Spread the love

आप सफल ही हैं।
आपका -विपुल

बात सफलता की चली थी।
सफलता का मतलब सफलता ही होता है। इसका और कोई दूसरा मतलब नहीं होता, पर बात ये है कि जरा सा नज़रिया बदलते ही सफलता का मतलब भी बदल जाता है।

सफलता का मतलब क्या है?
सचिन होना, अमिताभ होना, लता होना या शाहरुख सलमान , धोनी कोहली होना?
ज्यादातर लोग यही कहेंगे।
पर दुनिया में कितने अमिताभ , शाहरुख, धोनी, कोहली, लता हुये?
गिनती के दो चार।
अरबों की आबादी में।
तो क्या इसका मतलब जो अमिताभ , शाहरुख, धोनी, कोहली , सचिन, लता नहीं हुये, वो असफल हुये?
ऐसा तो नहीं हो सकता न?
सचिन की फील्ड में द्रविड़ भी थे, गांगुली भी , शिवसुंदर दास और देवाशीष मोहंती भी।
अमिताभ शाहरुख की फील्ड में इरफान भी थे, के के रैना भी और टिक्कू तलसानिया भी।
इनको भी तो असफल नहीं कह सकते। और एक भी इंटरनेशनल मैच न खेले अमोल मजूमदार और ज़लज़ सक्सेना को आप असफल कहेंगे जो डोमेस्टिक के बादशाह रहे या टीवी पर दिखते उन तमाम चेहरों को जो कभी सिनेमा में नहीं आ पाये?
इनको भी असफल नहीं कह सकते और इनसे एक सीढ़ी नीचे वालों को भी।

अभी बात बाकी है।आगे पढ़ो।
देश काल समय परिस्थितियों और समाज के हिसाब से सफलता के मानक बदल जाते हैं।
हम हमेशा असली हीरो को टॉम क्रूज या सलमान खान के रूप में ढूंढ़ते हैं और कई बार हमारे बगल में ही रह रहे उस व्यक्ति की सफलता को मानने से, उसे हीरो मानने से इनकार कर देते हैं जो अपनी क्षमताओं से परे जाकर कुछ ऐसा कर आया जो भले आपको बड़ा न लगे, पर उसके लिये बहुत बड़ा है।

500 रूपये दिहाड़ी पर गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर लड़का जब अपने पैसे जोड़कर अपनी एक सेकंड हैंड कार लेकर खुद अपनी कार किराये पर चलाने लगे, वो भी एक सफलता ही है और पैसे लेकर दूसरों की भैंस चराने ले जाने वाला लड़का अगर किसी तरह खुद की एक अपनी एक भैंस खरीद के दूध का व्यापार शुरू कर दे तो वो भी एक सफलता ही है।

पर हम इसे सफलता मानते ही नहीं, इन चीज़ों को देखते ही नहीं।
लेकिन दरअसल तो दुनिया इन्हीं लोगों की छोटी छोटी सफलताओं की वजह से चलती है न?
आगे कुछ और!
इंटरनेशनल छोड़ो और आईपीएल को जाने दो।
रणजी, अंडर 16 अंडर,14 भी छोड़ो।
स्कूल कॉलेजों की क्रिकेट टीम में भी ट्रायल देने वाले सभी बच्चे सलेक्ट नहीं होते।
तो इसका सीधा मतलब ये है कि अगर किसी बच्चे ने कुछ रणजी मैच खेले तो वो सफल ही है।
आंकड़ा उठा के देखें, सारे राज्यों का उठा के देखें।
कितने रणजी खिलाड़ी हुये आजतक?
नकारात्मक तौर पर सोचने पर चीजें नकारात्मक ही दिखेंगी और थोड़ा नजरिया बदलते ही चीज़ें सकारात्मक होने लगती हैं।
सफलता एक बहुत व्यापक और विस्तृत शब्द है,
जिम्मेदारी जैसा व्यापक और विस्तृत शब्द।
सफलता व्यक्ति की मानसिक दशा पर भी निर्भर करती है।
कई बार हारे थके और टूटे लोग भी सफल होते हैं।
उदाहरण –


एक एक्सीडेंट में एक जवान लड़के की एक टांग चली गई और फिर भी वो अपनी एक टांग के साथ जीवन संघर्ष में लौट आए और कमाने खाने लगे तो वो सफल कहा जायेगा या असफल?
भीषण यौन अपराधों की शिकार हुई एक महिला अगर सामान्य जिंदगी में अपने परिवार बच्चों के साथ लौट आये और सामान्य जिंदगी जीने लगे तो वो किसी अमीर लड़के से शादी करने वाली लड़की के मुकाबले सफल कहीवो जाएगी या असफल?
ऐसे बहुत से उदाहरण हो सकते हैं।
कुंठा हताशा निराशा में कोई भी जी सकता है, स्वयं को बेचारा मानकर दूसरों से सहानुभूति लेने की कोशिश बहुत से लोग करते हैं, पर स्वयं की सफलताएं कोई नहीं देखता न जानना चाहता है।
वो बात पुरानी हो गई कि मेरे पास जूते नहीं थे और इसका मुझे तब तक दुःख रहा जब तक मैंने उस आदमी को नहीं देखा जिसके पास पांव ही नहीं थे।
मैं ये बातें नहीं दोहराने वाला।
सही बात होने के बाद भी नहीं।
ऐसा ही हाल सफलता का है।
इंटरनेशनल न खेल पाने वाला खिलाड़ी खुद को असफल मानता है पर ये नहीं देखता कि रणजी कितने लोग खेल पाए?
हीरो न बन पाने वाला ये नहीं देखता कि शो बिज में कितने लोग आ पाए।
हँसी खुशी सफलता का मेरा मानक बहुत निम्न है क्योंकि मैं आदमी ही निम्न कोटि का हूँ।
मेरा तो मानना यही है कि मैं आदमी के रूप में जिंदा ही हूं तो भी सफल हूँ क्योंकि जरूरी नहीं था कि मैं इस जन्म में आदमी ही बनता, इगुआना भी बन सकता था।
ईश्वर की कृपा से मैं मानव हूँ।
बाकी अगर शरीर के सारे अंग सही काम कर रहे, इज्जत से खा कमा रहे हो, तो काहे के असफल?
मस्त रहो, व्यस्त और दूसरों की छाती पे मूंग दलते रहो।
बस जीवन से निराश न हो, सफलता असफलता के चक्कर में खुद को अवसाद में मत धकेलो क्योंकि अंत में आखिरकार सफल वही होता है जो जिंदा रहता है।
मुर्दे कभी सफल नहीं होते। मुर्दे सफल हो भी नहीं सकते।
आप तब तक सफल ही हैं जब तक जिंदा हैं।
🙏🙏
आपका -विपुल
सर्वाधिकार सुरक्षित – Exxcricketer.com

exxcricketer@gmail.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *