Spread the love

समीर दिघे

भूले बिसरे खिलाड़ी
भाग 17- समीर दिघे
लेखक -विपुल

पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer
02/07/2022

देर से मौका


मुंबई के दायें हाथ के बल्लेबाज विकेटकीपर समीर दिघे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें 30 की उम्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

मुंबई के लिए 1990 से रणजी खेल रहे समीर दिघे जनवरी 2000 में तब ऑस्ट्रेलिया भेजा गया जब नयन मोंगिया को चोट लगी थी और भारत पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला चल रही थी।

10 जनवरी 2000 को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में समीर दिघे ने 6 रन बनाये और 1 कैच पकड़ा।

वनडे रिकॉर्ड

समीर दिघे इसके बाद 5 अगस्त 2001 तक पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज ,श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 वनडे और खेले ।हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 नाबाद इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।मात्र एक वनडे पचासा इनके नाम है।

5 अगस्त 2001 को समीर दिघे श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना अंतिम वनडे खेले जिसमें 23 रन बनाए।
समीर दिघे ने 23 वनडे मैचों में 23 के एवरेज और 60 के स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं।
1 अर्धशतक बेस्ट 94 नाबाद।
19 कैच और 5 स्टंप ,कुल 24 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किये हैं।

टेस्ट रिकॉर्ड

समीर दिघे का टेस्ट डेब्यू 18 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में हुआ ।
सीरीज के इस तीसरे मैच में मैकग्राथ, मिलर और गिलेस्पी की घातक गेंदबाजी के सामने दिघे ने दूसरी पारी में नाबाद 22 रन बनाकर भारत की मैच और श्रृंखला में जीत सुनिश्चित की ।

इसके बाद समीर दिघे 2 टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में और 3 टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में और खेले ।
29 अगस्त 2001 को शुरू हुआ कोलंबो टेस्ट इनका आखिरी टेस्ट था ।

टेस्ट आंकड़े

समीर दिघे ने 6 टेस्ट की 10 इनिंग में 15 के एवरेज और 38 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं ।बेस्ट स्कोर 47 है ,जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में।
टेस्ट में समीर दिघे ने विकेटकीपर के तौर पर 14 शिकार किये हैं।12 कैच 2 स्टम्प्स।

प्रथम श्रेणी में समीर दिघे का बल्लेबाजी एवरेज 35 है ,लिस्ट ए में 22।
प्रथम श्रेणी में 278 और लिस्ट में161 शिकार हैं विकेटकीपर के तौर पर।

कुल मिलाकर समीर दिघे एक औसत से कुछ अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्हें दिनेश कार्तिक और एम एस धोनी के आने के बाद चान्स नहीं मिला।

लेखक -विपुल

पुरानी ट्विटर आईडी exx_cricketer
नई ट्विटर आईडी old_cricketer
02/07/2022

सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *