एशिया कप 2022 सुपर फोर- भारत बनाम पाक
आपका -विपुल
भारत की पारी
दुबई की पाटा पिच पर टॉस हारने के बाद बांद्रा के बेडौल ब्रेडमैन रोहित और कुम्बले के कामचलाऊ कप्तान राहुल ये दोनों एशिया कप 2022 के सुपर फोर के भारत बनाम पाक मैच में ओपनिंग के लिये आये।पाकिस्तान के नए और चिकने तेज़ गेंदबाज नसीम शाह ने अपने नाजुक हाथों में चमड़े की नई गेंद सम्भाली।
पहले दो ओवर में ही अलसाते हुये रोहित एक छक्का ,दो चौके मार चुके थे।राहुल ने रोहित से पूँछा
“भाई आप तो शुरुआत में स्लो खेलते हो ।छक्का क्यों मारा ?”
रोहित ने पवेलियन में बर्गर खाते देख एक लड़के को घूरते हुये कहा।
“ऐसे ही !सेक्सी लग रहा था ।”
राहुल ने अपने गोपनीय गुरु ब्रोहित के मन ही मन पाँव छुये और मन में बोला।
“मस्त है!अपुन को भी करना है।
नसीम शाह को एक स्ट्रेट छक्का ।
राहुल के बल्ले से।
3 चौके 2 छक्के मार कर 16 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद रोहित ने छठे ओवर की पहली ही गेंद हवा में उठा दी।कैच खुशदिल शाह ने पकड़ा विकेट हैरिस रऊफ ने लिया।
रोहित ने ये शॉट ही क्यों खेला ?राहुल ने आँखों आँखों में पूँछा।
रोहित ने आँखों आँखों में ही जवाब दिया।
“ऐसे ही !सेक्सी लग रहा था।”
भारत 54/1
ओवर -5 .1
कर्नाटक के किलबिष का साथ देने सिएट का सेल्समैन क्रीज़ पर आया।
विराट कोहली।
कई दिन से घर औऱ घरवालों से दूर था और आज कोहली को पताका 502 बीड़ी का पैकेट भी फूँकने को मिल गया था ,चिलमबाज़ चहल के सौजन्य से।सो फॉर्म में था।
राहुल पहले कोहली का चेला था अब शर्मा की शरण में रहता था।आथिया के अंतरिम अम्बानी राहुल ने 1 चौके 2 छकके मारकर 28 (20 ) बनाने के बाद अपने गोपनीय गुरू ब्रोहित की तरह शादाब खान की गेंद हवा में उड़ा दी।कैच मोहम्मद नवाज़ ने पकड़ा।
पवेलियन पहुँचने पर जब बड़ा पाव के खुदरा खरीदार रोहित ने राहुल से पूँछा ।ये शॉट ही क्यों खेला था ? राहुल ने जवाब दिया गया ।आपका शॉट देख कर सोच लिया था।
“मस्त है!अपुन को भी करना है।”
6.1 ओवर में भारत का स्कोर 62 रन पर 2 विकेट।
सूर्य कुमार यादव क्रीज़ पर कोहली का साथ देने आये ।हाँगकाँग में हंगामा मचा देने वाले स्काई ने नवाज़ की गेंद हवा में फ्लाई की और आसिफ अली ने बाउंड्री पर कैच पकड़ कर उन्हें बाई की।
सूर्या -13 (10)
भारत 91/3
ओवर 9.4
ऋषभ पंत नंबर 5 पर आये।कुछ अनमने से थे ।उर्वशी अभी तो थी ,अभी कहाँ गई।
35 रनों की पार्टनरशिप हुई सिएट के सेल्समैन और उर्वशी के उज़बक के बीच।
2 चौके सहित 14(12) रन बना कर उर्वशी की उत्तराखंडी उल्फत ने शादाब खान की लेग स्टम्प्स के ग़ज़ों बाहर गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला कैच आसिफ अली ने लिया।
भारत 126 (4)
ओवर 13.5
क्रीज़ पर आते पांड्या ने मैदान से बाहर जाते पंत से पूँछ ही लिया।
“भाई !ये शॉट खेलने की ज़रूरत ही क्या थी ?
