Spread the love

लेखक -विपुल

youtube लिंक

youtube लिंक

गेंदबाजी औसत क्या है ?

आज हम गेंदबाजी एवरेज की बात करेंगे।गेंदबाज द्वारा कुल दिये गए रनों में कुल लिए गए विकेटों से भाग देने के बाद जो संख्या प्राप्त होती है ,वोही गेंदबाजी औसत या बौलिंग एवरेज है।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी एवरेज इंग्लैंड के जी ए लोहमान का है जो 18 टेस्ट मैचों में 112 विकेट लिए थे और 9 बार पारी में 5 एवम 5 बार मैच में 10 विकेट लिए थे ।
इनका गेंदबाजी एवरेज 10.75 है।

गेंदबाजी औसत की श्रेणियां

मैं गेंदबाजी एवरेज के अनुसार गेंदबाज़ों को 6 कैटेगरी में रखता हूँ।
1 -21 से कम -विलक्षण प्रतिभा
2 -21 से 24 – महान लीजेंड गेंदबाज
3 -24 से 28 -बहुत अच्छे गेंदबाज।
4 -28 से 33 -हरफनमौला।
5 -33 से 40 बल्लेबाज हरफनमौला
6 -40 से ऊपर -कामचलाऊ गेंदबाज।



मैं यहाँ उन्हीं गेंदबाज़ों के बारे में बात करूंगा जो कम से कम 50 टेस्ट खेलने के बाद इतना गेंदबाजी एवरेज रखते हों ,इसलिए जैमिसन कमिन्स और बुमराह की बात नहीं होगी।

21 से कम विलक्षण प्रतिभा

81 टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज मैक्लम मार्शल का गेंदबाजी एवरेज 20.94 है।जोएल गार्नर का 58 टेस्ट के बाद 20 97 और कर्टली एम्ब्रोस का 98 टेस्ट के बाद 20.99।


एम्ब्रोस निश्चित तौर पर 98 टेस्ट के बाद भी 21 से कम एवरेज के कारण विलक्षण प्रतिभा थे।

21 से 24 महान लीजेंड गेंदबाज

21 से 24 गेंदबाजी एवरेज में लगभग सारे बड़े नाम आपको मिलेंगे शेन वार्न को छोड़कर ।वार्न का गेंदबाजी एवरेज भारतीय बल्लेबाजों सचिन, सिद्धू ,लक्ष्मण वगैरह की वजह से खराब है।वरना वो भी इसी केटेगरी के थे।

वसीम ,वकार, मुरलीधरन, स्टेन पोलॉक, लिली सब 21 से 24 एवरेज वाली श्रेणी में हैं और आप भी इन्हें लीजेंड गेंदबाज मानते होंगे,मेरी तरह ।

और इमरान खान और रिचर्ड हैडली जैसे आल राउंडर भी इसी श्रेणी में हैं जो दर्शाता है कि वो अब तक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आल राउंडर्स में क्यों गिने जाते हैं ।124 मैचों में 21.64 के गेंदबाजी एवरेज से ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ को मैं इस श्रेणी का सबसे बड़ा गेंदबाज मानता हूँ।

24 से 28 बहुत अच्छे गेंदबाज

24 से 28 गेंदबाजी एवरेज में शमी, अश्विन, जडेजा ,बोल्ट के साथ शेन वार्न और जिमी एंडरसन भी हैं।
मैँ शेन वार्न और अश्विन को एक ही कैटेगरी में वैसे भी रखता हूँ।आंकड़ों के आधार पर भी मेरी बात साबित होती है।
अगर अश्विन दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में असफल रहे तो शेन वार्न के तो भारतीय बल्लेबजों ने भूंसा ही भर दिया था।


172 टेस्ट में 26.80 एवरेज के साथ जिमी एंडरसन इस श्रेणी के मेरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहेंगे।
कारण -एक तेज़ गेंदबाज का 172 मैच खेलने के बाद ये एवरेज कायम रखना मज़ाक नहीं है।

28 से 33 गेंदबाजी हरफनमौला

28 से 33 गेंदबाजी एवरेज की श्रेणी में आपको दो तरह के गेंदबाज मिलेंगे ।
पहले -गेंदबाजी हरफनमौला
दूसरे -वो गेंदबाज ,जिनका तत्कालीन समय उस टीम के पास विकल्प नहीं था।
जैसे श्रीनाथ का गेंदबाजी एवरेज 30 है लेकिन भारत के पहले विशुद्ध तेज़ गेंदबाज थे, इसलिए खेलते रहे।इशान्त शर्मा का 32 है, वो एक छोर रोकते थे।नाथन लायन का 31 है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास इससे अच्छा स्पिनर नहीं है।वेटोरी का 34 है लेकिन वो अच्छे बल्लेबाज भी थे।


कपिल ,बॉथम,कालिस, केयर्न्स ,क्लूजनर ,फ्लिंटॉफ ,सभी हरफनमौला इसी श्रेणी में हैं ।जिनमें केवल कालिस ही बल्लेबाजी हरफनमौला थे ,शेष सभी गेंदबाजी हरफनमौला ।इसीलिए जैक्स कालिस महानतम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।


इस श्रेणी में मेरी पसन्द 102 टेस्ट के बाद 28 गेंदबाजी एवरेज वाले इयान बॉथम और 131 टेस्ट के बाद 29 गेंदबाजी एवरेज वाले कपिल देव हैं।

youtube लिंक

33 से 40 बल्लेबाजी हरफनमौला

33 से 40 गेंदबाजी एवरेज में ज़्यादातर बल्लेबाजी हरफनमौला आते हैं।क्योंकि 35 से ऊपर के गेंदबाजी एवरेज के विशुद्ध गेंदबाज को कोई टीम नहीं खिलाना चाहेगी।


इस श्रेणी में शेन वाटसन को रखना चाहूंगा।जिनका 58 टेस्ट के बाद गेंदबाजी एवरेज 33 .69 है।

40 से ऊपर ,कामचलाऊ गेंदबाज

40 से ऊपर टेस्ट गेंदबाजी एवरेज कामचलाऊ या पार्ट टाइम गेंदबाज़ों का ही हो सकता है या ऐसे बल्लेबाजी हरफनमौला का जिसकी टीम में बहुत अच्छे गेंदबाज रहे हों।102 टेस्ट के बाद 49 के एवरेज वाले कार्ल हूपर इस श्रेणी में मेरी पसन्द हैं।


उम्मीद है कि मेरा ये छोटा सा लेख आपको पसन्द आया होगा।
कृपया मेरी वेबसाइट भी देखें।

youtube लिंक


लेखक -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

One thought on “गेंदबाजी औसत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *