बॉथम आज पाकिस्तान की लेने ही आया था।15वें ओवर की पहली ही गेंद पटकी हुई निशाने पर थी।रिजवान ने अटपटे ढंग से बल्ला अड़ा दिया ।
मोहम्मद रिजवान कैच आवेश खान बोल्ड नताशा का नमूना 43(42)
पाक -96/4
दो गेंद बाद ही खुशदिल शाह भी 2 रन बनाकर चलते बने।जडेजा ने बड़ौदा के बॉथम की गेंद पर उनका बेहतरीन कैच पकड़ा था
पाक 97/5
पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर तक इसके अलावा कोई खास बात नहीं थी कि उर्वशी और पंत आंखों आँखों में इशारे कर रहे थे और रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ को संदेसे भिजवा रहे थे कि अपने लड़के का ध्यान रखो।
इस बीच भुवनेश्वर ने आसिफ अली 9(7) को सूर्या के हाथों कैच करवा दिया था और अर्शदीप ने मोहम्मद नवाज 1(3) को डीके के हाथों कैच आउट करवा दिया था।
उन्नीसवीं ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर भुवी ने लगातार दो गेंदों पर दो पगबाधा आउट किये।
शादाब खान 10(9) और डेब्यूटेंट नसीम शाह को तो बत्तख़ ही पकड़ा दी।
पाक 128/9
अर्शदीप के पारी आखिरी ओवर में सरफराज धानी 16 (6) ने 2 छक्के मारे ।और ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड हो गये।
पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में सारे विकेट खोकर 147 रन बनाये।
भारत को 20 ओवर में 148 रनों का टारगेट मिला।
यूपी के एंडरसन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिये थे।
बड़ौदा के फ़र्ज़ी बॉथम ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिये थे।
सन ऑफ सरदार ने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
आवेश खान ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिये थे।धनश्री के दिलबर ने 4 ओवर में 32 रनों की रील विद आउट विकेट बनाई थी।उर्वशी ने नैनों से निन्यानबे वार किये थे पंत ने मन में दो सौ गालियाँ दी थीं।
अश्विन ने पंत के तीन घूंसे जड़े थे।
मैच का इंटरवल खिलाड़ियों को रेस्ट देने के अलावा इश्कबाजी के लिये भी था।बाथरूम में छिपाकर रखे फोन में जब केएल राहुल ने अथिया शेट्टी का अनुष्का शर्मा की फ़ोटो वाला मैसेज देखा तो वो समझ चुके थे अथिया को कौन सा पक्षी पसन्द है।इसीलिए पारी की पहली गेंद पर रोहित के सिंगल लेने के बाद वो स्ट्राइक पर आए तो उन्होंने अथिया को कुछ गोल्ड देने का इरादा कर लिया।
डेब्यूटेंट नसीम शाह की दूसरी ही गेंद पर वो बोल्ड हुये और उन्होंने अथिया ही नहीं टीम इंडिया के सारे क्रिकेट फैन्स को गोल्डेन डक का तोहफा दिया।और हमेशा की तरह एक ही एक्सप्रेशन वाला चेहरा गले पर टांगकर चलते बने।
भारत 1/1
ओवर 0.2
विराट कोहली को ये पता था कि दादा और द्रविड़ को जब टीम में जगह बचानी होती थी तो 100 के स्ट्राइक रेट से 30 35 रन बनाकर निकल लेते थे।लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अच्छे संबंध उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर बढाने में मददगार हो सकते थे।
इसलिये उन्होंने एक कैच स्लिप में दिया ।
लेकिन पाकिस्तान के फील्डर अपने पूर्वजों से प्रेरणा पाये हुये थे ,इसलिए पकड़ नहीं पाये।
8वें ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर इफ्तिखार अहमद को सीमारेखा पर कैच पकड़ा दिए।गेंदबाज मोहम्मद नवाज थे।
आखिर लड़के को छिंनरई से रोकने की ज़िम्मेदारी तो रोहित की ही थी न ?
भारत 50 पर 1 विकेट ,8 ओवर
इधर रोहित आउट हुये ,उधर जडेजा कूदकर मैदान में।
उन्हें दो ही ओवर फेंकने को मिले थे ,फिर बाद में कहो चल्ला भी न दें ये लोग।
ये जडेजा के मन में था।
विराट कोहली आजकल रोहित शर्मा की कप्तानी पर शोध कर रहे हैं और उनका ही अनुसरण भी कर रहे हैं।इसलिए ठीक रोहित की तरह ही आउट हुये।
कोहली कैच इफ्तिखार बोल्ड मोहम्मद नवाज़ 35 (34)
भारत
53 /3
9.1 ओवर
जीतेंगे ?
कह नहीं सकते ।पर स्काई तो है न अभी।
जडेजा और सूर्या स्कोर को 14.2 ओवर में 89 तक ले गये ।यहाँ सूर्या 18 (18 ) को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया।
सूर्या का मज़ाक नहीं उड़ेगा।मेरा फेवरेट प्लेयर है।
भारत 89 /4
14.2 ओवर।
अब यहाँ पर झोंपड़पट्टी के कपिल देव की एंट्री होती है।
जडेजा के साथ मिलकर धीरे धीरे स्कोर बढ़ाया।चौके छक्के लगे ।
18 गेंदो में 32 रन बनाने थे ।
रऊफ पर दो चौके ।
12 गेंदो पर 21 रन।
पारी का सेकंड लास्ट ओवर टीम का सबसे अच्छा गेंदबाज फेंकने आता है।ये अघोषित नियम है 20 20 मैच का।
पाकिस्तान का सबसे अच्छा बॉलर नसीम शाह ये ओवर फेंकने आया ,जो नया भी था चिकना भी और लंगड़ा भी।
जडेजा पर एलबीडब्ल्यू की अपील की आउट दिए गए।रिव्यू में बच निकले।
जडेजा ने एक बेहतरीन छक्का लगा दिया।
अंतिम ओवर में 7 रन चाहिए थे।और ओवर सिर्फ मोहम्मद नवाज़ का बचा था जो एक बाएं हाथ का स्पिनर था।
भारत मैच झोली में मान रहा था लेकिन मोहम्मद नवाज़ ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा 35 (29 ) को बोल्ड कर दिया।
जडेजा ने 2 चौके 2 छक्के लगाये थे।
भारत को जीत के लिये 5 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे तब दीपिका के दिलबर आये क्रीज़ पर ।पहली गेंद पर सिंगल लिया।
4 गेंद 6 रन।
ओवर की तीसरी गेंद बड़ौदा के बॉथम ने ऑफ साइड पर खेली।रन नहीं लिया।
ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्रेट छक्का।
खेल खत्म।
भारत 5 विकेट से मैच जीता।
मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिए थे।
मैन ऑफ द मैच झोंपड़पट्टी का कपिल देव ,बड़ौदा का बॉथम, नताशा का नालायक।
उर्वशी अभी भी स्टेडियम में पंत को ढूंढ रही है ,जिसे रिहैबिलिटेशन के लिये रोहित ,धवन के साथ भेजने की सोच रहे हैं।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com