पंत ने पवेलियन में उर्वशी को आँखों ही आँखों से ढूंढते हुये जवाब दिया।
“ऐसे ही!सेक्सी लग रहा था।”
झोंपड़पट्टी का कपिल देव दूसरी ही गेंद पर नवाज़ को आसान सा कैच देकर चलता बना।गेंदबाज हसनैन था।कुछ घड़ी विक्रेता पवेलियन में दिख गये थे बड़ौदा के बेशऊर बॉथम को।ज़ल्दी थी उसे।
हार्दिक पांड्या 0 (2)
भारत 131 /5
ओवर 14.4
पूरी जिम्मेदारी अब कोहली पर थी जो अब सिएट के सेल्समैन से दिल्ली के दबंग मोड में आते दिख रहे थे।
दीपक हूडा ने कोहली के साथ 37 रनों की पार्टनरशिप की ।2 चौके लगाकर 14 गेंदों में 16रन बनाए।विकेट के पीछे एक उम्दा शॉट खेला ।कोहली भी स्तब्ध रह गए।
लेकिन यहीं पर हूडा नसीम शाह की गेंद हवा में उड़ा कर बाउंड्री पर मोहम्मद नवाज़ को कैच दे बैठे।
भारत 168 /6
ओवर 18.4
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया लेकिन 29वें ओवर में सिंगल नहीं ले रहे थे।
दूसरे छोर पर भुवनेश्वर थे ।
पारी की 118वीं लीगल गेंद पर कोहली ने इल्लीगल तरीके से दूसरा रन लेकर स्ट्राइक संभालने का प्रयास किया लेकिन विकेटकीपर छोर पर क्रिमिनल तरीके से रनआउट हो गए।
आखिरी दो गेंदों पर बिश्नोई कुल भूषण रवि गुगलीबाज़ बिश्नोई ने 2 चौके ऑफ साइड में फील्डर की गलती से प्राप्त किये।गेंदबाज 150 की स्पीड वाले हैरिस रउफ थे।फील्डर फखर जमा पाकिस्तानी बिल्कुल फख्र नहीं कर पा रहे थे।
निर्धारित 20 ओवर्स में भारत की टीम ने गिरते पड़ते 181 रन बनाए।
विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए 44 गेंद पर।शादाब खान ने 31 रन देकर 2 और नवाज़ ने 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया ।
नसीम शाह ,मोहम्मद हसनैन और हैरिस रउफ ने एक एक विकेट लिया।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान के लिये 20 ओवर में 181 रनों का टारगेट था।
गरीबों के कोहली बाबर आज़म और धोनी की धुंधली कॉपी मोहम्मद रिजवान ओपनिंग में आये।
तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आज़म 14 (10 )को बिश्नोई ने रोहित के हाथों कैच करा कर भारत को पहली सफलता दिलवाई।
पाकिस्तान 22 /1
ओवर 3.4
फखर जमा और मोहम्मद रिजवान ने 4 ओवर में 40 रन जोड़ दिए ।चालाक चतुर चंचल चिलमबाज़ चहल ने जब फखर जमा 15(18 ) को सिएट के सेल्समैन के हाथों कैच आउट करवाया ,तब पाकिस्तान का स्कोर 63 /2 था।ओवर 8.4 हुये थे।
आकाश चोपड़ा टीम इंडिया के क्रिकेट विशेषज्ञों का वेलु है।
ये जिस खिलाड़ी की तारीफ कर दे ,उस खिलाड़ी को बटलर से बेडाडे बनने में देर नहीं लगती।आज दीपक हूडा और इंडियन बौलिंग की तारीफ कर दी थी।
दोनों चीज़ें फ्लॉप रहीं इस मैच में।
चौथे नंबर पर आये मोहम्मद नवाज़ ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 7 ओवर में 73 रन जोड़ दिए।6 चौके 2 छक्के सहित 210 के स्ट्राइक रेट से 42 (20 ) बनाने वाले मोहम्मद नवाज़ को देख बांद्रा का बेडौल ब्रेडमैन भी हैरान था।
जब 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर ने नवाज़ को हूडा के हाथों कैच करवाया
तो ब्रोहित ने नवाज़ से पूँछ ही लिया ।
“तू बॉलर है तो इतनी अच्छी बैटिंग क्यों कर गया ?”नवाज़ ने नज़ाकत से जवाब दिया।
“ऐसे ही सेक्सी लग रहा था।”
पाकिस्तान को अब जीत के लिये 27 गेंदों पर 42 रन बनाने थे ।चाइनीज बॉथम पांड्या ने अगला ओवर फेंका।ओवर की पांचवीं गेंद पर रिजवान 71(51) सूर्या को कैच देकर निकल लिये।
पाकिस्तान 147/4
ओवर 16.5
35 रन चाहिए थे ।
17 गेंदों पर।
अठारहवां ओवर गुगलीबाज़ बिश्नोई फेंकने आये।पहले वाइड फेंकी ।फिर पंत के कहने पर रिव्यू भी हुआ,जो असफल रहा।विकेट नहीं मिला ।ओवर की तीसरी लीगल गेंद पर आसिफ अली फंस गए ।गेंद हवा में थी और अर्शदीप का दिमाग भी जो खुद को पठान ,नेहरा और आरपी छोड़ो ,ज़हीर खान से खुद को टैलेंट में एक बालिस्त ऊंचा मान बैठा था।
अर्शदीप के ये कैच छोड़ते ही भारत की जीत की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं।
बिश्नोई का ओवर खत्म हुआ।
पाकिस्तान 156 /4
18 ओवर
भुवनेश्वर ने 19 वें ओवर में ऐसे बेभाव रन लुटाये जैसे एक जेएनयू का जलनखोर वैज्ञानिक रोज रात 9 बजे टाइम्स खाओ पर सूर्पनखा की सौतेली सहेली के साथ ज्ञान लुटाता है ।
1 छक्का 2 चौके 2 वाइड।
पाकिस्तान 175/4
19 ओवर
अंतिम ओवर अर्शदीप को फेंकना था, अर्शदीप ने फेंका।दूसरी गेंद पर 1 चौका खाने के बाद ओवर की चौथी गेंद पर आसिफ अली 16 (8) को पगबाधा आउट कर दिया।जीत के लिए दो रन बनाने बाकी थे जो पाँचवी गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने बना दिये।
पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते भारत को 5 विकेट से हरा दिया।
मोहम्मद नवाज़ मैन ऑफ द मैच रहे ।
भुवी-4-0-40-0
अर्शदीप -3.5-0-27-1
बिश्नोई -4-0-26-1
छपरी -4-0–44-1
चिलमबाज़ -4-0-43-1
ये बौलिंग कार्ड क्यों बनाया ?
“ऐसे ही !सेक्सी लग रहा था।”
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित -Exxcricketer.com