Spread the love

आपका – विपुल

विपुल

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज

आज वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ों की बात कर ली जाए।
पहली खेप में कोलिन क्राफ्ट, जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स, माइकल होल्डिंग, मैलकम मार्शल थे जो खौफनाक थे, दूसरी खेप वाल्श, एंब्रोस, पैटरसन जो विशुद्ध तेज़ गेंदबाज थे , विशुद्ध तेज गेंदबाज मानसिकता वाले।

image credit-cricfeast.com

वेस्ली हॉल

वेस्ली हॉल
1958 से 1969 तक खेले|
बहुत तेज़ थे।

दाएं हाथ के विशुद्ध तेज गेंदबाज|
बारबाडोस के थे 196 सेमी लम्बे
पहला मैच भारत के खिलाफ़
पहली टैस्ट पारी में 3 विकेट
टेस्ट -48
औसत -26.38
विकेट -192

कोलिन क्राफ्ट

image credit-cricketcountry.com

कोलिन क्राफ्ट
गुयाना के 6 फुट 5 इंच लम्बे दाएं हाथ के विशुद्ध तेज गेंदबाज।
मार्शल के पहले , गार्नर, होल्डिंग और एंडी रॉबर्ट्स के सहयोगी। दक्षिण अफ्रीका टूर पर जाने के कारण कैरियर जल्दी खत्म।
टेस्ट -27
औसत -23.30
विकेट -125

वनडे -19
औसत -20.66
विकेट -30

जोएल गार्नर

image credit-wisden.com

जोएल गार्नर बारबडोस के थे। 203सेंटीमीटर लम्बे
बिग बर्ड कहे जाते थे।
सबसे लम्बे, सबसे तेज़ और सबसे सटीक गेंदबाजों में से एक। 1977 से 1987 तक खेले । पाक के खिलाफ डेब्यू टैस्ट में पहली पारी में 4 दूसरी में 2 विकेट

टेस्ट -58
औसत -20.97
विकेट -259

वनडे -98
औसत -18.84
विकेट -146

माइकल होल्डिंग

image credit-cricketcountry.com

जमैका के माइकल होल्डिंग 6 फुट 4इंच लम्बे थे । 1975 से 87 तक खेले। तूफानी गेंदबाज|
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ डेब्यू टेस्ट में विकेट नहीं मिला। दूसरे और तीसरे मैच में 4 4 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की प्रसिद्ध तेज़ गेंदबाज़ी चौकड़ी के सदस्य
टेस्ट -60
औसत -23.68
विकेट -249

वनडे -102
औसत -21.36
विकेट -142

एंडी रॉबर्ट्स

image credit-wisden.com

एंटीगुआ के एंडी रॉबर्ट्स 188 सेमी लंबे दाएं हाथ के विशुद्ध तेज़ गेंदबाज। वेस्टइंडीज की प्रसिद्ध तेज़ गेंदबाज़ी चौकड़ी के सदस्य
1974 से 83 तक खेले।
दो विश्वकप विजेता।
टेस्ट -47
औसत -25.61
विकेट -202

वनडे -56
औसत -20.35
विकेट -87

मैलकम मार्शल

image credit-wisden.com

बारबडोस के 5 फुट 11 इंच लंबे वेस्टइंडीज तेज़ गेंदबाज चौकड़ी के सबसे मारक सदस्य मैलकम मार्शल को अपने सबसे पहले 3 टेस्ट में मात्र 3विकेट मिले थे।सबसे ज्यादा सफल तेज़ गेंदबाजों में ,खेलना कोई पसंद नहीं करता था। आक्रामक गेंदबाज रहे |
टेस्ट -81
औसत -20.94
विकेट -376
वनडे -136
औसत -26.96
विकेट -157

कोर्टनी वाल्श

image credit-sportskeeda.com
image credit-sportskeeda.com

जमैका के 198 सेमी लम्बे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श वेस्टइंडीज के पहले तेज गेंदबाज कप्तान भी रहे। सबसे अधिक टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा था। कपिल देव का।
1984से 2001 तक खेले

टेस्ट -132
औसत -24.44
विकेट -519

वनडे -205
औसत -30.47
विकेट -321
एंब्रोस के साथ जोड़ी बनती थी।

कर्टली एंब्रोस

image credit-indianexpress.com

एंटीगुआ के 6 फुट 7 इंच के दाएं हाथ के तूफानी तेज गेंदबाज कर्टलि एंब्रोस विश्व के top 5 तेज गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं।
1988 से 2000 तक खेले।
बल्लेबाज़ से सबसे कठिन सवाल पूछने वाले गेंदबाजों में से थे ।
टेस्ट -98
औसत -20.99
विकेट -405

वनडे -176
औसत -24.12
विकेट -225
एंब्रोस खौफनाक थे।

पैट्रिक पैटरसन

image credit-mid-day.com

जमैका के 196 सेमी लंबे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट्रिक पैटरसन वेस्टइंडीज के बहुत तेज़ और खौफनाक गेंदबाज थे।
1986 से 1993 तक खेले।
बल्लेबाज़ से कह देते थे, थोबड़ा तोड़ दूंगा।
टेस्ट -28
औसत -30.90
विकेट -93

वनडे -59
औसत -24.51
विकेट -90

विंसेंट बेंजामिन

image credit-news18.com

एंटीगुआ के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ विंसेंट बेंजामिन एंब्रोस वाल्श के सहयोगी तेज गेंदबाज थे। 1987से 1995 तक खेले।

टेस्ट -21
औसत -27
विकेट -61

वनडे -85
औसत -30.79
विकेट -100

कीन बेंजामिन

image credit-starbrokenews.com

कीन बेंजामिन एंटीगुआ के ही थे पर विंसेंट बेंजामिन के भाई नहीं थे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ थे जो 1992 से 1998 तक वेस्टइंडीज के लिए खेले। एंब्रोस वाल्श के एक और सहयोगी तेज गेंदबाज थे।
टेस्ट -26
औसत -30.27
विकेट -92

वनडे -26
औसत -27.96
विकेट -33

इयान बिशप

image credit-cricketbolo.com

त्रिनिदाद और टोबैगो के 6 फुट 5 इंच लंबे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ इयान बिशप भी एंब्रोस वाल्श के सहयोगी गेंदबाज थे।1989 से 98तक खेले
बहुत तेज़ और सटीक थे।

टेस्ट -43
औसत -24.27
विकेट -161

वनडे -84
औसत -26.50
विकेट -118

फ्रैंकलिन रोज़, फिदेल एडवर्डस और दो नाम हैं जो इस लिस्ट में आ सकते थे पर कभी इतने प्रभावी नहीं रहे |

आपका -विपुल

विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित-Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *