Spread the love

आपका- विपुल

आज कुछ स्पेशल क्लास हरफनमौला क्रिकेटर्स की बात कर लेते हैं।

सर गारफील्ड सोबर्स

93 टैस्ट मैच
57.80 ऐवरेज से 8032 रन,
34 ऐवरेज से 235 विकेट।
बाएं हाथ से तेज और चाइनामैन गेंदबाज़ी कर सकने वाले गैरी सोबर्स से बड़ा आल राउंडर नहीं हुआ अब तक।
वेस्टइंडीज के पावर मैन
सर गारफील्ड सोबर्स

इयान बॉथम

102 टेस्ट में 33.5 के एवरेज से 5200 रन
28.40 ऐवरेज से 383 विकेट
116 वनडे में 2113 रन 145 विकेट
इंग्लैंड के इयान बॉथम का कभी टेस्ट बैटिंग एवरेज 40 और बोलिंग ऐवरेज 20 भी हुआ करता था।
सर्वश्रेष्ठ बोलिंग आल राउंडर
इयान बॉथम

इमरान खान

पाकिस्तान के इमरान खान
एकदिवसीय विश्व विजेता
88टैस्ट में 37.70 ऐवरेज से 3807 रन
22.80 ऐवरेज से 362 विकेट

175 वनडे में 26 ऐवरेज से 182 विकेट, 33 ऐवरेज से 3709 रन
इमरान खान का स्वैग ही अलग था। ऐसे आल राउंडर जिनके लिए टीमें तरसती हैं, उस कैटेगरी के खिलाड़ी थे जो अब नहीं मिलती
सर्वश्रेष्ठ

कपिल देव

भारत के कपिल देव के नाम कभी सर्वाधिक टैस्ट विकेट का रिकॉर्ड था। विश्वकप भी जीते।।5000 टैस्ट रन और 400 विकेट वाले एक मात्र क्रिकेटर।
131 टैस्ट मैचों में 31.10 ऐवरेज से 5248 रन, 29.60 ऐवरेज से 434 विकेट

225 वनडे में 253 विकेट 3783 रन
हैट्रिक भी है।

175 नाबाद भी ,
भूले तो नहीं ?

सर रिचर्ड हैडली

न्यूज़ीलैंड के रिचर्ड हेडली के नाम
कपिल के पहले सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड था। न्यूज़ीलैंड की कमजोर टीम इन्हीं की बदौलत बड़ी टीम बनी
86 टैस्ट में 27.20 ऐवरेज से 3124 रन
22.30 ऐवरेज से 431 विकेट
115 वनडे में 1751रन, 158 विकेट

लीग ऑफ क्रिकेट गॉड्स में शामिल होने लायक
रिचर्ड हैडली

जैकस कालिस

166 टेस्ट मैचों में 55 ऐवरेज से 13289 रन
32.60 एवरेज से 292 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रिका के जैक्स कालिस सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में नम्बर 2 पर हैं।सचिन के बाद ।

319 वनडे में 11479 रन 269 वनडे विकेट।
24 टी 20 में 653 रन,12 विकेट।
कालिस की टक्कर सोबर्स से है केवल

शॉन पोलॉक

दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलॉक एक लीजेंड हैं।
कोई और खिलाड़ी बताइए जिसने टेस्ट और वनडे दोनों में 3000 रन, 300 विकेट के डबल किए हों।

108 टेस्ट 32 एवरेज से 3781रन ,
23 एवरेज से 421विकेट
303 वनडे में 3519 रन , 393 विकेट

12 टी 20 में 15 विकेट , 86 रन

वेररा लेवल stats

डैनियल विटोरी

113 टेस्ट मैचों में 30 ऐवरेज से 4531रन, 34 एवरेज से 362 विकेट
295वनडे में 2253 रन ,305 विकेट
34टी 20, 205 रन , 38 विकेट

न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी को आप आल राउंडर मत मानो , पर तथ्य ये है कि विटोरी, कपिल और बॉथम के साथ उन 3 खिलाड़ी में से एक जिनके नाम 4500+टेस्ट रन 350+टेस्ट विकेट हैं।

क्रिस केयर्न्स

बात जब क्लास आल राउंडर्स की की हो तो न्यूजीलैण्ड के क्रिस केयर्न्स को कुर्सी देनी पड़ेगी।न्यूजीलैंड को इकलौती आईसीसी ट्रॉफी अपने दम पर जितवाने वाले घुंघराले बालों वाले केयर्न्स के नाम 62 टेस्ट मैचों में 33.5 एवरेज से 3320 रन, 29.40 ऐवरेज से 218 विकेट हैं।
215 वनडे, 201 विकेट, 4950 रन।

एंड्र्यू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के एंड्रू फ्लिंटोफ फायर ब्रांड आल राउंडर थे, तब की सुस्त इंग्लिश टीम के इकलौते जानदार खिलाड़ी।बॉथम के उत्तराधिकारी माने गए थे।बाकी आल राउंडर्स की अपेक्षा तेज गेंदबाज थे।
79 टेस्ट , 31.80 एवरेज ,3845 रन
32.80 ऐवरेज 226 विकेट।
141 वनडे 3394 रन, 169 विकेट।
7 टी 20, 5 विकेट, 76 रन।

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन किसी और टीम में होते तो उनके आंकड़े उनको महामानव बना के छोड़ते।

63 मैचों में 39 ऐवरेज से 4251 रन, 31ऐवरेज से 225 विकेट
221 वनडे में 285 विकेट, 6755 रन।

109 टी 20 में 128 विकेट, 2243 रन।
वर्तमान आल राउंडर्स में कोई भी इनके आसपास नहीं।

रवींद्र जडेजा

भारत के पास रविंद्र जडेजा के रूप में क्लास आल राउंडर है एक।
60 टेस्ट 36.6 एवरेज 2523 रन
24.70 एवरेज 242 विकेट
171 वनडे 189 विकेट 2447 रन
64 टी 20, 457 रन, 51 विकेट
शायद सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बोलिंग आल राउंडर इस समय के।

बेन स्टोक्स

हालांकि इंगलैंड के बेन स्टोक्स ने न 200 टेस्ट विकेट लिए, न 100 वनडे विकेट । लेकिन दो विश्वकप फ़ाइनल में बेजोड़ प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स मेरी क्लास आल राउंडर की लिस्ट में अन्तिम होंगे
86 टेस्ट 36 ऐवरेज 5429 रन, 31.5 ऐवरेज 192 विकेट।
105 वनडे 74 विकेट 2924 रन
43 टी 20,585 रन ,26 विकेट।

बहुत से आपके पसंदीदा आल राउंडर खिलाडियों का नाम इस क्लास आल राउंडर लिस्ट में नहीं है
आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इस लिस्ट में क्यों होना चाहिए, कारण भी बताएं
आपका- विपुल

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *