भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 विश्वकप 2022 ग्रुप मैच
आपका -विपुल
11 बिना छिले साबुत बाँस , 15 कंटीले खूंटे और 22 जोड़ी बरसाती जूते चप्पल।
ये सब राहुल द्रविड़ ने इकट्ठा कर रखे थे जब आईसीसी टी 20 विश्वकप 2022 के भारत पाकिस्तान लीग मुकाबले की रणनीतिक मीटिंग बुलाई थी।
किसी खिलाड़ी से कुछ कहा नहीं बस हर एक से बात करते हुए ये आइटम उठा कर बार बार देख रहे थे।
“दादा तो निकल लिये !मैं ऐसे नहीं जाऊँगा।”
खिलाड़ी चुप थे ।कोहली रोहित समेत।
स्ट्रेटजी तो पता नहीं क्या बनी पर 23 अक्टूबर 2022 को मेलबोर्न के टी 20 विश्वकप के भारत पाकिस्तान मुकाबले में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी।दो दिनों से होती बारिश के कारण पिच की नमी तेज़ गेंदबाज़ों को सहायता करने वाली थी।
पहले ओवर में भुवनेश्वर ने रिजवान को पनपने नहीं दिया।वाइड का एक रन।
अगला ओवर अर्शदीप ने डाला और अर्शदीप की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने वो किया ,जो गांव के लोग खेतों में और सिटी के लोग रेल की पटरियों के किनारे करते हैं।
हग दिया।
बाबर जीरो पर आउट पाकिस्तान 1/1
ओवर भी 1.1
रिजवान खुद को बाबर आज़म से खुद को कतई कम नहीं समझते थे।
उन्होंने भी खुद आउट होने या साथी को आउट करवाने के प्रयास तुरंत शुरू किए।इसी ओवर में कोहली को शान मसूद को रन रनआउट करने का मौका दिया।अर्शदीप के अगले ओवर में पहले कोहली को कैच भेजा ,जब कोहली असफल रहे तो बाउंड्री पर भुवनेश्वर को कैच पकड़ा दी।
रिजवान ने दर्ज़न भर गेंदों पर चवन्नी भर रन बनाये थे।12 गेंदों पर 4 ।
पाकिस्तान 15/2 ओवर 4 हुये थे।
शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने सम्भल कर खेलना शुरू किया और इफ्तिखार ने फिर बारहवें ओवर में अक्षर पटेल के साथ वही किया जो गांव के लोग ओखली मूसल में और शहर के लोग mortar and pestle में अदरक के साथ करते हैं।
कूट दिया।
अक्षर के पहले ओवर में इफ्तिखार ने तीन इजाज अहमद मारे और 21 रन लिये।
आईपीएल में 5 बार कप जीत चुकी अम्बानी की टीम के कप्तान रोहित ने अगले ही ओवर में शमी को बुलाया और दूसरी ही गेंद पर शमी ने इफ्तिखार के साथ वो किया जो बीसीसीआई में हाल में ही जय शाह ने गांगुली के साथ किया था।
चलता कर दिया।
इफ्तिखार ने 34 गेंदों पर 51 रन बनाये थे और भारत के दक्षिणपंथी ट्रोल पगला कर अपना अपना ब्लाउज खोले शमी को दूध पिलाने दौड़ गये ।
इसके बाद पाकिस्तान के सोना मोना टोना और भगौना ज़्यादा नहीं टिके
शादाब खान 5 (6) ,हैदर अली 2 (4), मोहम्मद नवाज़ 9 (6) और आसिफ अली 2 (3 )
16 .4 ओवर में 120 पर 7 था पाकिस्तान ।
तन के काले और अपने जीजा के साले हार्दिक पांड्या को इन 4 में से 3 विकेट मिले थे और उसे खुद हंसी आ रही थी कि एक समझदार बल्लेबाज उसे विकेट कैसे दे सकता है ।
आसिफ अली को अर्शदीप ने आउट किया था।
शाहीन शाह अफरीदी 16 (8) ने 1 छक्का ,1 चौका मारा।भुवनेश्वर के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुये ।
पाकिस्तान का फाइनल स्कोर 159/8 रहा।शान मसूद ने नाबाद 52 (42) बनाये।
हार्दिक पांड्या और अर्शदीप ने 3 -3 शमी भुवी ने 1 1 विकेट लिया ।भारत का टारगेट 160 था।
भारत के ओपनर्स के एल राहुल और रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की मैच जीतने की उम्मीदों पर बिना शरमाये वो कर दिया जो गांव के लोग खेतों में और शहर के लोग रेल की पटरी के किनारे करते हैं।
हग दिया।
नसीम शाह ने शेट्टी के बिनब्याहे दामाद को को 4 (7) के स्कोर पर बोल्ड किया हैरिस रउफ ने रीतिका के राइनोसोरस को 4 (8 ) पर कैच आउट।
भारत 10/2
ओवर 3.2
सूर्या 15(10) ने आउट होने के पहले 2 चौके लगाए थे और नंबर 5 पर आये अक्षर पटेल 2 (3) रन आउट हो गये।
भारत 6.1 ओवर में 31 पर 4 था।
क्या राहुल द्रविड़ को बिना छिले बांसों को इस्तेमाल करने का मौका मिलने वाला था ?
