ट्विटर खातों की विभिन्न श्रेणियाँ
लेखक -विपुल
1 -तू है कौन भोमसडी के ? (0-50 फॉलोवर )
1 -तू है कौन भोमसडी के ? (0-50 फॉलोवर )
पहली श्रेणी यही होती है ।
सामाजिक जीवन में बहुत प्रतिष्ठा पाया व्यक्ति जब ट्विटर पर आता है ,तो इसी श्रेणी से प्रवेश पाता है।
चाहे जितनी अच्छी बात करे ,लोग गरिया देंगे।इसके लिये ट्विटर के विभिन्न बड़े अकांउट्स के ट्रोल लगे होते हैं ।ये प्रथम कक्षा है लेकिन जो इस कक्षा की परीक्षा को हंसते हंसते पार कर लेता है ,उसे अगली श्रेणी में प्रवेश दिया जाता है।
2 -आ ही गया है तो रुक
2 -आ ही गया है तो रुक
(50 -500 फॉलोवर)
जब ट्विटर की बड़ी हस्तियां देख लेती हैं कि इस आदमी की खाल गैंडे जैसी है ये भी बेशर्मी स्कूल ऑफ केजरीवाल का स्टूडेंट है तो इस व्यक्ति को कुछ आर टी ,कुछ लाइक्स उपहार स्वरूप कुछ बड़े अकॉउंट दे देते हैं जिससे ये अब ट्विटर छोड़ के जाने की न सोच पाये।
वैसे ही जैसे ड्रग पैडलर बच्चों को शुरू में फ्री में ड्रग देकर नशे की लत लगवा देते हैं।
3 -भैया !हमें भी खिलाओ।
3 -भैया !हमें भी खिलाओ।
(500 -1000 फॉलोवर )
500 फॉलोवर पा चुके इस व्यक्ति को अब ट्विटर अच्छा लगने लगता है ,पर उसे रीच नहीं मिल पाती तो वो अपने संपर्क की बड़ी ट्विटर हस्तियों की मक्खन पॉलिश करता है।उनका टट्टी से टट्टी ट्वीट भी आरटी ,लाइक करता है और बदले में उसे इनबॉक्स में अपने ट्वीट देकर रिरियाता है कि भैया आर टी प्लीज !
भैया का मूड ठीक हुआ तो आरटी कर देंगे, वरना कैटफिश के चक्कर में अपने फॉलोवर को भुला देंगे।
फिर भी धीरे धीरे 1000 फॉलोवर ऐसे ही होंगे।।इस श्रेणी के व्यक्ति यही सोचते हैं।
4- ये क्या हो रहा है bsdk ?
4- ये क्या हो रहा है bsdk ?
(1000 -5000 फॉलोवर )
1000 फॉलोवर मिलने के बाद इस व्यक्ति के किसी भी ऊटपटांग ट्वीट को कभी कभार रीच मिल जाती है।सामान्य ट्वीट पर भी आठ दस आरटी लाइक आ जाती हैं ,अभी तक इस व्यक्ति के पांव जमीन पर होते हैं।
इसलिये उसके मन में यही आता है।मैं इतना टैलेंटेड तो हूँ नहीं कि इतने आर टी लाइक मिल रहे हैं।
ये क्या हो रहा है भोमसडी के ?
5 -मज़ा आ रहा है आकाश
5 -मज़ा आ रहा है आकाश
(5000 -10 k फॉलोवर )
5000 से ऊपर फॉलोवर होने पर धीरे धीरे ये व्यक्ति घमण्ड में आने लगता है।उसके ट्वीट को अच्छी रीच भी मिलती है
इंटरेक्शन भी अच्छे होते हैं।
कभी कभी रकुलप्रीत जैसी हीरोइन भी सम्पर्क कर लेती है।
डॉक्टर सुधांशु जी को ही देखिये।
6 -मैं बच्चों से बात नहीं करता
6 -मैं बच्चों से बात नहीं करता
(10 k से 25 k फॉलोवर )
जब ट्विटर पर व्यक्ति के 10 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर हो जाते हैं तो वो खुद को कई लोगों से श्रेष्ठ समझने लगता है।अब वो उन मीमटों और चीमटों से इंटरेक्शन कम करता है और राजनीति पर डेढ़ पन्ने का ज्ञान छौंकना सीख जाता है।
समाज सुधारक भी बनते हैं कुछ।
7 -मुझे ज्ञान चोम्दना है।
7 -मुझे ज्ञान चोम्दना है।
(25 k से 50 k फॉलोवर)
25 हज़ार से ऊपर ट्विटर फॉलोवर वाला श्रीनिवास रामानुजन को गणित और मैरी क्यूरी को कैमिस्ट्री सिखाने की कूवत रखता है।
कुछ ऐसे ट्विटर हैंडल्स आपको मोदी को राजनीति और किसिंजर को कूटनीति पढ़ाने वाले भी मिल जायेंगे।
अभी इन्हें पैसों से मोह नहीं होता।
हालांकि पेड ट्वीट के आफर इन्हें मिलते रहते हैं।
8 -पैसे लाया ?
8 -पैसे लाया ?
( 50 k से 100 k फॉलोवर)
50 हज़ार फॉलोवर से ऊपर पहुंचते ही व्यक्ति को हर जगह केवल पेड ट्वीट दिखते हैं।
इसका लालच बढ़ चुका होता है।।हालांकि दिखाने को ज्ञान छौंकना बन्द नहीं करता पर साइड से पेड ट्वीट कर देता है।
चाहे कट्टर विरोधी विचारधारा वाले लोग ही आफर करें।
9 -मेरा काम हो गया तू %%% मरा
9 -मेरा काम हो गया तू %%% मरा
(100 k से 1 मिलियन फॉलोवर )
जहाँ इस व्यक्ति का ट्विटर हैंडल 1 लाख फॉलोवर के पार पहुंचता है ,उसे अपनी मंज़िल मिल जाती है ।
अब उसके नाम पर पेड ट्वीट मिलते हैं ,ऐसे वैसे नेता उसे भाव भी देते हैं।
उसे अब ट्विटर के बाकी लोगों से इंटरेक्शन में कोई लाभ नहीं दिखता।
मज़े से अपने हिसाब से ट्वीट करता है और ध्यान रखता है कि किसी कंट्रोवर्सी में न पड़े।
10-व्हाई दीज़ इंडियन पीपुल आर सो नीडी एंड ग्रीडी
10 –
व्हाई दीज़ इंडियन पीपुल आर सो नीडी एंड ग्रीडी ?
(1 मिलियन से ऊपर फॉलोवर )
1 मिलियन फॉलोवर से ऊपर पहुंचने के बाद इस व्यक्ति के दिमाग में भारत में और विशेषकर केवल हिंदी में लिखने वालों के लिये बहुत सहानुभूति होती है।
उसकी नज़र में सारे इंडियन पीपुल ,
पुअर इंडियन और नीडी एंड ग्रीडी इंडियन होते हैं और वो केवल उनके भले के लिये ही ट्वीट करता है।
करोड़ों लेकर।
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित-Exxcricketer. com