भारत के जीतने की उम्मीद कम थी।
तन के काले औऱ अपने जीजा के साले हार्दिक पांड्या ने अनुष्का के आदमी के साथ पारी आगे बढ़ाई ।10 ओवर में भारत 45 /4 था।
पाकिस्तान के पारी के 12 वें ओवर में मोहम्मद नवाज के साथ पांड्या और कोहली ने वही किया जो भारतीय पारी के बारहवें ओवर में अक्षर पटेल के साथ किया था।
बेल्टे बेल्ट
बेल्टे बेल्ट ट्रीटमेंट।
पांड्या ने 2 ,कोहली ने 1 छक्का लगाकर बीस रन लिये।
पारी के 13वें ओवर में शाहीन पर, चौदहवें ओवर में शादाब पर और पंद्रहवें ओवर में नसीम शाह पर कोहली ने एक एक चौका जड़ा ।
भारत 100 /4 ओवर 15..4
60 रन बनाने थे और कोहली को याद था ,जिस बिना छिले बांस पर द्रविड़ ने उनका नाम लिखा था ,वो कुछ ज़्यादा ही मोटा था ।
“कुछ करना होगा पांड्या “
वो बोले ।
“मैं तो ड्रिंक ब्रेक में कर के आया”
पांड्या का जवाब था।
कोहली दांत पीस के रह गए।
हैरिस रउफ ने 16वें औऱ नसीम शाह ने 17वें ओवर में मात्र 6 6 रन दिये
17 ओवर में भारत 112/4 था।
18 गेंदो में 48 बनाने थे।कोहली 46।
पारी के 18वें ओवर में कोहली ने शाहीन के साथ वही किया जो मंधना की गोल्डी मसाला फैक्ट्री में औरतें खड़े मसालों के साथ करती हैं ।
कूट दिया।
3 चौके।
भारत 129 /4
18 ओवर।
2 ओवर में 31 रन बनाने थे और न तो कोहली ,न भारतीय फैंस को फर्क पड़ा कि कोहली अर्धशतक बना चुके थे
इतना ही तनावपूर्ण माहौल था।
हैरिस रउफ के फेंके पारी के 19वें ओवर में पहली 4 गेंदों पर 3 रन थे और अंतिम दो गेंदों पर कोहली ने रउफ के साथ वो किया जो कभी लाली ने केजरीवाल के साथ किया था और कांशीराम ने आशुतोष के साथ ।
कूट दिया
दो छकके
अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे।
तन के काले और अपने जीजा के साले हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नज़र में भोमसडी वाले बन गये जब बायें हाथ के स्पिनर नवाज की पहली ही गेंद पर कैच आउट हुए ।
दीपिका के दिलबर दिनेश कार्तिक ने आते ही सिंगल लिया और कोहली ने तिक्की।
3 गेंदे 13 रन।
बिना छिला बाँस या कोहली शाबास में महीन सा फर्क था।
ओवर की चौथी गेंद कमर से ऊंची नोबाल थी जिस पर कोहली ने छक्का मार दिया।
अगली फ्रीहिट गेंद वाइड।
मजेदार था ये मुकाबला।
लेकिन अभी रोमांच बाकी था।
ओवर की चौथी गेंद तीसरी दफा फेंकी नवाज़ ने ।
कोहली बोल्ड ।
अबे फ्री हिट थी।न
गेंद दूर गई और कोहली औऱ कार्तिक ने फिर वही किया जो कभी यूसेन बोल्ट ने ओलंपिक में किया था।
दौड़ लिये
कोहली की तिक्की।
दो गेंदे दो रन।
दो गेंदों पर दो रन बनाने थे दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे ।लोग डीके डीके चिल्ला रहे थे ,लेकिन कार्तिक अपनी गलती से स्टंप आउट हुये और लोग डीके की जगह बोसडीके चिल्लाने लगे थे।
1 गेंद 2 रन
बिना छिला बांस या कोहली शाबास।
महीन अंतर।
अंतिम गेंद खेलने अश्विन अन्ना आये।पूरा भारत और आधा पाकिस्तान ये देखने को उत्सुक था कि अश्विन ये गेंद कैसे खेलते हैं।आधा पाकिस्तान इसलिए कि बाकी आधे या तो शेखों के घर झाड़ू पोंछा कर रहे थे या भीख मांगने का टाइम था ।
अश्विन ने जो सबसे बड़ा काम किया वो ये कि ये गेंद ही नहीं खेली।
लेग स्टंप वाइड।
1 गेंद 1 रन।
अंतिम गेंद अश्विन ने मिडऑफ पर उठाकर खेली।रन बने भारत जीता
कोहली मैन ऑफ द मैच।
रोहित इतने खुश कि कोहली को गोद में उठा लिया।
दरअसल रोहित के लिये डबल बांस तैयार रखे थे द्रविड़ के पास।
थैंक्यू विराट।
दीवाली बनाने के लिये।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com